मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 14 जून 2023

आप पार्टी आगामी चुनावी तैयारी हेतु कर रही जनसंपर्क।*

 मंदसौर । जिले की विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं, इसी को लेकर मल्हारगढ़ विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी एवं जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार ने ग्राम झावल, बही पार्श्वनाथ, बालागुडा, अंबावला, उमरिया, सेमली आदि ग्रामों में भ्रमण किया। इसमें घर घर जनसंपर्क कर चौराहों पर अरविंद केजरीवाल के दिल्ली, पंजाब विकास मॉडल के बारे में लाउडस्पीकर से नुक्कड़ सभा करी एवं विधानसभा चुनाव में जिताने हेतु आह्वान किया , इसके साथ ही लोकसभा सचिव दीपक वेद ने सुवासरा विधानसभा के ग्राम नाटाराम ,बड़ोद ,पानपुर ,सुंठी में जनसंपर्क किया और 25 जून को अरविंद केजरीवाल की ग्वालियर महारैली में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया।
      डॉ प्रकाश दोसावत
     जिला मीडिया प्रभारी
 आम आदमी पार्टी मंदसौर
==========================
संभागीय स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब मन्दसौर ने जीता

मन्दसौर। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय संभाग स्तरीय ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता का फायनल सुभाष क्लब बुढ़ा एवं मंदसौर जिला बॉलीबाल एसोसिएशन के टीमों क बीच खेला गया। जिसमें मंदसौर जिला बॉलीबाल एसोसिएशन ने सुभाष क्लब बुढ़ा को  सीधे सेट में 2-0 से पराजित किया।
इस मैच में मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, विशेष अतिथि व्यवसायी श्री निलेश सोनी, समाजसेविका श्रीमती सरीता सोनी थे। प्रांरभ में अतिथियों का स्वागत जिला बॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह चौहान, सचिव त्रिभुवन कविश्वर, सदस्य शेर मोहम्मद खान, राजेन्द्र्रसिंह, आशीष रेठा, चयन माली, कोच अभिषेक सेठिया, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री विजेन्द्र देवड़ा, खेल अधिकारी पी.जी. कॉलेज राजू कुमार, हॉकी एसोसिऐशन के अध्यक्ष कुलदीपसिंह सिसौदिया, सचिव अविनाश उपाध्याय, क्रिकेट कोच आमीन चौधरी, गुरूनानक स्पोर्ट्स संचालक प्रीतसिंह छाबड़ा, वॉलीबाल खिलाड़ी आस्था भावसार,  दिव्यांशी, नेहा, जाहन्वी व दोनों टीम के कप्तान ने किया।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रू. नगद व विजेता ट्राफी मिरेकल नर्सिंग कॉलज मंदसौर के संचालक की ओर से तथा उपविजेता टीम को 7 हजार रू. नगद प्रसिद्ध व्यवसायी श्री रूपचंद होतवानी पिपलियामंडी की ओर से प्रदान की। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनन्त यादव मंदसौर, बेस्ट सेटर अभय मंदसौर, बेस्ट अटेकर शोयेब खान बुढ़ा, बेस्ट लिवटो विशाल पोरवाल मंदसौश्र व उपविजेता को ट्राफी व बालिकाओं को 4 टी शर्ट गुरूनानक स्पोर्ट्स की ओर से प्रदान की गई। यह जानकारी मंदसौर जिला बॉलीबाल एसोसिएशन के  सचिव त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठियाने दी।
त्रिभुवन कविश्वर
=======================
दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप, मंदसौर का पदग्रहण समारोह सम्पन्न
अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सचिव मनीष जैन, कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन सहित नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ

मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप, मंदसौर का पदग्रहण समारोह शुभकामना रिसोर्ट में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में आशीर्वाददाता आचार्य डॉ. देवेंद्र शास्त्री धारियाखेड़ी (संस्थापक श्री विद्या साधना शोध स्थान), मुख्य अतिथि उद्योगपति एवम सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती और विशेष अतिथि दशपुर बीसा पोरवाल समाज व दशपुर बीसा पोरवाल वैष्णव समाज  अध्यक्ष श्री मोहनलाल रिछावरा, श्री आदिनाथ पोरवाल जैन श्वेतांबर. मंदिर धार्मिक संस्थान एवं ट्रस्ट अध्यक्ष श्री निर्मल मच्छीरक्षक, और शपथ प्रदाता दशपुर बीसा पोरवाल स्थानकवासी समाज उपाध्यक्ष कर सलाहकार लोकेंद्र जैन (गोटावाला) और ग्रुप संयोजक प्रदीप पोरवाल (अफजलपुर वाला) भी मंचासीन थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी माँ अंबिका के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात मंगलाचरण श्रीमती शिल्पा गुप्ता, श्रीमती दीपा जैन,श्रीमती प्रिया भगत, श्रीमती पायल उकावत, श्रीमती निकिशा पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत स्वाति रीछावरा और स्वागत नृत्य सोश्यल ग्रुप की बालिकाओं कु प्राची जैन, कु. कृष्णा भगत, कु. मिती जैन द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सोश्यल ग्रुप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
अतिथियों ने सोश्यल ग्रुप द्वारा गत वर्ष में किये गये कार्यों की सराहना की और कहा कि ग्रुप ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान कायम किया है। ग्रुप द्वारा शिक्षा के साथ-साथ बच्चो के लिए धर्म और संस्कार के प्रकल्प किए जाना भी आवश्यक है। ग्रुप के युवा साथी मानव मात्र की सेवा के लिये प्रयत्नशील रहते है। संस्था के सभी सदस्य समाज संगठन-संगठन सेवा के ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर रहे है।
शपथ प्रदाता श्री लोकेंद्र जैन गोटावाला द्वारा सोश्यल ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों और अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष रितेश भगत, सचिव मनीष जैन (रतलाम वाला), कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन(सीबी), सहसचिव सोविल पोरवाल (सौरभ मेडिकोज), प्रवक्ता पवन उकावत सहित संचालक मण्डल के संजय जबराशाह, मनीष पोरवाल (केसी), संजय जैन(विक्रम),दिनेश जैन (गरोठ वाला), नरेंद्र जैन(अन्ना), नितिन जैन(भावगढ़ वाला), शुभम पोरवाल(अलंकृता), सौरभ पोरवाल,राहुल पोरवाल (प्रगति साड़ी), सिद्धार्थ पोरवाल(डीएन), महेश पोरवाल  (पोरवाल ऑटो पार्ट्स), अंशुल जैन (हवेलीवाला), रितेश पोरवाल (टीवीएस), मनीष रिछावरा, शोभित पोरवाल (महावीर ऑटो पार्ट्स), प्रदीप जैन (बादशाह), विकास कोठारी, अजय जैन(प्रिया एजेंसी), पंकज पोरवाल(पोरवाल ट्रेडर्स), आदिश जैन (थंबा वाला), मनीष जैन (हवेली वाला) को सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई। नवीन पदाधिकारियों की शपथ के बाद पधारे हुए मुख्य अतिथियों द्वारा बेच लगाकर उनका पीनअप किया गया। सोश्यल ग्रुप में जो सदस्य इस वर्ष सम्मिलित हुए हैं उनका भी मुख्य अतिथि के द्वारा बेच लगाकर पिनअप किया गया।
संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष पवन जैन (एचएम) द्वारा सोश्यल ग्रुप के द्वारा किए गए सेवा कार्यों और प्रकल्पो का विवरण प्रस्तुत किया गया। नवीन अध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले सामाजिक,धार्मिक और शिक्षा के क्षेत्र मे किए जाने वाले प्रकल्प की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बीसा पोरवाल समाज के वरिष्ठ प्रकाश जैन बड़ौद वाला, अजीतजैन थम्बा वाला, राजेश पोरवाल(सौरभ मेडिकोज), सुरेश कोठारी, महेंद्र पोरवाल, राजेश पोरवाल, सोश्यल ग्रुप सदस्य जेएसजी पूर्व अध्यक्ष अजय पोरवाल, डॉ. गोविंद छापरवाल, डॉ. पवन मेहता, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष विकास भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष शरद गांधी, रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष पवन पोरवाल, जैन सोशयल ग्रुप मैन के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता एवं सचिव नरेंद्रचौधरी, कॉलोनाइजर शैलेंद्र चोरड़िया, दीपक सकलेचा, विशाल गोदावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद जैन(भावगढ़ वाला) द्वारा किया गया एवं आभार सोशयल ग्रुप सचिव मनीष जैन रतलाम वाला द्वारा माना गया। उक्त जानकारी निवृतमान सचिव पियुष जैन पानवाला ने दी।

पियुष जैन पानवाला

=======================
जी-20 अंतर्गत आयोजित एफएलएन राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव भोपाल में डाइट मंदसौर की प्रदर्शनी को प्रथम स्थान मिला
मन्दसौर। 12 जून 2023 को जी-20 अंतर्गत आयोजित एफएलएन राज्य स्तरीय कान्क्लेव प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु मंदसौर जिले की कार्ययोजना को डाइट प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया एवं व्याख्याता डॉ दिलीप सिंह राठौड़ ने प्रस्तुत किया। जिसे राज्य शिक्षा केंद्र टीम एवं संचालक श्री धनराजू एस द्वारा सराहा गया।
डाइट प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया व डॉ दिलीपसिंह  राठौड़ के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय कान्क्लेव में जिले के नवाचारों एवं टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राकेश गुप्ता  बूढ़ा एवं श्याम कुमार प्रजापति निरधारी ने सहभागिता की तथा एफ एल एन शिक्षण सहायक सामग्री का प्रस्तुतिकरण  किया । जिसमें जिला मन्दसौर को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली व प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को एकीकृत विद्यालय बुढ़ा की एफएलएन सफलता की कहानी की डाक्यूमेंट्री भी डॉ प्रमोद सेठिया, डॉ दिलीप सिंह राठौड़ व राकेश गुप्ता ने भेंट की । उन्होंने जिले के एफएलएन नवाचारी कार्याे की सराहना की और अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि जिले में 1229 प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन कार्यक्रम चल रहा है, कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में कक्षा तीन पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण शीघ्र ही विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ होने वाला है।
डॉ दिलीप सिंह राठौड़
जिला एफएलएन प्रभारी
डाइट मंदसौर
=======================
     युवा भविष्य नही वर्तमान हैः क्षितिज पुरोहित
युवा कार्यक्रम मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 11 जून, 2023 को अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, मंदसौर द्वारा कुशाभाउ ठाकरे सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें जिलें से युवाओं ने 5 विधाआंे में प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्री क्षितिज पुरोहित उपस्थित रहे। श्री क्षितिज ने कहां युवा देश का भविष्य नही अपितु वर्तमान है, युवाओं के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताएं गये पंच प्रण से देश 2047 तक कैसे विकसित होगा यह बताते हुए पंच प्रण पर उन्होने प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी अभिलाष म्हस्के, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, मंदसौर ने प्रदान की। कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार एवं इनाम राशी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  भाषण प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा नागौरे, द्वितीय अर्पित परमार, तृतीय सतपाल सिंह रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पलक मेहता, द्वितीय भास्कर व्यास, तृतीय अमरीन रहे। कविता लेखन प्रथम मोहित गोस्वामी, द्वितीय अभिषेक सोलंकी, तृतीय मनीष धाकड रहे। फोटोग्राफी में प्रथम हेमाद्री सूर्यवंशी, द्वितीय आशुतोष सोनगरा रहे। सांस्कृतिक में प्रथम आॅल इन वन ग्रुप, द्वितीय तनुष्का नागौर ग्रुप जिले स्तर पर चयनित विजेता आगामी समय पर राज्य स्तर पर प्रतिभागिता कर मंदसौर जिले का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागांे की सरकार की नवाचार पर प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें पी.जी. काॅलेज, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, आरसेटी, बैंक आॅफ इंडिया, लीड बैंक, आदि थे। इस दौरान कार्यक्रम में श्री विजेन्द्र देवडा, जिला खेल अधिकारी, श्री के. आर. सूर्यवंशी, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री हिम्मत डांगी जी, श्री बन्सीलाल राठौर जी समाजसेवी सीएम फेलो सिदधार्थ, पी.जी. काॅलेज के प्राध्यापक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में श्री दारासिंह चैधरी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, शुभम रेटुदिया, निलेश कुशवाह का मुख्य सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन बन्सीलाल राठौर द्वारा किया गया।
===========================
इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मिश्रा का निधन, विद्युत कर्मचारी फेडरेशन ने दी श्रद्धांजलि

मंदसौर। म. प्र.विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रांतीय नेता तथा प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष श्री एस पी मिश्रा के दुखद निधन पर आज मंदसौर वृत फेडरेशन द्वारा मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण किया।
इस अवसर पर जोनल सचिव श्री डी एस चंद्रावत, श्री राजेंद्र चाष्टा, श्री नरेंद्र नवले ,सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री श्री सी एस सोनी,श्री दिलीप शर्मा,श्री शंकर खरे,श्री सुनील सोलंकी, श्री रामलाल प्रजापत,श्री ओमप्रकाश तनान,श्री अंबा लाल गहलोत,श्री शाहिद खान एवं कई आउट सोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।
डी.एस.  चन्द्रावत
=================
पं. श्रीद पाण्डेय राष्ट्रीय परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष नियुक्त
जल्द ही होगा नगर की कार्यकारिणी का गठन- श्रीद पाण्डेय
मन्दसौर। राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र व्यास की अनुशंसा पर  जिलाध्यक्ष पं. श्रीकांत शर्मा ने सक्रिय युवा पं. श्रीद पाण्डेय को राष्ट्रीय परशुराम सेना मंदसौर का  नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त पं. श्रीद पाण्डेय ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री व्यास एवं जिलाध्यक्ष श्री शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। संगठन से सक्रिय लोगों को जोड़कर जल्द ही नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी तथा नवीन कार्यकारिणी समाज के रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेगी।
पं. श्रीद पाण्डेय के  नगर अध्यक्ष बनने पर सर्वश्री विश्वास दुबे, हेमन्त व्यास, भास्कर व्यास, सुरेश भाटी, दुर्गाशंकर धाकड़, दुर्गेश चंदेल, आशाराम कुमावत, धु्रव राठौर, समीर राठौर सहित इष्टमित्रों ने पुष्पमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पं. श्रीद  पाण्डेय
==================

 

जिले के 46 हजार 772 किसानों का 102 करोड़ का ब्याज सरकार ने माफ किया : मंत्री श्री डंग

किसानों की आकस्मिक मृत्यु होने पर 4 लाख की मदद सरकार देती है : विधायक श्री सिसोदिया

मंदसौर 13 जून 23/ कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किसान ऋण ब्याज माफी योजना पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम राजगढ़ जिले में आयोजित हुआ। जिसका सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से ऑडिटोरियम में देखा और सुना गया। कार्यक्रम के दौरान ब्याज माफी के साथ-साथ फसल बीमा योजना की राशि एवं किसान सम्मान निधि की राशि भी किसानों प्रदान की गई। कार्यक्रम में किसानों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री मदनलाल राठौर अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, कृषि विभाग के उप संचालक श्री बडोनिया, सहकारिता सीईओ श्री कनेश, अन्य जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में किसान, पत्रकार मौजूद थे। 

मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि आज मंदसौर जिले के 46 हजार 772 किसानों का 102 करोड़ 97 लाख रुपया का ब्याज माफ किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ फसल बीमा योजना अंतर्गत 1 लाख 61 हजार 751 किसानों का 53 करोड 29 लाख रुपये का बीमा भी प्रदान किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 1 लाख 95 हजार किसानों का 39 करोड़ की किसान सम्मान निधि प्रदान की जा रही है। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि गांव को शहर से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री सड़क योजना से हुए। बिजली पर सब्सिडी भी सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। चंबल का पानी बिना मोटर के हर खेत तक पहुंचेगा। इस पर कार्य लगातार चल रहा है। लाडली बहना योजना अंतर्गत अब 1 हजार से 3 हजार रुपए देने पर भी सरकार काम कर रही है। 

विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि एक समय था। जब किसानों को राहत नहीं मिलती थी। सरकार ने एक बहुत बड़ा बदलाव करते हुए आरबीसी 6-4 में संशोधन किया। अब किसान की आकस्मिक मृत्यु होने पर 4 लाख की राहत राशि किसान के परिवार को प्रदान की जाती है। सरकार हमेशा किसानों की चिंता करती है। चिंता करते हुए ही सरकार ने किसानों का कर्ज का ब्याज माफ करने का सोचा। एक परिवार में शासन की कई तरह की योजनाओं का लाभ अब मिल रहा है। जनकल्याण के काम सरकार कर रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से अब हर खेत, हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचेगा। आज के दिन किसानों को एक साथ तीन तीन सौगाते प्राप्त हुई है। आज का दिन किसानों के लिए स्वर्णिम दिन के समान है। किसान देश का अन्नदाता है और अन्नदाता की चिंता सरकार करती है।

============================

पर्वत सिंह का आवास का सपना पूरा हुआ

मंदसौर 13 जून 23/ मंदसौर जिले के ग्राम एमदी के रहने वाले श्री पर्वत‍ सिंह पिता किशनलाल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर यह बहुत खुश है। यह अपना जीवन यापन मजदूरी एवं खेती-बाड़ी से चलाते हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 38 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। पर्वत सिंह का कहना है कि मेरे लिए पक्का मकान बनाना बहुत कठिन काम था। अगर पीएम आवास योजना नहीं होती तो, मैं कभी पक्का मकान नहीं बना सकता था। क्योंकि घर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। ऐसी स्थिति में पक्का मकान बनाना बहुत कठिन कार्य था, लेकिन पीएम आवास योजना ने हमारे सपने को पूरा किया। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।                

============================

जुजारसिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला पक्का मकान

मंदसौर 13 जून 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्री जुजारसिंह पिता रतनसिंह के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। जुजारसिंह मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम कनघट्टी के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। जुजारसिंह ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है।  योजना का लाभ लेकर यह बहुत खुश हैं। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।

============================

शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्‍था में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें

मंदसौर 13 जून 23/ औघोगिक प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर के प्राचार्य मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई मल्हारगढ में संचालित व्यवसायों (इलेक्ट्रिशियन, फिटर , वेल्डर, कोपा, मैकेनिक डीजल) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 9754505023, 986549654, 9111170742 पर संपर्क कर सकते है।

============================

विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 40 हजार डॉलर प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति योजना

आवेदन 26 जून तक होंगे जमा

मंदसौर 13 जून 23/ प्रदेश में सामान्य/अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में स्नातकोत्तर एवं पीचएडी उपाधि के लिए छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के तहत आवेदन आंमत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 निर्धारित की गई है।

योजना का उद्देश्य

छात्रवृत्ति योजना में सामान्य एवं अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शासन द्वारा उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजे जाने का प्रावधान किया गया है। इसमें मेरिट के आधार पर विदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयनित विद्यार्थियों, जिनके परिवार की आय पर आयकर देय नहीं है, की फीस का भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इसमें 20 विद्यार्थियों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य है। विदेश में अध्ययन के पाठ्यक्रम के लिए चयनित आवेदन कर्ता की समस्त स्त्रोत से वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता की उम्र अधिकतम 25 वर्ष तथा पीएचडी शोध उपाधि के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए।

छात्रवृत्ति योजना की अवधि

योजना में प्रदेश के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशिष्ट क्षेत्रों में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्क्रमों/शोध उपाधि एवं शोध उपाधि के बाद कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतिवर्ष जनवरी से जून सत्र के लिए 10 छात्रवृत्ति तथा जुलाई से दिसम्बर सत्र के लिए 10 छात्रवृत्ति स्वीकृत की जायेगी। छात्रवृत्ति योजना में स्नातकोत्तर और पीएचडी उपाधि के लिए दो-दो वर्ष की अवधि के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पात्रता

स्नातकोत्तर उपाधि के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश एवं देश की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय, संस्थान से पारम्परिक/स्व-वित्तीय योजना से संचालित पाठ्यक्रम/व्यावसायिक पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होकर विदेश में निर्धारित विश्वविद्यालय से चयनित होने पर नियमानुसार अध्ययन करने की पात्रता होगी। पीएचडी शोध उपाधि के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक एवं मध्यप्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ शासकीय महाविद्यालय से संबंधित विषय में दो वर्ष के अध्ययन का अनुभव/एमफिल उपाधि होना अनिवार्य होगा। छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थियों को वास्तविक व्यय या अधिकतम वार्षिक 38 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ 2 हजार अमेरिकी डॉलर (किताबें, आवश्यक उपकरण, टंकण, शोध प्रबंध की बांइडिंग एवं अन्य कार्य के लिए) कुल 40 हजार अमेरिकी डॉलर या उसके समतुल्य अन्य देश की करेंसी देय होगी। इस पूरी राशि का बॉण्ड आवेदक से प्राप्त किया जाएगा।

============================

प्रदेश में 4 हजार 700 नए सीएम जनसेवा मित्रों की होगी भर्ती: मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने जनसेवा मित्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा

मंदसौर 13 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रदेश के विकास और जनता की सेवा करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का मिशन है। प्रदेश में 4 हजार 700 नए सीएम जनसेवा मित्रों की और भर्ती की जाएगी, जिससे पंचायत स्तर तक उनकी पहुँच हो सके और सरकार के कार्यों में उनका योगदान मिल सके। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में जनसेवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय के समत्व भवन में सीएम जनसेवा मित्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे थे।

लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में जनसेवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता की बेहतरी के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जनसेवा मित्रों ने अच्छी भूमिका निभाई है। जनसेवा मित्रों ने लाड़ली बहना योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनसेवा मित्रों को आगे भी अपनी भूमिका ठीक ढंग से निभानी है। अलग-अलग माध्यमों से इस योजना को बहनों तक पहुँचाना है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी बेहतर प्रचार-प्रसार हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी प्रचार-प्रसार करें। जनता की कठिनाइयों और समस्याओं को भी मेरे पास पहुँचाए। योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले। जनहित के अनेक कार्यों में नागरिकों की भागीदारी हो। इस बात का प्रयास किया जाए कि जनसेवा मित्रों की पंचायतों में पहुँच हो जाए। उन्होंने जनसेवा मित्रों से कहा कि मतदान के यज्ञ में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करें। प्रशासन और सरकार का सहयोग जनसेवा मित्रों को मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनसेवा मित्र सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं।

स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चल कर कार्य करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चल कर कार्य करें। जनसेवा मित्रों में अनंत क्षमता है, जिसका प्रकटीकरण कार्यों को बेहतर करने में करें। पूरी क्षमता, संवर्धन और प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर तरीके से जनसेवा में जुट जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को जनसेवा मित्र के रूप में ज्वाइन करने के लिए शुभकामनाएँ दी। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 25 जनसेवा मित्र उपस्थित थे। जिलों से जनसेवा मित्र वर्चुअली जुड़े।

============================

कर्तव्य निभाने में लगा दी जान की बाजीआग से घिरे कार्यालय से निकाले महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर

स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारी/कर्मचारियों ने दिया साहस का परिचय

वरिष्ठ अधिकारियों ने कि सरहाना

मंदसौर 13 जून 23/ स्वास्थ्य संचालनालय के 4 अधिकारी/ कर्मचारियों ने सोमवार को सतपुड़ा भवन में अग्निकांड के दौरान जान की बाजी लगाकर कर्तव्यों का निर्वहन किया। उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवार, ए.एस.ओ. श्री विनोद सूरी, कम्पयूटर ऑपरेटर श्री गोपाल साहू और सहायक श्री राजकुमार गर्ग ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सतपुड़ा भवन में आग लगने पर साथी अधिकारियों और कर्मचारियों को चौथे तल से सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आग लगने पर धुएँ से भरे आफिस में से महत्वपूर्ण 50 फाइल ओर 5 कम्प्यूटर लैपटॉप को सुरक्षित निकाल कर कर्तव्य निर्वहन की अनूठी मिसाल पेश की। 

डॉ.जायसवार ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद सतपुड़ा भवन के तीसरे तल पर आग लगने की सूचना पर उन्होंने चौथे तल पर आग के बड़ने की आशंका के दृष्टिगत चौथे तल पर स्वास्थ्य संचालनालय से साथी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने चौथे तल के कार्यालय के एक-एक कक्ष में जाकर आवाज लगाई। आग लगने की सूचना देकर सबको बाहर जाने के लिए कहा।

साथी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद डॉ. जायसवार अपने कार्यालय के सहयोगियों के साथ कार्यालय से महत्त्वपूर्ण अभिलेख निकालने बढ़ती आग के बीच फिर से चौथे तल पर कार्यालय में गए। उन्होंने बताया कि जब वे कार्यालय में फाइलों को सर्च कर रहे थे तब  तक आग चौथे  तल पर लग चुकी थी। डॉ. जायसवार अपने साथियों के साथ 5 कम्प्यूटर, लैपटॉप और 50 महत्वपूर्ण फाइलों को लेकर चौथे तल पर धुंएँ के बीच सीढ़ियों से नीचे आए।

डॉ. जायसवार ने बताया कि उनका पहला प्रयास सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाले का था, जिसमें वे सफल रहे। इसके बाद उन्होंने रिकार्ड को निकालने का भी प्रयास किया और कुछ हद तक कामयाब भी रहे। सतपुड़ा भवन में आग लगने पर अपनी जान की परवाह किए बिना अपने साथियों को सुरक्षित बाहर निकालने और महत्वपूर्ण फाइलों, कम्प्यूटर लैपटॉप को आग में जलने से बचाने के डॉ. हिमांशु जायसवार, सूरी, साहू और गर्ग के साहसिक प्रयास की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है ।

============================
घटयात्रा व ध्वजारोहण के साथ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
मंत्रोच्चार के साथ अवधपुरी नगरी का उद्घाटन व वेदी शुद्धि की गई


मन्दसौर। पूज्य मुनि श्री आदित्यसागरजी, अप्रमित सागरजी, सहजसागरजी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन समाज के अभिनंदन नगर में नवनिर्मित जिनालय का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कल 13 जून से प्रारंभ हुआ जो 17 जून तक विविध धार्मिक क्रियाओं के साथ संपन्न होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि 13 जून को प्रातः 6 बजे से देव गुरु आज्ञा, घट यात्रा, ध्वजारोहण, श्री जी अभिषेक, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, याग मंडल विधान, मुनि श्री के प्रवचन आदि आयोजन हुए। सायंकाल 7 बजे से श्री जी की महाआरती,शास्त्र सभा, सौधर्म इंद्र की सभा, कुबेर इंद्र द्वारा नगरी की रचना, रत्न वृष्टि, माता के 16 स्वप्न, अष्ट कुमारियों द्वारा सेवा आदि दृश्य प्रस्तुत किए गए।
विशाल पंडाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुनिश्री ने धर्मालुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने सांसारिक भवों को घटाने के लिए घट यात्रा होती है। ध्वजारोहण में पूर्व दिशा में लहराने वाली ध्वजा धनधान्य, संपत्ति और शांति बढ़ाने वाली है।
आपने कहा कि जैसे प्रत्येक प्रतिमा को भगवान बनने के लिए सांगोपांग होना आवश्यक है, वैसे ही आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया में भाव शुद्धि आवश्यक है। तन की शुद्धि के लिए स्नान करें, मन की शुद्धि के लिए ध्यान करें, धन की शुद्धि के लिए दान करें और आत्मा को पवित्र व शुद्ध करने के लिए व्रत व प्रार्थना करें। उन्होंने कहा संयम और चरित्र ही तन का श्रृंगार है।
मुनि श्री ने कहा दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा की यूनिवर्सिटी अपने पिता की दुकान है जहां सब कुछ सीखने को मिलता है। आपने कहा आत्मिक विकास के लिए एकाग्रता व ध्यान की आवश्यकता है।
धर्म सभा में चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन श्री सोहनलाल गंगवाल व नरेश गोधा भीलवाड़ा ने किए। चरण प्रक्षालन श्री गुलाबचंद विवेक कुमार निलेश शाह भीलवाड़ा द्वारा किए गए, तीनों मुनिराजों को श्री विजेंद्र कुमार मनीष सेठी परिवार ने शास्त्र भेंट किए। जिनेंद्र देव के शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री प्रकाशचंद संजय मयंक गंगवाल को प्राप्त हुआ। श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेने वालों में धार व आहु से आए श्रावकगण शामिल थे। ध्वजारोहण, पुण्यार्जक श्री पवन कुमार अशोक कैलाश अभय अजमेरा परिवार ने किया।
मंडप उद्घाटन के लाभार्थी श्री सुरेश कुमार विनीत जैन परिवार रहे। सौभाग्यवती महिला के रूप में श्रीमती प्रिया आकाश जैन उदयपुर को लाभ मिला। सभी लाभार्थियों का स्वागत पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन, ललित दोशी, महावीर कोटडिया आदि ने किया। घट यात्रा में हाथी, घोड़े, बग्गी व बैंड बाजों के साथ महिलाएं मस्तक पर जल कलश लेकर चल रही थी। समाजजनों में इस पांच दिवसीय आयोजन को लेकर अपार उत्साह है। समारोह का संचालन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी पीयूष प्रसून ने किया, आभार सचिव अजीत बंडी ने माना।
डॉ. कोठारी ने बताया आज भगवान के जन्म कल्याणक की विभिन्न क्रियाओं को विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा। मुनि श्री आदित्यसागरजी महाराज के प्रवचन महोत्सव के दौरान प्रातः 8.15 बजे व शाम 4 बजे प्रतिदिन 2 समय होंगे।
डॉ. चंदा कोठारी

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}