सुवासरा में अखिल भारतीय मालवीय मेहर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
**********************
सुवासरा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुवासरा तहसील ईकाई द्वारा सुवासरा तहसील के अंतर्गत लगने वाले सभी गांवों में मालवीय मेहर समाज आयोजन समिति द्वारा सभी गांवों में लगातार भ्रमण कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं से संपर्क किया गया और पालकों को प्रतिभा सम्मान समारोह का निमंत्रण पत्र दिया गया। सुवासरा तहसील में 10 वी और 12 वी के कुल 66 छात्र छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें आज मां गायत्री मंदिर के रेन बसेरा परिषद में सम्मान समारोह में प्रसस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा व पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रवीण मांगरिया (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास परिषद् नई दिल्ली व मालवीय मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष), विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार,नगर परिषद सुवासरा अध्यक्ष प्रतिनिधि, डा. बालाराम परिहार, उपाध्यक्ष सुनील मांदलिया, राकेश पाटीदार, अशोक खींची,जगदीश कोठरी,बालूसिंह, श्यामसिंह चौहान,राकेश गेहलोत, नेपालसिंह, रविन्द्र पाटीदार, पूर्व नगर अध्यक्षा श्रीमती श्यामू बाई, श्यामू बाई मेहरा, तुलसीराम मेहर और बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।आयोजन कर्ता मालवीय मेहर समाज जिलाध्यक्ष शंभुलाल पंवार, जिला सचिव मुकेश कुमार मेहरा और सुवासरा तहसील अध्यक्ष दशरथ राठौर और कार्यक्रम का सफलतम संचालन मुकेश कुमार मेहरा ने किया अंत में आभार कैलाशचंद्र मेहर ने माना।