रतलामताल

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले की नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जिले की आठ नगरीय निकाय नगर पालिका जावरा, नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा, नामली, सैलाना तथा धामनोद के निकायों के चुने गए प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में 12 जून को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अ.भा. स्थानीय संस्थान के वरिष्ठ सदस्य श्री एस.पी. त्रिवेदी (आईएएस, से.नि.), संयुक्त कलेक्टर (से.नि.) श्री शरद कुमार श्रोत्रिय द्वारा नगरीय निकायों में पदाधिकारियों की शक्तियों तथा बरती जाने वाली सावधानियों, पार्षदों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधान, परिषद् की बैठकें और कामकाज का संचालन, परिषद् के राजस्व (आय) के स्त्रोत, बजट तैयार करना, भण्डार क्रय एवं प्रबंधन, शहरी सुधार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणाएं, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन आदि विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान नगर परिषद् ताल अध्यक्ष श्री मुकेश परमार, बडावदा अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष श्री राशिद पठान, पिपलौदा अध्यक्ष श्रीमती उपमा श्याम बिहारी पटेल, उपाध्यश्र श्री ओमप्रकाश चन्द्रवंशी भगत, नामली अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी, सैलाना अध्यक्ष श्री चेतन्य शुक्ला, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता पाठक, धामनोद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिण्डोर, उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह सिसौदिया, नगर पालिका जावरा उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा, आलोट उपाध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी तथा निकायों के पार्षदगण उपस्थित रहे। आभार परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण कुमार पाठक ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}