संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी

==========================
मंदसौर। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के शोषण के विरुद्ध एवं उनकी मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है ,आप पार्टी के जिलाअध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पाटीदार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के धरना स्थल पर पहुंचे और संबोधित किया, उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि म.प्र. में संविदा स्वास्थ्यकर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के अंतर्गत लगभग 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है, जो एक से बीस वर्षों से लगातार कार्यरत है, किन्तु समान कार्य करने पर भी न तो समान वेतन दिया जा रहा है, और न ही उनकी न्यायोचित मांगो को स्वीकार किया जा रहा है, जबकि कोरोना का संकट पुनः अपने द्वार पर खड़ा है।
जब आपके द्वारा ट्वीट कर यह स्वीकार किया गया है कि संविदा व्यवस्था पुर्णतः अन्याय पुर्ण है, और इसमे कर्मचारियों का शोषण होता है। मैं आपका ध्यान एन.एच.एम द्वारा जारी पत्र क्रमांक एन एच एम/एच आर / 2021 /8753 की ओर आपका ध्यान आकर्षित करता हूँ कि जिसमे विभाग द्वारा कहा गया था कि जून के द्वितीय सप्ताह 2021 तक वित्त विभाग से वित्तीय निर्णय लेकर 05 जुन 2018 की नीति लागू करवायी जावेगी, जो कि आज तक लंबित है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने कई निर्णयो में बताया गया कि कोई भी कर्मचारी 90 दिन तक लगातार किसी पद पर अपनी सेवायें देता है, तो वह उस पद पर स्थायी होने की एवं समान कार्य समान वेतन प्राप्त करने का अधिकारी हो जाता है, किन्तु इतना सब होने के पश्चात भी आप विधानसभा में दलबदलु बहुमत के आधार पर इतने अहंकारी हो गये कि आपको संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की फुर्सत ही नही है।
आम आदमी पार्टी जिला मंदसौर स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की मांगो के साथ उनके संघर्ष मे न केवल उनके साथ खड़ी है, बल्कि उनकी मांगो का पुर्णतः समर्थन करती है, और आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में इनकी मांगो को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखत: उठाएगी और सरकार बनने पर सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई करेगी।