प्रोजेक्ट अमृत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान कार्यक्रम संपन्न
**************************
खड़ावदा। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार 26 फरवरी को बाबा जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर प्रोजेक्ट अमृत लांच किया गया था की सभी जलाशयों सरोवर नदी नाले घाट कुआ बावड़ी आदि की26 फरवरी को सफाई अभियान चलाया गया था।
पुनः पर्यावरण दिवस पर सद्गुरु माता जी के आदेशानुसार फिर से उन्हीं स्थानों को सफाई के लिए चुना गया है । ब्रांच के सेवादल संचालक महात्मा विष्णु प्रसाद वाघेला जीने सद्गुरु का सुमिरन करके कार्य का शुभारंभ किया गया।
खड़ावदा ब्रांच के सभी सेवादल भाई बहनों ने ग्राम बरा मा चंबल नदी घाट पानी की टंकी के आसपास साफ-सफाई की गई।और बाल संत समागम का आयोजन भी रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संत विवेक जी प्रजापति ने सद्गुरु का संदेश सुनाते हुए कहा कि मिशन के सभी शाखाओं में यह अभियान आज चलाया जा रहा है।मन में किसी प्रकार का लालच नहीं होना चाहिए।
प्रभु परमात्मा की भक्ति करना चाहिए। स्वच्छ मन स्वच्छ जल होना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों को संगत से जोड़ना चाहिए। ताकि आगे जाकर पीढ़ी संस्कारवान बन सके।सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने फरमाया था प्रदूषण बाहर हो या अंदर दोनों हानिकारक होता है।
इसलिए हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। और सरोवर तालाब नदी सबकी हमें खुद ही सफाई भी करना है।ताकि हमारा जीवन एक सुंदर बन सके । संत निरंकारी मिशन समाज कल्याण के लिए समय-समय पर ऐसे अनेकों आयोजन करके समाज उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।
सफाई अभियान ब्लड डोनेशन रक्तदान शिविर वृक्षारोपण भूकंप बाढ़ अकाल पीड़ित। ऐसे महान कार्य करके मिशन धरती के लिए वरदान साबित हो रहा है।बाल संत समागम में दूर-दूर से नन्हे मुन्ने बच्चे नेअपने विचार गीत आदि रखें।और पर्यावरण के प्रति सचेत भी किया गया।
स्वागत बाल संत महात्मा का ग्राम नारिया बुजुर्ग खड़ावदा बरामा के सभी बाल संतोनेपुष्पा हार से स्वागत किया ।संचालन राजकुमार निरंकारी ने किया।आभार ब्रांच मुखी राधेश्याम निरंकारी ने माना।जानकारी ब्रांच सहायक मीडिया प्रभारी मांगीलाल मंडलोई ने दी।