**********************************
विनोद गोठवाल
मनासा -बीआरसी शिक्षा केंद्र कार्यालय पर चपरासी अर्जुन सिंह पिता जगदेव सिंह निवासी रामपुरा ने मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में बताया कि मेरे रुपए विभाग के पास 10 से 12 लाख रुपए जमा है जिसको निकालने के लिए परेशान हो रहा था जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी अन्यथा नहीं देने पर रुपए नहीं मिलेंगे परेशान हाल होकर 60 हजार रुपए बाबू को दे चुका था उसके पश्चात भी रुपए नहीं निकले प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि रामपुरा में अर्जुन सिंह का मकान का काम चल रहा था जिसमें रुपयों की सख्त जरूरत थी परंतु बाबू द्वारा पैसे लेने के पश्चात भी रुपए नहीं निकाले इससे परेशान हाल होकर फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस जानकारी से ज्ञात हुआ है कि अनुसंधान में मामला लेकर जांच जारी है इसके पश्चात करवाई को अंजाम दिया जाएगा।