
***************************
विनोद गोठवाल
नीमच– जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र बरड़िया जागीर में आज खेत हाकने की बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक ही समाज के दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ एवं एक को मामूली चोटे आई
पीड़ित पक्ष के देवकिशन पिता शिवनारायण कुमावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरा खेत एवं हुकम किशोर पिता प्रेमचंद कुमावत उम्र लगभग 50 वर्ष का खेत पास पास में है कुछ दिन पहले हुकम किशोर ने हमारे खेत पर लगे हुए बबूल के पेड़ काट दिए थे तब हमने उसको कुछ नहीं कहा लेकिन आज सुबह वह ट्रैक्टर लेकर आया और हमारे खेत की जमीन पर हकाई करने लग गया मेरे पिता शिवनारायण पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 52 वर्ष ने जब उसे रोका तब वह कुल्हाड़ी लेकर आया और मेरे पिताजी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उनके सर में गहरी चोटें आई हैं एवं अंदर की नसें भी कट गई है हुकम किशोर ने मेरे ऊपर भी कुल्हाड़ी से वार किया जिससे मेरी आंख के ऊपर के हिस्से में चोट आई है मेरे पिताजी को मैं मनासा शासकीय चिकित्सालय ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नीमच रेफर कर दिया अभी मेरे पिताजी का इलाज नीमच के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है वहीं उक्त विवाद के मामले में मनासा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।