विवेकानंद सरस्वती उमावि सीतामऊ में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई

सीतामऊ।विवेकानंद सरस्वती उमावि सीतामऊ में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया।विद्यालय में प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक करीब 500 छात्र /छात्राओं एवं 40 शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में “” भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव”” बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
यह पर्व विद्यालय में जन्मोत्सव एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ लगभग 35 सालों से मनाया जा रहा है। विद्यालय में पूजा अर्चना के बाद “”भगवान श्री कृष्ण को पालने में झुलाकर जय कारे के साथ “”” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर भजन एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।
“”कृष्ण –सुदामा “” के बचपन की मित्रता पर आधारित बच्चों द्वारा तैयार की गई जोरदार नाट्य प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया , इस प्रस्तुति में भक्त ओर भगवान की इस अटूट मित्रता के वर्णन को देखकर बच्चों के कोमल हृदय में मित्रता का जो संदेश मिला उसका वर्णन नहीं किया जा सकता ,वह दृश्य देखने वालों की अश्रुधारा से महसूस किया जा सकता था । राधा ,कृष्ण के परिधान में लगभग 100 बच्चों का विद्यालय मेंआना अभिभावकों की उत्साहित भूमिका को प्रदर्शित कर रहा था ।इस कार्यक्रम के पश्चात विद्यालयीन छात्र ,छात्राओं द्वारा अटूट मित्रता स्वरूप रक्षाबंधन पर्व भी मनाया गया ।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री मती मधु जैन एवं पूरे स्टाफ की उपस्थिति रही । संपूर्ण कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को प्रशादी के रूप में चरणामृत , धनिए की पंजेरी, साबूदाने की खिचड़ी एवं केले वितरित किए गए । कार्यक्रम के प्रति बच्चों का अपार उत्साह एवं विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ की सहयोगात्मक भावना सराहनीय रही ।