मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 6 जून 2023

आम आदमी पार्टी ने ट्रेन हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी।

 मंदसौर। उड़ीसा के बालासोर के ट्रेन दुर्घटना में 288 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने इस भीषण ट्रेन हादसे में मृत हुए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर के गांधी चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती जलाकर भीषण ट्रेन हादसे के शिकार हुए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस सभा में लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता , जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह सोनगरा, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश परमार ,जाकिर हुसैन, राजेश जाट, मयंक परमार, बबलू परमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली अर्पित की
=====================

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब जोड़ों से यात्रा करवाएंगे : विधायक श्री सिसोदिया 

विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए 30 यात्रियों को शिर्डी के लिए रवाना किया 

पहली बार जिले से 30 यात्री हवाई यात्रा करके शिर्डी पहुंचेंगे

मंदसौर 5 जून 23/ मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर जिले के 30 यात्रियों को जनपद पंचायत मंदसौर से शिर्डी की यात्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने यात्रियों को बस में बिठाकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी यात्री उज्जैन जाकर विश्राम करेंगी तथा महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। उसके पश्चात इंदौर पहुंच कर इनको एरोप्लेन की सुविधा मिलेगी। जहां पर यह प्लेन से शिर्डी पहुंचेंगे। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव,  जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति, जनपद सीईओ, यात्रीगण, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अब यात्रियों को जोड़ों में यात्रा करवाएंगे। उन्होंने सभी यात्रियों से कहा कि सभी लोग अच्छे से यात्रा करें। इसके लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। अगर कोई समस्या हो तो तुरंत कंट्रोल रूम पर भी अवगत करा सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से रेल के साथ-साथ अब हवाई जहाज से भी यात्रा करवाई जा रही है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक वर्ष के व्यक्ति यात्रा करते हैं। यात्रा करने में पूरी टीम आपके साथ में रहती है। साथ ही यात्रा के दौरान आपके साथ में जिम्मेदार अधिकारी भी रहते हैं। जिनका पूरा पूरा सहयोग आपको मिलता है। अब यात्रा घंटों के स्थान पर मिनटों में होने लगी है। हवाई जहाज से यात्रा करना एक सपना था, जो कि वर्तमान सरकार ने पूरा किया है।

=========================

पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया

यूथ फॉर लाइफ’ कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट कार्यालय में देखा और सुना गया

मंदसौर 5 जून 23/ पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया।  पौधारोपण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रवींद्र भवन, भोपाल में ‘यूथ फॉर लाइफ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टर कार्यालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देखा और सुना गया।

=========================

नवीन राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत  बैंकेबल योजना के लिए करें आवेदन

मंदसौर 5 जून 23/ उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन योजना प्रारंभ करते हुए जिले में ग्रामीण कुक्‍कड उद्यमिता माडल- लो इनपुट टेक्‍नोलॉजी वाले कम से कम 100 पेरेंट पक्षी का फार्म, प्रति सप्‍ताह 3 हजार हैचिंग अण्‍डा से सेटिंग की क्षमता वाली हैंचरी साथ साथ प्रति सप्‍ताह 2 हजार चूजों की बूडिंग की क्षमता वाली नर्सिंग यूनिट( मदर यूनिट) की स्‍थापना हेतु, भेड़/बकरी प्रजनन इकाई 100 मादा+ 5 नर, 200 मादा+ 10 नर, 300 मादा+ 15 नर, 400 मादा+ 20 नर एवं 500 मादा+ 25 नर की इकाई स्‍थापना के लिये। चारा उत्‍पादन इकाई साइलेज, फॉडर ब्‍लॉक निर्माण इकाई तथा संपूर्ण मिश्रित आहार प्‍लॉट की स्‍थापना के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन के बारे अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेटसाइट mpdah.gov.in पर देख सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आवेदन ऑनलाइन nlm.udyamimitra.in पोर्टल पर सकते है।

=========================

धरती पुत्र किसानों के संकल्प से सार्थक हुआ विश्व पर्यावरण दिवस : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम के आंवली घाट के कृषक सम्मेलन से वर्चुअली जुड़े 

मंदसौर 5 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ घातक है। हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को जीने लायक बनाए रखने के लिए हम सबको व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में कार्य करना होगा। अपने जन्म-दिन, वैवाहिक वर्षगाँठ, परिजन की स्मृति तथा जीवन की अन्य उपलब्धियों पर पौधे लगा कर और उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी लेकर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। किसान भाई धरती पुत्र हैं, धरती को बचाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी उन पर है। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का अभियान आरंभ कर किसानों ने इस दिवस को सार्थक कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय से विश्व पर्यावरण दिवस पर नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा के आवली घाट में रुपई एग्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड के विशाल कृषक एवं नर्मदा संरक्षण संकल्प अभियान का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पौध-रोपण के इस अभियान से जुड़ी संस्थाओं और 22 हजार किसानों का यह प्रयास अभिनंदनीय हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रूपई एग्री फॉरेस्ट के संचालक श्री गौरीशंकर मुकाती की “तुम मुझे मेढ़ दो-मैं तुम्हें पेड़ दूँगा” की पहल की सराहना कर उन्हें ‘पेड़ बाबा’ की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति के शोषण नहीं दोहन का दृष्टिकोण अपनाना होगा। मुख्यमंत्री ने दैनिक अनोखा तीर समाचार-पत्र के विशेषांक “तपती धरती” का विमोचन भी किया। उल्लेखनीय है कि माखन नगर, इटारसी, डोलरिया, नर्मदापुरम, सीहोर, रेहटी और भैरूंदा के 22 हजार किसानों द्वारा अपने खेतों में अभियान चला कर पौध-रोपण किया जाएगा। 

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने पौधरोपण के इस अभियान से जुड़े प्रेरक किसानों को जैविक मूंग वितरित कर सम्मानित किया और दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया। मंत्री श्री पटेल ने पौध-रोपण कर सभी को पर्यावरण-संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 

श्री मुकाती ने बताया कि वर्ष 2030 तक 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प है। इस कार्य में जुड़े सभी किसानों को दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा। म.प्र. पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगा कर पर्यावरण-संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सार्थक प्रयास का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रदेशवासियों को भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रेरणा लेकर विशेष अवसरों पर पौध-रोपण अवश्य करना चाहिए।

विशेषज्ञ श्री संदीप राय ने कार्बन क्रेडिट के महत्व और डायरेक्टर आईएमपीसी श्री विक्रांत तिवारी ने पौध-रोपण से पर्यावरण तथा जैव विविधता के सरंक्षण संबंधी जानकारी दी। विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान धर्माचार्य, संत एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

 

=========================

 

पाठ्य-पुस्तक में भगवान परशुराम की जीवन गाथा शामिल होगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

परशुराम जन्म-स्थली जानापाव दिव्य और भव्य केंद्र के रूप में उभरेगा
संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और निर्धन विद्यार्थियों को देंगे उच्च शिक्षा

मंदसौर 5 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इंदौर के निकट, भगवान परशुराम की जन्म-स्थली जानापाव को अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। जानापाव एक दिव्य और भव्य केन्द्र के रूप में उभर कर आएगा। राज्य शासन ने भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश के साथ मंदिरों के पुजारियों के लिए मानदेय और संस्कृत विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, जो धार्मिक संस्कारों को सम्पन्न करवाने में दक्ष हो रहे हैं, को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की है। कक्षा एक से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 हजार और कक्षा 6वीं से 12वी तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रूपए की राशि देने की पहल की गई है। पाठ्य-पुस्तकों में भगवान परशुराम की जीवन गाथा भी पढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जंबूरी मैदान, भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिरों की भूमि को कलेक्टर द्वारा एक वर्ष के लिए नीलाम करने के पूर्व के प्रावधान में परिवर्तन कर यह अधिकार पुजारी को दिया गया है। साथ ही मंदिर में पूजा, आराधना और आरती जैसे कार्यों के लिए पुजारी को सहयोग देना आवश्यक है। बिना कृषि भूमि क्षेत्र के मंदिरों के लिए 5 हजार रूपए की मासिक राशि प्रदान करने के साथ ही मंदिरों का सर्वे करवाने का कार्य किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा सुविधा दी जाएगी। ब्राह्मण समाज के लिए भोपाल में उपलब्धता के आधार पर भूमि का प्रबंध किया जाएगा, जिससे शिक्षण व्यवस्थाओं और सामाजिक कार्यों के लिए व्यवस्थाएँ करने में आसानी हो। पृथक आयोग या बोर्ड गठित करने के सुझाव पर भी समाज के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा और विचार-विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो ब्रह्म या ईश्वर को जान ले वह ब्राह्मण है। भारतीय जीवन-मूल्यों और संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य ब्राह्मणों ने किया है। आज भारत के एक होने का प्रमुख कारण आदि शंकराचार्य जी द्वारा भारत को जोड़े जाने का किया गया महत्वपूर्ण कार्य है। ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना और अद्वैत संस्थान स्थापित करने का कार्य चल रहा है। हमारी परम्पराएँ हों या साहित्य का क्षेत्र या विज्ञान, राजनीति, भूगोल आदि का क्षेत्र, ऐसी कोई विधा नहीं है जिसमें ब्राह्मण दक्ष नही हैं, यदि चाणक्य नहीं होते तो चंद्रगुप्त भी नहीं होते। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए पहली गोली मंगल पाण्डे की चली थी। बिस्मिल हों या चंद्रशेखर आजाद, आजादी के लिए इन्होंने प्राण न्योछावर किए। ब्राह्मण समाज से ही टैगोर, लता दीदी और माखनलाल चतुर्वेदी हुए। ब्राह्मण समाज की प्रतिभाएँ अनेक क्षेत्र में विलक्षण कार्य कर चुकी हैं।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ब्राह्मण समाज निर्धन बच्चों की शिक्षा, निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह, दुर्घटना या अन्य संकट की परिस्थितियों में परस्पर सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करे। इस भावना का विस्तार आवश्यक है। ब्राह्मण वर्ग बुद्धि,ज्ञान और चरित्र की शक्ति के उपयोग से विभिन्न क्षेत्र में सफल हुआ है। आज समाज के बंधुओं द्वारा युवाओं को मद्यपान न करने और अन्य अवगुणों से बचने के लिए निरंतर मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है।

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी के कल्याण की कामना करता है। हमारा दायित्व है कि समाज के ऐसे लोगों को शिक्षित करें जो अर्थ के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।

सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग ने धर्म और संस्कृति के संरक्षण और शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आदि शंकराचार्य ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा। आध्यात्मिक क्षेत्र में समाज का योगदान निरंतर मिल रहा है। विजयराघवगढ़ में भगवान परशुराम जी की 108 फीट प्रतिमा की स्थापना की पहल की गई है। श्री सुमित पचौरी ने ब्राह्मण समाज की ओर से 11 सूत्री सुझाव-पत्र पढ़ा। कार्यक्रम को स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य द्वारका शारदा पीठ ने भी संबोधित किया।

पत्रकार श्री विनोद तिवारी और श्रीमती पूर्वा त्रिवेदी ने संचालन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत कर स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। पूर्व मंत्री श्री संजय सत्येंद्र पाठक और श्री पी.सी. शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, दैनिक स्वदेश के प्रधान संपादक श्री राजेंद्र शर्मा और श्री सुरेंद्र तिवारी, ब्राह्मण समाज के अनेक प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे।

=========================

रीयूज & रीसाइकिल ऑफ़ पेपर एंड प्लास्टिक विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पीजी कॉलेज में गठित एल्यूमिनी एसोसिएशन की प्रथम मीट में लिए निर्णय अनुसार मंगलवार को रसायन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर रिड्यूस] रीयूज & रीसाइकिल ऑफ़ पेपर एंड प्लास्टिक विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ एल-एन- शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया

 एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्य एवं वर्तमान में राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में रसायन विभाग  में विभागाध्यक्ष पद पर पदस्थ प्रो- खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पेपर एवं प्लास्टिक रीसायकल की विभिन्न  फेसेज के बारे में बताया गया। इसी के अंतर्गत इको ब्रिक बनाने की वर्कशॉप भी आयोजित की  गई इस हेतु विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक बैग एवं बोतल मंगाई गई थी जिसमें विद्यार्थियों को इको ब्रिक बनाना सिखाये गई एवं इसका महत्व बताया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल्स में पॉलिथीन को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करना एवं ठोस ब्रिक में रूपांतरित कर ईको ब्रिक बनाई जाती है। एल्यूमिनी एसोसिएशन की अन्य सदस्य एवं वर्तमान में राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में रसायन विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रोफेसर सायमा परवीन ने इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम- सॉल्यूशन फॉर प्लास्टिक पॉल्यूशन एवं ऑर्गेनाइजिंग कंट्री के बारे में बताया इसी के अंतर्गत समुद्री जलीय जीवन को प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में अवगत कराया गया

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु  शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में एमएससी रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। छात्रा दीबा फिरदौस अंसारी ने प्लास्टिक बोतल से पेन स्टैंड बनाया। विनीता सोनी ने पेपर रीसाइक्लिंग से पेपर वैट बनाया। हिमानी शर्मा ने मनी प्लांट प्लांटर बना कर रसायन विभाग को भेंट किया ।

सफल कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी एवं एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह ने शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में रसायन विभाग के प्रो- राजेश भावसार] डॉ- पूजा गर्ग] प्रो- शिवानी जाट] डॉ- नीतू सिंह] डॉ- अभय पटेल, आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

=========================
‘‘ डिजिटल जॉब ओरिएन्टेड प्रोग्राम पर एक विषेष व्याख्यान का आयोजन ‘‘
राजीव गाँधी शा. स्ना. महाविद्यालय मंदसौर में गठित एल्युमनी एसोसिएषन की प्रथम बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कम्प्यूटर संकाय में दिनांक 05.06.2023 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये डिजिटल जॉब ओरिएन्टेड प्रोग्राम पर एक विषेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उद्बोधन में कम्प्यूटर संकाय के कोआर्डिनेटर डॉ.आर.सी.डाड ने राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रोफेषनल कोर्स में प्रेक्टीकल के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व छात्र समिति के सदस्य और कम्प्यूटर संकाय की फेकल्टी प्रो.सी.पी.आडवाणी ने बताया कि कम्प्यूटर कोर्स जैसे वेब साईट डिजाईनिंग, डिजीटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कैसे जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अपने घरेलु व्यवसाय में डिजीटल मार्केटिग का सही उपयोग कर अपने व्यवसाय को देष विदेष तक व्यापक रुप से विस्तारित कर सकते है। और साथ ही तकनीकी वेब साईड जैसे फ्रीलांसर, लिंक्डइन, आदि जॉब ओरिएन्टेड वेबसाइड पर अपनी प्रोफाइल बनाना एवं उस पर कार्य करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री भगवानसिंह जी चौहान, स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेष जी चंदवानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एल.एन.शर्मा एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तुषारकांत झाला ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएॅ प्रेषित की। इस पूरे कार्यक्रम में कम्प्यूटर संकाय की फेकल्टी प्रो.नरेन्द्र बंधवार, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो.मनीष सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौर, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो, रविन्द्र रामावत, प्रो.गौरव सोनी एवं अषफाक हुसैन, भीमसिंह जी चौहान, धनराज चनाल, ईष्वर गुन्द्रावत आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
=========================

विश्व पर्यावरण दिवस पर पिपलिया कराडिया में किया सांसद ने पौधारोपण
मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर विश्व पर्यावरण दिवस पर मंदसौर विकासखंड के डिगांव माली सेक्टर में नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था पिपलिया कराड़िया ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता और जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के सेक्टर प्रभारी दिनेश सोलंकी ने वृक्षारोपण किया गया साथ ही सांसद अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर वृक्षारोपण का संकल्प हेतु शपथ दिलाई और मोदी जी के 9 वर्ष पुर्ण पर गांव में चल रही नव जल योजना का निरीक्षण किया, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई  योजनाआंे की सराहना की।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच पति अनिल सूर्यवंशी, सचिव विनोद सिंह,सहायक सचिव संजय सेठिया भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथ जाट, महामंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शक्ति ग्राम केंद्र के संयोजक जयंतीलाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष रामविलास पाटीदार,भोपाल सिंह, बालूराम जाट, शालिग्राम पाटीदार, विष्णु दास बैरागी, भेरूलाल पाटीदार, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिनेश सौलंकी

=========================
विश्व पर्यावरण दिवस पर नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने पौधारोपण किया
मंदसौर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंदसौर नगर पालिका के द्वारा महाराणा  प्रताप  बस स्टैंड  के पास अभिव्यक्ति स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा सभापति गणों पार्षद गणों की उपस्थिति में पौधारोपण किया इस अवसर पर नगर पालिका लोक निर्माण विभाग सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, रामेश्वर मकवाना, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल,शासकीय महा विदयालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह, पार्षद दीपक गाजवा ,नपा कार्यपालन यंत्री श्री पी.एस. धार्वे  नगर पालिका उद्यान शाखा लिपिक राजेंद्र नीमा, उद्यान सुपरवाइजर विक्रम सिंह नपा  सिटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा ,स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत शर्मा ,नपा कर्मचारी गण जगदीश मोड, धीरज धाकड़, श्याम धनोतिया सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सभी ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

=========================
कल 7 जून को मुनि संघ का नगर में होगा मंगल प्रवेश
8 जून को मुनि संघ के सानिध्य में होंगे पात्र चयन

मन्दसौर। श्री दिगंबर जैन समाज के नवनिर्मित अभिनंदन नाथ जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव में सानिध्य व आशीर्वाद प्रदान करने हेतु मुनि संघ का कल नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या एवं जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन व सचिव अजीत कुमार बंड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया मुनि संघ का 25 मई को इंदौर से मंदसौर के लिए पद विहार प्रारंभ हुआ था, 7 जून को मंदसौर पदार्पण हो रहा है।
परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्य सागरजी, मुनि श्री अप्रतिम सागरजी, मुनि श्री सहज सागरजी महाराज 7 जून को दलोदा की ओर से आते हुए राजाराम फैक्ट्री होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। समिति की मीडिया प्रभारी डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया 7 जून को प्रातः 7:30 बजे बीपीएल चौराहा स्थित तार बंगला मंदिर से समाजजनों द्वारा ढोल ढमाकों बैंड बाजों के साथ मुनि संघ की अगवानी की जाएगी। यहां से जुलूस के रूप में पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए गीता भवन रोड से मुनिश्री संघ सहित अभिनंदननाथ जिनालय पहुंचेंगे, जहां आयोजित धर्मसभा में मुनि संघ के प्रवचन होंगे।
डॉ कोठारी ने बताया 13 जून से प्रारंभ होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की विभिन्न धार्मिक, मांगलिक क्रियाओं के लिए मुनिसंघ के सानिध्य में 8 जून को पात्र चयन किए जाएंगे। सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री आदीश जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता, महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, पार्श्वनाथ जिनालय जूना मंदिर अध्यक्ष श्री विजेंद्र सेठी, नेमिनाथ अग्रवाल मंदिर अध्यक्ष ओम अग्रवाल सर, आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, बंडीजी का बाग मंदिर अध्यक्ष दीपक भूता, तार बंगला मंदिर अध्यक्ष डॉ राजकुमार बाकलीवाल, नरसिंहपुरा मंदिर अध्यक्ष प्रदीप जैन, आदिनाथ विहार जिनालय अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, नाकोड़ा नगर मंदिर अध्यक्ष पंडित विजय कुमार गांधी, यश नगर चैत्यालय अध्यक्ष नेम कुमार गांधी आदि ने समस्त समाजजनों से मुनि संघ के मंगल प्रवेश जुलूस में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

 डॉ चंदा भरत कोठारी

=========================
प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं- लाला भाई अजमेरी
नवांकुर संस्था बाजखेड़ी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

मन्दसौर। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून, सोमवार को ग्राम बाजखेड़ी में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने कहा कि  इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। लेकिन इसी प्रकृति को इंसान नुकसान पहुंचा रहा है। सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। इसी उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर लालाभाई अजमेरी, समिति अध्यक्ष बानो बी, समिति सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी, सद्दाम हुसैन, हुसैना बी, रईसा बी, सलमा बी, यास्मिन बी, याकुब, मनसाबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
लालाभाई अजमेरी

=========================
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में साई टेऊराम चालीहा महोत्सव का आनन्द
बाईसवें दिवस संत शंभूलाल के सत्संग में उमड़े श्रद्धालु
आज आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री के प्रवचन होंगे

मन्दसौर। सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ श्री प्रेमप्रकाश पंथ की प्रमुख धर्मपीठ मदसौर शाखा श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में सनातन धर्म के प्रवर्तक मंगलमूर्ति आचार्य सदगुरू स्वामी टेऊँराम महाराज के 137 वें जन्म दिवस के अंतर्गत 14 मई से 23 जून तक सद्गुरू टेऊँराम चालीहा महोत्सव बड़े ही श्रद्धा, समर्पण, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक गुरू दरबार श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में संगत उमड़ रही है और महिला मण्डल की प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी व महिला मण्डली प्रेमप्रकाश ग्रंथ एवं श्रीमद् भगवत गीता की अमृतमयी वाणी का सत्संग वर्खा कर रही है।
इस आशय की जानकारी श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि रविवार 4 जून को सन्त श्री शम्भूलाल प्रेमप्रकाशी जो गद्दीनशीन सदगुरू भगतप्रकाश महाराज व संत मण्डल के साथ विदेश के बैंकाक, सिंगापुर, जकार्ता की धार्मिक यात्रा के बाद लौटकर चालिहा उत्सव के 22 वें दिवस को श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मंदसौर पधारे नीमच, पिपलियामंडी में सत्संग के बाद मंदसौर पधारे जहां पर गुरू दरबार के सत्संग हाल में खचाखच संगत पर अपने मुखारविंद से अपनी अमृतमयी वाणी में कहा कि चालीहा उत्सव के शुभ दिवस चल रहे है। इन दिनों में संगत के श्रद्धालु सदगुरू व भगवान की कामना करके जो भी आराधना,  साधना व तपस्या करते है वो अवश्य पूर्ण होती है।
टेऊँरामजी महाराज की माता कृष्ण ने भी साधुओं के वेश में पधारे, भगवान के वरदान से 40 दिवस तक भगवान शिवशंकर के प्रति व्रत रखकर आराधना की थी कि योगिया मेरी कोख से का अवतार हो उसका परिणाम था कि भगवान स्वरूप टेऊँराम महाराज का अवतार हुआ। देश के विभाजन के पूर्व गिनती के 3-4 आश्रम ही थे किन्तु आज हमारी दूसरी बादशाही सद्गुरू स्वामी सर्वानन्द महाराज की तपस्या व मेहनत का परिणाम है जो देश विदेश के हर प्रमुख शहर में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम की शाखा है और सनातन धर्म का खूब प्रचार कर पंथ का डंका गूंज रहा है।  आपने संगत को 40 दिवस में गुरू आराधना से मानव सेवा नर नारायण सेवा, लोभ व अहंकार त्यागने की प्रेरणा दी।
आपने अपनी विदेश यात्रा के अच्छे एवं प्रेरणादायक संस्मरणों को बतलाते हुए कहा कि सिंगापुर में एक ऐसा माल है जहां पर ग्राहक स्वयं अपनी आवश्यकता की वस्तु लेकर उसकी निर्धारित कीमत का ऑनलाइन पेमेंट कर वस्तु ले जावे। कोई कर्मचारी आपको टोकने वाला नहीं हैं यह एक ईमानदारी की मिसाल है। हमें साफ सफाई, अनुशासन, विदेशों से आज भी सिखना चाहिये।
=========================

166 परिवारो में श्रीमद् भगवत गीता का चल रहा है पाठ
आज गीता के महात्म्य पर आचार्य पं. देवेन्द्र शास्त्री के प्रवचन

मन्दसौर। श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि 137 वें जन्मोत्सव पर पंचम पिठाध्वेश्वर स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज की आज्ञा, आशीर्वाद एवं प्रेरणा से मंदसौर में 166 परिवारों ने अपने-अपने निवास स्थानों पर श्रीमद् भागवत गीता की स्थापना की है। प्रतिदिन अपने परिवार के साथ इकट्ठा बैठकर सामूहिक श्रवण कर रहे है।
23 जून को आचार्य टेऊँराम महाराज के 137वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सामूहिक भोग सम्पन्न होगा। शिवानी ने बताया कि आज 6 जून को उत्सव के 24वें दिवस स्वर्गीय बाबूजी चन्द्रकुमार शिवानी के वर्सीउत्सव पर सुबह 9 बजे श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में भागवताचार्य आचार्य डॉ. पं. देेवेन्द्र जी शास्त्री के श्रीमद् भागवत गीता के महात्म्य पर विशेष ज्ञानवर्धक प्रवचनों का आयोजन रखा गया है।
ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन
                               मंदसौर
=========================
चम्बल फुटबॉल क्लब (CFC), मंदसौर द्वारा दिनांक 20 मई से 03 जून तक चलाए जा रहे पंद्रह दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन 03 जून शनिवार को किया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के संरक्षक श्री विनोद गर्ग, अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, सचिव ईश्वर सिंह चौहान, विशेष अतिथि श्री ईश्वर जी जाट (सरपंच) और श्री दीपक माहेश्वरी थे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। संरक्षक श्री विनोद जी गर्ग ने बच्चों को नियमित खेल से जुड़े रहने, पौष्टिक आहार लेने और बुरी संगति से दूर रहकर अपने जीवन को नया आयाम देने की बात कही।
कार्यक्रम में आभार श्री विपिन शर्मा जी ने व्यक्त किया।
समापन के अवसर पर क्लब सदस्य मुजम्मिल काजी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष दुबे, आयुष झावा, राहुल नागोरे, अक्षय सिंह राणा, प्रांजल बामनिया, शुभम परमार, सोनू गुर्जर, पार्थ मूंदड़ा आदि सदस्य गण उपस्थित थे।

=========================
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का संत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया
भालोट प्रखण्ड केन्द्र पर लव जिहाद का पुतला भी फूंका

मन्दसौर। भालोट प्रखंड केंद्र पर संत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान लव जिहाद का पुतला दहन भी किया गया।
भालोट प्रखंड केंद्र पर बालाजी मंदिर प्रांगण पर चल रही भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजित पंडित श्री जगदीश शास्त्री सोनपुर वाले को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर  स्वागत किया गया और साथ ही एक आग्रह किया गया कि आप हमारी बहन बेटियों को लव जिहाद के विषय पर कुछ शब्द कहें और जो घटना आए दिन घटित हो रही उनकी जानकारी विस्तृत बताएं पंडित जी द्वारा संगठन के एक छोटे से आग्रह पर सभी बहनों को इन लव जिहादियों से सावधान रहने को कहा गया और शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान सभी सनातनी बहनों को  हो और समय आने पर इसका उपयोग भी हो एक और घटना दिल्ली में हमारी साक्षी बहन के साथ साहिल नाम के लव जिहादी ने गले में रुद्राक्ष की माला माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर लवजिहाद की घटना गठित की साथ ही हमारी बहन की निर्मम हत्या चाकू से 25-26 बार वार करने पर भी नहीं हुई तो बार-बार पत्थर सिर पर पटक पटक के निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया जिससे सभी हिंदुओं के मन में बड़ा आक्रोश है ।  मंच से ही पंडित जी द्वारा आह्वान किया गया कि आप सभी को पुतला दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होना है कथा प्रांगण में लगभग 500 संख्या उपस्थित थी।
इस दौरान जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, खंड सहसंयोजक राधेश्याम साहू, खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजु टांक, नगर मीडिया प्रभारी गोपाल साहू, अमलावद नगर अध्यक्ष नारायण  धनगर, अमलावद नगर सह मंत्री पुष्कर धनगर, नगर बलोपासना प्रमख  गोपाल कुमावत नगर के बड़े बुजुर्ग वाह मातृशक्ति दुर्गा बहनों  के साथ ही संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कन्हैयालाल धनगर

=========================
मंदसौर नगर का ट्रैफिक खतरनाक हो गया है- चन्द्रे
यमराज की तरह दौड़ रहे हैं ट्रैक्टर और ट्रॉले

मंदसौर नगर का ट्रैफिक अत्यंत ही अस्त-व्यस्त हो गया है यातायात पुलिस की कमी कहें या निष्क्रियता। इस दिशा में ऐसा लगता है जैसे उन्होंने सोचना बंद कर दिया है नगर में दौड़ती हुई तेज मोटरसाइकिले नाबालिक बच्चों के द्वारा दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का संचालन, अति बुजुर्ग व्यक्ति भी बाजार में गाड़ियां देकर निकल रहे हैं जिनके लाइसेंस भी रद्द हो गए हैं जिन्हें आंखों से दिखता भी नहीं है वे गाड़ियां चला रहे हैं लेकिन  दुर्भाग्य है कि यह सब पुलिस प्रशासन की जांच के दायरे से यह बाहर है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहा कि प्रतिदिन 3-4 ट्रैफिक पुलिस सर्किट हाउस के आगे पंचमुखी बालाजी के समस्त चेकिंग में लगे रहते हैं नगर में ट्रैफिक पुलिस के दर्शन नहीं होते यदि एसपी साहब के संज्ञान में कोई बात आ जाती है उस समय जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी करना शुरू कर देती है।
प्रतिदिन नगर में दुर्घटनाएं हो रही है किसी की टांग टूट रही है किसका माथा फूट रहा है। रोड क्रॉस करने में कठिनाई आ रही है खासकर राम टेकरी चौराहा, कंट्रोल रूम चौराहा, बीपीएल चौराहा, उधम सिंह चौराहा, और गांधी चौराहा पर ट्रैफिक कंट्रोल की सख्त आवश्यकता है। कुछ जगहों पर जेबरा क्रॉसिंग बनाकर भी कंट्रोल किया जा सकता है किंतु दुर्भाग्य है कि पुलिस प्रशासन इस दिशा में सुस्त दिखाई देता है।
श्री चन्द्रे ने यह भी कहा कि यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस जिस तरह की सक्रियता दिखाती है वह सक्रियता प्रतिदिन 7 घंटे भी दिखा दे तो ट्रैफिक समस्या हल हो सकती है श्री चन्द्रे  ने कहां है कि हमने सुना है  पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया अत्यंत तेजतर्रार एसपी हैं तो फिर उनके कार्यकाल में ढीलापन क्यों प्रकट हो रहा है।
शहर के सभी राजनेता जो कांग्रेस भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं वह भी इस दिशा में चेतना शून्य दिखाई दे रहे हैं नगर में अनेक नेताओं की शह के कारण जगह जगह हाथ ठेले, तथा अनेक स्थानों पर अवैध वाहन स्टैंड बने हुए हैं जिसके कारण आम आदमी का पैदल चलना भी दुभर हो गया है इस दिशा में ध्यान दिया जाना चाहिए ।

=========================
भाजपा ने 15 वर्षों से किसानों का शोषण किया- श्री राजपूत
कमलनाथजी की नारी सम्मान योजना से बोखलाये भाजपा के जनप्रतिनिधि

आज 6 जून को पिपलियामंडी में पधार रहे कमलनाथजी का पिपलियामंडी चौपाटी पर होगा भव्य स्वागत
मन्दसौर। आज 6 जून को पिपलियामंडी में विशाल किसान सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करने पधार रहे है। इसी दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री एवं सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीपसिंह राजपूत के नेतृत्व में सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ता पिपलिया चौपाटी पर भव्य स्वागत करेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री एवं सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीपसिंह राजपूत ने बताया कि भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी की नारी सम्मान योजना से भाजपा के जनप्रतिनिधि बौखला गये है तथा योजना को लेकर अर्नगल बयानबाजी कर रहे है। लेकिन कांग्रेस ने जो-जो वादे किये है उनको हमेशा पूरा किया है। मध्यप्रदेश में किसानों का भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों में जो शोषण किया है और किसान गोलीकांड को 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों के साथ न्याय नहीं हुआ है। किसानों के सम्मान में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष कमलनाथजी पिपलियामंडी में किसानों के सम्मान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश की भ्रष्ट 50 प्रतिशत कमीशन खोर सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का नया इतिहास मध्यप्रदेश मेें लिख दिया। भाजपा के जनप्रतिनिधि कमलनाथजी की नारी सम्मान योजना से बौखला गये है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री एवं सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीपसिंह राजपूत, म.प्र. कांग्रेस सेवादल के सचिव मांगीलाल भाटी,  मण्डलम अध्यक्ष नईआबादी मण्डलम अजय मारू  सेवादल मल्हारगढ़ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपालसिंह शक्तावत, संजीत के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शीतलसिंह दोरवाड़ा, पूर्व जिला संगठन मंत्री कांग्रेस सेवादल पंकज बैरागी, सुवासरा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण घोटाला, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शामगढ़ रमेश डिंगरा, बाबूदास बैरागी गोगरपुरा, भगत गोेगरपुरा, लक्ष्मण नायक धाकड़ी, राजू राव, महेश अम्बावा, गोपाल उमरिया, विजयसिंह चपलाना, भारतसिंह पाटीदार, मनीष बैरागी, राहुल काचरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी के भव्य स्वागत एवं विशाल जनसभा में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
श्रीपालसिंह शक्तावत
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष
मल्हारगढ़ ब्लॉक, कांग्रेस सेवादल
=========================
पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ
‘‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’’ पोस्टर का  विमोचन कर कपड़े की थैलिया वितरित की

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े की थैली मेरी सहेली के पोस्टर का विमोचन कर सब्जी मंडियों में कपड़े की थैली मेरी सहेली के पोस्टर लगवाए और लोगों को कपड़ों की थैली वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल आटोलिया ने पर्यावरण और मानव को एक दूसरे के पूरक बताते हुए कहा कि हमें सदैव पर्यावरण को ध्यान में रखते प्रगति के कार्य करना चाहिए और संस्था द्वारा ऐसे नेक कार्याे के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में 300 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए यह जन जागरुकता अभियान आज की आवश्यकता है,
विशेष अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद जी सारस्वत  ने संस्था के सेवा कार्याे की अनुमोदना और सराहना की।
संस्था के रतलाम – नीमच के जोन चेयरमैन राकेश जैन द्वारा बताया गया कि महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है, पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों से निवेदन है कि फल, सब्जी या कोई अन्य सामान जब भी घर से लेने निकले प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े की थैली लेकर जाएं और पर्यावरण को बचाएं।
अतिथियो ने ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ पोस्टर का विमोचन किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से प्लास्टिक थैली की जगह कपड़े की थैली का प्रयोग करने का निवेदन किया। इस अवसर पर जॉन सचिव राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जॉन पर्यावरण प्रोजेक्ट कन्वीनर पवन सोनी, पूर्व अध्यक्ष विपिन कोठीफोड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश चौधरी, संस्था अध्यक्ष सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष पिसी कुमावत, सह सचिव प्रतीक पोखरना,कार्यकारिणी सदस्य अनिल बाफना, अरविंद कुदार, अखिलेश धींग, विशाल चौधरी, लोकेन्द्र फाफरिया, नवीन छिंगावत, संजय गर्ग, विकास गोदावत, यश चौधरी, विजय ओसवाल, कमलेश पाटनी, भावेश बक्शी, सत्यनारायण खण्डेलवाल, पंकज जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए आयुष जैन ने किया, आभार उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने माना और छायाकार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने किया।
=========================
पंजाब के चर्चित आप विधायक मनजिंदरसिंह लालपुरा का संसदीय क्षेत्र में दौरा*

मंदसौर। आम आदमी पार्टी के खादुर साहिब विधानसभा पंजाब के चर्चित विधायक श्री मनजिंदरसिंह लालपुरा एक दिवसीय दौरे पर 8 जुन को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में चुनावी शंखनाद करेंगे । आम आदमी पार्टी के संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत विधायक नीमच में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे, तत्पश्चात सीतामऊ एवं मंदसौर में आयोजित तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
=========================
आज 6 जून को मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी पिपलिया में, विशाल किसान सम्मेलन को करेगे संबोधित
मंदसौर। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी 6 जून को सुबह 10 बजे टीलाखेडा बालाजी मंदिर के सामने हाईस्कूल मैदान पिपलिया मंडी में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करने पधार रहे है। इससे पूर्व वे पिपलिया नगर में रोड शो मंडलम एवं सेक्टर की बैठक में भी भागीदारी करेगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के कई वरिष्ठ नेतागण एवं विधायक भी उपस्थित रहेगे।
पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्रीगण श्री सुभाष सोजतिया, श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायकगण श्री नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, श्री भारतसिंह दीपाखेडा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने मंदसौर जिले के समस्त अन्नदाता किसानो, जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंच माननीय श्री कमलनाथजी के नेतृत्व किसान सम्मेलन को सफल बनावे।
सुरेश भाटी
=========================
अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बैठक हुई संपन्न
बैठक में पूर्व सैनिकों का एक ड्रेस कोड रखने सहित अनेक बिन्दुओं पर हुआ विचार विमर्श

मंदसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर द्वारा जिले में त्रैमासिक बैठक की गई जिसमें जिले के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्य सैनिक सम्मिलित हुए।
पूर्व सैनिकों की बैठक कार्यालय वरिष्ठ नागरिक सदन गौशाला मार्केट दया मंदिर मार्ग मंदसौर पर रखी गई जिसमें विशेष अतिथि संगठन के संरक्षक भूतपूर्व सैनिक श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, रिटायर्ड सूबेदार बीएस गुप्ता ,रिटायर्ड सूबेदार एस. आर. जांगिड़, जिला अध्यक्ष मुकेश  गुर्जर, और रिटायर्ड हवलदार भगवत सिंह  सिसोदिया रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मार्गदर्शक, पूर्व सैनिक व सैनिकों द्वारा भारत माता व सरस्वती माता पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी सैनिकों व पूर्व सैनिकों का परिचय किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संगठन के संरक्षक भूतपूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी द्वारा सैनिकों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी जवानों ने श्री त्रिपाठी साथ गीत गाकर उनका साथ दिया। इसके पश्चात संगठन के पूर्व सैनिक नरेंद्र पाटीदार द्वारा अभी तक हुए संगठन के कार्यों में आय व व्यय की विस्तृत जानकारी सभी मार्गदर्शक एवं पूर्व सैनिकों को दी तथा आगे होने वाली संगठन की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया जिसमें संगठन के नए खाते खोलने संबंधी सुझाव भी दिए। पूर्व सैनिक ऋषि राज द्वारा पूर्व सैनिको  के सीईए फार्म भरने की विस्तृत जानकारी वह में लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में सभी को अवगत कराया।
संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर व संरक्षण श्री त्रिपाठी द्वारा कुछ बिन्दूओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सैनिकों को कोई भी एक ड्रेस कोड होना चाहिए ताकि जिले में होने वाली कोई भी कार्यक्रम में सभी जवान एक जैसे नजर आए । जिसके लिए सभी की सहमति पर संगठन के मार्गदर्शक द्वारा एक कैप (ड्रेस कोड) रखी गई। जो संगठन द्वारा एक साथ मंगवाई जाएगी और कुछ राशि पर सभी जवानों को प्रोवाइड करवाई जाएगी। व्हाट्सएप्प ग्रुप में फिजूल बातों को रोकने हेतु उसे एडमिन मोड पर किया जाए।  जो आय एवं व्यय सभी तहसीलों के प्रभारियों के पास एकत्रित हैं उनमें 100 प्रतिशत में से केवल 25 प्रतिशत वे अपने पास रख सकते हैं तथा 75 प्रतिशत वे कोषाध्यक्ष के पास जमा करवा दें जिससे संगठन को सुचारू रूप से चलाया जा सके। संगठन के जिन जिन पूर्व सैनिकों के गन लाइसेंस पेंडिंग पड़े हैं उनके लिए संगठन होने वाले जून महीने में कलेक्टर की मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में पूर्व सैनिक एकत्रित होकर मीटिंग में पधारे ताकि सभी के सहयोग से कलेक्टर को गन लाइसेंस की जानकारी दी जा सके।
इस दौरान हाल ही में रिटायर हुए दलोदा के पूर्व सैनिक शंकर धाकड़ का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। आखरी में सभी संगठन के पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिक एवं सैनिकों के साथ मिलकर अल्पाहार किया गया तथा सभी के साथ फोटो एवं भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, बी.एस. गुप्ता, एस.आर .जांगिड़ ,जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ,जिला सचिव भगवत सिंह सिसोदिया, आर .एस .राठौड़ , त.प्रभारी ओम प्रकाश अहिरवाल, त.प्रभारी संतोष रावत.प्रभारी ऋषि राज गुर्जर, पूर्व सैनिक नरेंद्र पाटीदार, पूर्व सैनिक नरेंद्र खटवड़ ,पूर्व सैनिक मंगल सिंह जी सिसोदिया ,पूर्व सैनिक गिरिराज सिंह सिसोदिया ,पूर्व सैनिक दिलीप सिंह सिसोदिया ,पूर्व सैनिक दिनेश सिंह जाट ,पूर्व सैनिक दिनेश सिंह चौहान ,पूर्व सैनिक जितेंद्र माली पूर्व, सैनिक शंकर धाकड़ सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।
नरेंद्र खटवड़
=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}