रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 5 जून 2023

नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्तियो को आवासीय भूमि के पट्टे देने की तैयारी

प्रारंभिक सर्वेक्षण में 1119 व्यक्ति सूचीबद्ध किए गए

रतलाम 04 जून 2023/ रतलाम जिले के नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकारों के प्रदान अधिनियम के अंतर्गत उन भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टा देने की तैयारी की जा रही है जो 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में भूमि पर कब्जा रखते हैं उनको पट्टाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी। रतलाम जिले में सभी नगरीय निकायों में प्रारंभिक सर्वे किया गया है। इसके मुताबिक नगर पालिका निगम रतलाम में 379 व्यक्ति पात्र पाए गए हैं। नगरपालिका जावरा में 130, आलोट में 73, ताल में 53, बड़ौदा में 66, पिपलोदा में 88, 131 सैलाना में 34 तथा नगर परिषद धामनोद में 165 व्यक्ति सूचीबद्ध किए गए हैं। अंतिम सूची दावे, आपत्ति निराकरण पश्चात तैयार की जाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभिक सर्वेक्षण के लिए दलों का गठन किया गया था जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हैं। सर्वेक्षण सूची जिले की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। साथ ही दावा, आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा। बताया गया है कि वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्ति जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुंब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नहीं रखता हो। ऐसे आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाने के लिए योजना के तहत आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण समय बद्धकार्यक्रम के तहत किया गया है।

======================

कबीर ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया

जनजातीय कार्य विभाग ने कबीर जयंती मनाई

रतलाम 04 जून 2023/ कबीरदासजी ने सामाजिक समरसता का संदेश अपने लेखन के माध्यम से दिया। वे समाज को अपनी लेखनी से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। उन्होंने विसंगतियों पर प्रहार किया और सही मार्ग पर चलने की सभी को सीख दी। उक्त विचारों का उल्लेख करते हुए कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में कबीर जयंती उत्सव आयोजित किया गया।

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर रतलाम एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सैलाना में कबीर जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक श्री प्रीति जैन के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कबीरदासजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कबीरदासजी ने अपनी साखियों के माध्यम से सामाजिक एकता का वातावरण निर्मित किया । उनके लेखन से आज भी हमें प्रेरणा मिलती है ।

सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन ने कहा कि कबीर दास जी आज भी हमारे बीच अपने लेखन के माध्यम से मौजूद हैं। यह साबित करता है कि उनका लेखन कालजयी था । प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने कहा कि कबीरदासजी ने धर्म समाज से ऊपर उठकर मनुष्यता की बात कही। वे मानवता के विचारों को आगे बढ़ाने की बात करते रहे । उनके विचार आज भी हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं । समारोह में उपस्थित संस्था सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संस्था के सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

=======================

आयुष विभाग  द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन

रतलाम 04 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवशी के निर्देशन में, जिला आयुष विभाग द्वारा ग्राम मवता ब्लॉक पिपलोदा में 3 जून को विकासखंड स्तरीय आयुष मेले एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री दिनेश सुथार, ग्राम सरपंच श्री संजय शर्मा, मेडिकल ऑफिसर मावता डॉ. जितेंद्र पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य श्री श्यामसिंह देवड़ा, ग्राम उपसरपंच श्री फतेलाल कुमावत द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

समस्त अतिथियों का स्वागत ओषधि पोधो से किया गया। आयुष मेले  में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क औषधि पौधों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 397 जिसमे 115 पुरुष व  282 महिला रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी।

देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया। मेले में आये हुए 397 लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी । मेले में लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी, बच्चों का सुवर्ण प्राशन  संस्कार किया गया एवं सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई।

मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की  निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर् एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। इस मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला प्रशासन,पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान द्वारा आम जन से आयुष ओषधि का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है ।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}