नियम विरुद्ध आरा मशीनों पर पड़ी लकड़ियां को बन विभाग के अधिकारी मौके पर देखकर भी किया अनदेखा

सीतामऊ- वन विभाग इनको लायसेंस देते हे जिसमे शर्त रहती हे की मौके पर ज्यादा मात्रा में लकड़ी नही करना मसीनो पर घन मीटर में जो नियम और सर्त रहती हे उस मान से ही लकड़ी की चिराई करना लेकिन मसिनो पर कई ज्यादा घन मीटर में चिरान पड़ी है बन विभाग के फील्ड अधिकारी मौके पर आकर देख लेते है पर कार्यवाही करने के बजाय उनको ज्ञान दे देते हे ऐसे में कार्यवाही करना केसे ऊंचीत होगा जो अधिकारी ज्ञान देते हे वो केसे कार्यवाही करेंगे जबकि नगर परिषद खुद अपने आप में नगर में लकड़ी के टेकटर आने से रोक सकती है राजस्व विभाग रोक लगा सकती हे राजस्व विभाग के कर्मचारी सबंधित हल्के के पटवारी रोक लगा सकते हे पर सब अपने अपने क्रत्वय से मुंह मोड़ लेते है कहा ज्यादा वृक्ष खड़े है वहा का तापमान बहुत कम दर्ज होता हे क्युकी वृक्ष का रहना ही सबसे ज्यादा महत्व हैं लेकिन आरा मशीनों वालो ने सीतामऊ क्षेत्र के ग्रामीणों में हरे भरे वृक्षों को छलनी कर दिए गए जिससे ग्रामीणों में भी भी अधिक तापमान रहा है किया इतनी भयानक गर्मी को देखते हुवे वन विभाग राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग ग्रामीणों से हरे भरे पेड़ कटने पर कार्यवाही करते हे या नही वृक्ष की रक्षा करना सभी का फर्ज बनता है लेकिन सब काम पत्रकारों के भरोसे रहते हे किया पत्रकार ही फोटो लेकर वायरल करेंगे तभी कार्यवाही होगी उससे पहले भी हो सकती हे कार्यवाही क्युकी आंखे तो सबको दे रखी हे ईश्वर ने ऐसा तो नहीं की आंखे पत्रकारों के ही हे आंखो से सबको दिखता है।