समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 11 जून 2023
मंदसौर गुजराती सेन समाज ने दी बधाई
मन्दसौर। म.प्र. गुजराती सेन समाज की प्रादेशिक बैठक महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित हुई। जिसमें पूरे प्रदेश के सेन बन्धु सम्मिलित हुई। बैठक में सर्वानुमति से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें म.प्र. गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अशोक सौलंकी (उन्हेल) एवं प्रदेश महासचिव पद पर राधेश्याम वर्मा (रंतभावर) को नियुक्त किया गया। दोनों की नियुक्ति गुजराती सेन समाज मंदसौर में हर्ष व्याप्त है।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक सौलंकी (उन्हेल) एवं प्रदेश महासचिव राधेश्याम वर्मा (रंतभावर) के मनोनीत होने पर मंदसौर गुजराती सेन समाज के वरिष्ठ सागरमल बोराना, हरिप्रसाद सौलंकी, सुरेश राठौड़, ओमप्रकाश गेहलोद, कृष्णा गेहलोद, डॉ. राजेश बोराना, शांतिलाल गेहलोद, समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुसेन राठौड़, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौड़ (छोटू), पूर्व तहसील अध्यक्ष अनिल परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनीष राठौड़ (मोनू), मातृशक्ति से मंजू सेन, पार्षद गरिमा भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष मालती गेहलोद, संगीता देवड़ा, हितेश भाटी, नन्दकिशोर राठौड़, राजेन्द्र पंवार, राजेश परिहार, विजय खटोड़, रमेश राठौड़, रमेश देवड़ा, अमरचन्द राठौर, विनोद देवड़ा, सतीश देवड़ा, राजेश चौहान, गोपाल देवड़ा आदि ने बधाई दी है।
शंभुसेन राठौर
मंदसौर। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 74 वी पुण्यतिथि पर गौशाला में गौ माता को हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। कार्यक्रम के लाभार्थी पुनमचंद् दिलीप कुमार दुग्गड परिवार ने लाभ लिया। सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 7 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लाभार्थी परिवार के दिलीपकुमार दुग्गड परिवार का बहुमान नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय फाफरिया ने किया एवम श्री मति आभा दुग्गड (प्रांतीय शिक्षा मंत्री) एवम पूजा दुग्गड का बहुमान श्री मति शीतल कर्णावट ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे परिषद के सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने आभार माना।
कार्यक्रम में संघ सचिव अशोक खाबिया, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र डोसी, कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, मंत्री अजय चपरोत, शिक्षा मंत्री महेंद्र छीगावत, सह मंत्री विशाल हिंगड, प्रचार मंत्री कुलदीप मारवाड़ी जितेंद्र लोढ़ा, अंकित कर्णावट, शशि मारू आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।
तीन दिनों में पांच हजार मरीजों का किया निशुल्क उपचार
बेड और अन्य संसाधनों के साथ चौबीस घंटे जुटी रही टीम
मंदसौर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुवासरा के खेजडिय़ा में आयोजित हनुमंत कथा में लाखों की संख्या में भक्तों का हुजुम उमड़ा। जाहिर सी बात है कि गर्मी और उमस के बीच कहीं न कहीं स्वास्थ्य संबंधित छोटी मोटी तकलीफों की आशंका बनी हुई थी। लेकिन इससे निपटने के लिए तैयार थी अनुयोग हॉस्पिटल की टीम। तीन दिनों तक अनुभवी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ के साथ डॉ योगेंद्र कोठारी के मार्गदर्शन में अस्पताल की टीम ने चौबीस घंटे सेवाएं दी। बेड और अन्य संसाधनों के साथ तीन दिनों में पांच हजार लोगों का निशुल्क उपचार टीम ने किया।
हनुमंत कथा में जहां सैकड़ों लोगों ने अपने अपने हिसाब से सेवाएं दी तो अनुयोग हॉस्पिटल भी पिछे नहीं हटा। एक मिनी अनुयोग हॉस्पिटल कथा स्थल पर संचालित किया गया। अनुयोग हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ योगेंद्र कोठारी के नेतृत्व में चिकित्सक डॉ शिवराजसिंह के साथ हरीश पाटीदार, नेहा कुमावत, सपना आंजना, लोकेश, प्रबंधक कुलदीपसिंह, भैरु बा, विवेक सावंत और शैलेंद्रसिंह चौबीस घंटे अपनी सेवाएं देते हुए नजर आए। सर्व सुविधा युक्त पांडाल में पांच बेड लगाए गए थे। जहां ईसीजी, दवाईयां बोतल लगाने से लेकर ड्रेसिंग और अन्य ईमरजेंसी सेवाएं किसी को भी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत से निपटने के लिए उपलब्ध थी। तीन दिवसीय कथा में करीब पांच हजार मरीजों का निशुल्क उपचार चिकित्सकों ने किया। आपको बता दे कि लगभग चालिस डिग्री तापमान वाली गर्मी और उमस के बीच अनुयोग हॉस्पिटल की टीम बिना पंखे और कूलर के मरीजों के लिए चौबीस घंटे पांडाल नुमा मिनी हॉस्पिटल में उपलब्ध रही। तीन दिनों में मध्यरात्रि में भी कई मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हुई। जिनका उपचार टीम के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ ने किया।
मंमंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय भ्र0नि0अधि0 श्री किषोर कुमार गेहलोत सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी रमेष राव, वनपाल, वनमंडल अधिकारी कार्यालय मंदसौर को 10 हजार रूपये रिष्वत लेने का दोषी पाते हुए धारा 13(1) सहपठित 13(1)(डी)(2) भ्र0नि0अधि0 में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया गया कि फरियादी प्रदीप शर्मा पिता कन्हैयालाल शर्मा नि0 दलौदा जिला मंदसौर ने अनावेदक वनपाल रमेष राव के विरूद्ध रिष्वत की मांग किये जाने के संबंध में दिनांक 09.07.2014 को विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में आवेदन प्रस्तुत किया था कि मेरे पिता कन्हैयालाल के नाम से लायसेंसी आरा मषीन दलौदा में है उक्त आरा मषीन का कार्य मै देखता हूं मेरी उक्त आरा मषीन पर वनपाल रमेष राव मंदसौर आया और कहा कि यदि 15000 रूपये रिष्वत नही दोगे तो मै अवैध लकडी का केस बनवा दूंगा। फरियादी के उक्त आवेदन पर निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने कार्यवाही करते हुए आवेदक को रमेष राव वनपाल के साथ होने वाली रिष्वत की मांग संबंधी बातचीत को रिकॉर्ड करने हेतु एक रिकॉर्डर दिया। फरियादी प्रदीप शर्मा ने दूसरा आवेदन पत्र दिनांक 10.07.2014 को लोकायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमें यह लेख किया कि रमेष राव ने मुझसे डीएफओ मंदसौर के नाम से 10,000 रूपये रिष्वत की मांग की है और अपने लिए हर महीने 1000 रूपये की मांग की है और रिष्वत की राषि लेकर दिनांक 10.07.2014 को मंदसौर बुलाया है दिनांक 10.07.2014 को साक्षी ने रमेष राव को फोन लगाया रमेष राव ने गांधी चौराहा मंदसौर के पास मिलने के लिए बुलाया उस समय साक्षी के साथ दो आरक्षक सादे कपडे में साथ चले थे वह रमेष राव से मिला और उससे बातचीत की और अपनी जेब में रखे 10,000 रूपये, 500-500 के कुल 20 नोट उसे दे दिये उसके बाद लोकायुक्त ने उसे पकड लिया। तत्पष्चात मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेष किया गया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन उप संचालक अभियोजन श्री एस.के.जैन द्वारा किया गया।
कार्यवाही नहीं हुई तो ज्ञापन व धरना दिया जाएगा
मन्दसौर। भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में विगत दिवस एक युवक तरूण नामदेव द्वारा रील बनाने के लिये डांस किया। बिना अनुमति के युवक द्वारा किये गये इस कृत्य ने मंदिर की सुरक्षा की पुनः पोल खोल दी। युवक को न तो किसी सिक्युरिटी गार्ड ने रोका ना ही उसके इस कार्य के लिये अभी तक कोई कार्यवाही की गई। मंदिर प्रबंध समिति को चाहिए था कि अपनी ख्याति और पैसे कमाने के लिये युवक द्वारा मंदिर की पवित्रता को भंग करने का जो दुष्कृत्य किया है उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाती जिससे अगली बार कोई इस तरह की हिम्मत नहीं करता।
कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि सोशल मीडिया पर डालने के उद्देश्य से युवक ने मंदिर गर्भगृह एवं गर्भगृह के बाहर डांस किया गया। जिसे वहां मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड देखते रहे। कहने को मंदिर गर्भगृह में फोटो खिंचना प्रतिबंधित है लेकिन इस युवक ने अपनी पुरी रिल बना डाली लेकिन उसके साथ कोई रोका टोकी नहीं हुई। इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा रहा है। साथ ही मंदसौर के जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर गंभीर दिखाई नहीं देते। समाचार पत्रों में इस संबंधी समाचार भी प्रकाशित हुआ लेकिन उसके बावजूद भी समाचार पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। उज्जैन महाकाल मंदिर में भी इस तरह का कृत्य करने पर महिला के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी तथा उसके बाद वहां कठोर नियम बनाकर मोबाइल को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया। ऐसी ही कार्यवाही मंदसौर में भी होना चाहिये।
श्री गोस्वामी ने बताया कि कुछ माह पूर्व मंदिर गर्भगृह में रेलिंग के अंदर एक भक्त द्वारा पूजा अर्चना करने पर मंदिर के पुजारी को मंदिर से हटा दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के हस्तक्षेप के कारण पुनः पुजारी को रखा गया। लेकिन इस बार इस युवक पर मंदिर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि क्यों मेहरबानी कर रहे है ? इससे स्पष्ट है कि पूर्व में मंदिर पुजारी पर कार्यवाही व्यक्तिगत द्वेषता को लेकर की गई थी। लेकिन इस बार किसी व्यक्ति विशेष से यह युवक जुड़ा हुआ है इसलिये इस पर कार्यवाही नहीं की गई।
श्री गोस्वामी ने मंदिर समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव से मांग की है कि मंदिर की पवित्रता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए युवक तरूण नामदेव पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए जिससे आगे कोई इस तरह का कृत्य न करे। श्री गोस्वामी ने कहा कि वे जल्द ही कलेक्टर से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग करेंगे तथा इस संबंध में कार्यवाही नहीं होने पर ज्ञापन, धरना भी दिया जाएगा।
शैलेन्द्र गोस्वामी
===============================
मंदसौर जिले में हर महीने बहनों के खातों में आएंगे 25 करोड़ : विधायक श्री सिसोदिया
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाटों पर हुआ भव्य दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी का आयोजन
सभी 955 ग्राम, सभी नगरीय के 190 वार्ड में हुए भव्य कलश यात्रा के साथ लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 57 हजार 39 महिलाओं के खातों में डालें 25 करोड़ 70 लाख 39 हजार की राशि
मंदसौर 10 जून 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खातों में 1 हजार रुपए की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक से किया। मंदसौर जिले की 2 लाख 57 हजार 39 महिलाओं के खातों में 25 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जो कि जबलपुर से आयोजित किया गया। जिले की सभी 955 ग्राम एवं सभी नगर परिषदों के 190 वार्डों में हुए भव्य कलश यात्रा के साथ लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन किए गए।
उक्त कार्यक्रम का संबोधन प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्डों में एलईडी लगाकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी बहनों ने देखा और सुना। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा लाडली बहना के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालागुड़ा से शामिल हुए, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग सुवासरा से कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही मंदसौर शहर में कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, हुडको संचालक श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मदनलाल राठौर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पार्षद, बड़ी संख्या में लाडली बहना, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
प्रत्येक ग्राम एवं वार्डों में हुई विशाल कलश यात्रा आयोजित
इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों, सभी वार्डों में आज के दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रत्येक ग्राम एवं वार्डो में लाडली बहनों के द्वारा उत्साह के साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा कलश यात्रा का समापन कार्यक्रम में किया गया।
जगह जगह हुआ दीपोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के उत्साह को लेकर सभी बहनों ने जगह-जगह दीपोत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर, ग्राम पंचायत, घर के आंगन हर जगह दीप जलाएं। दीप जलाकर अपनी खुशी को जाहिर किया।
रंगोली एवं मेहंदी की गतिविधियां आयोजित की गई
बहुत दिनों की प्रतीक्षा के पश्चात आज 10 जून को लाडली बहनों के खातों में 1 हजार डाले गए। इसको लेकर बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसको लेकर सभी बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की। इसके साथ ही जगह जगह हर स्थानों पर तरह-तरह की रंगोली भी बनाई। रंगोलियो के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। इसके अतिरिक्त सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के पश्चात ग्रामों में हुआ आतिशबाजियों का आयोजन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ₹1000 के भुगतान के पश्चात प्रत्येक ग्रामों एवं वार्ड में आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे फोड़े।
जिले में विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ग्राम खिलचीपुरा, मंदसौर शहर स्थित महारानीलक्ष्मी चौराहा भारत माता चौराहा एवं भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित लाडली बहना के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम समापन के पश्चात शिवना नदी पर स्थित घाटों पर दीप जलाए गए। दीप जलाने में सभी बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की, आज 10 जून को सभी लाडली बहनों के खातों में ₹1000 की राशि का हस्तांतरण किया गया है। आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। पूरा देश में मध्य प्रदेश का इतिहास बनने जा रहा है। सभी बहनों के खातों में एक निश्चित राशि पहुंचेगी। जिनको योजना का लाभ मिलेगा। लाडली बहना योजना में मंदसौर जिले ने बेहतर काम किया है। बहुत अच्छी बात यह है की, जिले में बहुत कम लाडली बहना अपात्र पाई गई। मंदसौर जिले में प्रति महीने बहनों के खातों में 25 करोड़ आएंगे। सामाजिक न्याय विभाग से मिलने वाली पेंशन को भी हमने 600 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है। सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है और यह कार्य लगातार जारी है।
===============================