शाजापुरमध्यप्रदेश

चीलर नदी का सफाई महाअभियान,ट्रेक्टर-ट्रॉलियों एवं डम्परों द्वारा कुल 812 राउंड गाद एवं जलकुंभी निकाला गया

*******************************

पूरे दिन कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि सफाई अभियान के दौरान मौजूद रहे
शाजापुर नगर में बहने वाली चीलर नदी जो कि जलकुम्भी, कचरे एवं गाद से भरपट गई थी, इसकी सफाई के लिए आज कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के नेतृत्व में चलाया गया एक दिवसीय महाअभियान संपन्न हुआ। यह महाअभियान पूरी तरह से जन सहभागिता पर आधारित था। अभियान के दौरान 23 जेसीबी, 39 डम्पर, 10 पोकलेन, 72 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से चीलर नदी की सफाई हुई। सफाई अभियान में ट्रेक्टर-ट्रॉलियों द्वारा 480 ट्रिप तथा डम्परों द्वारा 332 राउंड लगाकर गाद एवं जलकुंभी ले जाया गया।
इस अभियान को प्रात: प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने पोकलेन मशीन की पूजा कर विधिविधान से शुरू किया तथा उन्होंने स्वयं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान भी किया। दिनभर चले अभियान के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल पूरे समय मौजूद रहे और सफाई अभियान के लिए बनाए दलों को मोटिवेट करते रहें। अभियान के दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति एवं श्रमदान से हौसला बढ़ाया। यह अभियान पूरी तरह से जनभागीदारी पर आधारित था। कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि अभियान को शाजापुर वासियों का भरपूर सहयोग मिला।
—–
चीलर नदी सफाई महा अभियान के लिए 10 दल बनाए गए-
शाजापुर नगर में बहने वाली चीलर नदी (चन्द्रलेखा) की सफाई के लिए कलेक्टर श्री किशोर कन्याल द्वारा 10 स्पॉट तय कर प्रत्येक स्पॉट के लिए इंजीनियर्स एवं अन्य अधिकारियों के दल गठित किये हैं। निर्धारित स्थलों के अनुसार दल क्रमांक 01 में नगरपालिका के सहायक यंत्री श्री सुरेन्द्र सोजतिया को दल प्रभारी बनाया गया था। इन्हें राजराजेश्वरी माता मंदिर के पीछे पाईपलाइन से भीमघाट तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी तरह दल क्रमांक 02 के लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री शैलेन्द्र शर्मा को दल प्रभारी बनाया गया था। इन्हें भीमघाट के सामने से कान्हा पैलेस के पीछे तक (महादेव घाट के सामने) की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 03 के लिए कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री रविन्द्र कुमार वर्मा को दल प्रभारी बनाया गया था, इन्हें महादेव मंदिर घाट से तकिये वाली मस्जिद तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 04 के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री वीएस चौहान को दल प्रभारी बनाया जाकर तकिये वाली मस्जिद के सामने से श्रीघाट तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 05 के लिए कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री टीके परमार को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें श्रीघाट से भावसार धर्मशाला तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 06 के लिए महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना श्री विष्णुप्रसाद टेटवाल को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें भावसार धर्मशाला से महुपुरा रपट तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल कमांक 07 में कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री शिवकुमार वर्मा को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें महूपुरा रपट से टूटी हुई कीले की दीवार तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 08 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें टूटी हुई कीले की दीवार से सपरीपुरा तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 09 के लिए उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें सपरीपुरा पुल (सीवरेज पुल का हाऊस) से बादशाही पुल तक की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। दल क्रमांक 10 के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र शिप्रे को दल प्रभारी बनाया जाकर इन्हें बादशाही पुल क्षेत्र की सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। इन सभी दलों में इंजीनियर्स सहित अन्य शासकीय सेवकों एवं अशासकीय संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया था। इसके अतिरिक्त भोजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक-एक दल बनाया था।
——-
पोकलेन, जेसीबी, डम्पर, ट्रेक्टर टॉली, भोजन व्यवस्था आदि की जनसहयोग से व्यवस्था
जनसहभागिता के आधार पर आज संपन्न हुए चीलर नदी सफाई महा अभियान में भोजन व्यवस्था में सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामवीरसिंह सिकरवार ने भोजन व्यवस्था एवं एक पोकलेन मशीन मय डीजल के प्रदान करने की जिम्मेदारी ली थी।
चीलर नदी सफाई के लिए श्री नरेन्द्र रजावत, श्री आलोक गुप्ता, श्री योगेन्द्रसिंह जादौन (बंटी बना), श्री योगेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री संतोष शर्मा, श्री मोंटी कुरैशी, श्री महेश मण्डलोई, श्री मुकेश गर्ग, श्री जयप्रकाश गोठी, श्री नरेश बहादुर सेंगर, श्री सुरेश्चन्द्र मण्डलोई, श्रीमती संगीता मण्डलोई, श्री करणसिंह नायक, श्री जगदीश चन्द्रावत, श्री गोपाल द्वारा जेसीबी प्रदान कर सहयोग दिया गया। इसी तरह श्री महेश मण्डलोई, श्रीमती मीनू अग्रवाल, श्री माखन हाड़ा, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती नीलम रामड़िया, श्री विजयसिंह खिंची, श्री सुनील परमार, श्री लाड़सिंह रघुनाथसिंह, श्री अरूण कयाल, श्री सुभाष पाल, श्री जफर अब्दुल अजीत, श्रीमती संगीता मण्डलोई, श्री दिनेश शर्मा, श्री काले भाई, श्री राजेश बंजारा, श्री बृजकिशोर वर्मा, श्री देवीसिंह सोनानिया, श्री गोविन्द शर्मा, श्री राहुल जैन, श्री ललनसिंह मक्सी, श्री विकास सोनानिया ने सफाई अभियान के लिए डम्पर प्रदान किये। इसके अलावा अभियान में आसपास के ग्रामीणजनों एवं शाजापुर के निवासियों द्वारा लगभग 200 से अधिक ट्रेक्टर प्रदान किये गये थे।
——–
श्री दीक्षित चीलर नदी रपट पर फाउंटेन लगाने के लिए 51 हजार रूपये देंगे
चीलर नदी सफाई महाअभियान के लिए चल रहे कार्यों से प्रभावित होकर नगर के व्यवसायी श्री विनीत दीक्षित ने चीलर नदी महूपुरा रपट पर फाउंटेन लगाने के लिए अपनी ओर से 51 हजार रूपये देने की सहमति दी। कलेक्टर श्री कन्याल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री जैन, उपाध्यक्ष श्री जोशी सहित अन्य लोगों ने श्री दीक्षित की प्रशंसा की और तालियां बजाई।
सफाई अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रभारी सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, श्री दुष्यंत सोनी, श्री प्रेम यादव, श्री आशीष नागर, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, जन अभियान परिषद जिला समन्व्यक श्री विष्णु नागर, स्वास्थ्य समिति सभापति श्री दुष्यंत सोनी, जल समिति सभापति श्री प्रेम यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय सिंह चंदेल, श्री सतीष राठौर, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, श्रम पदाधिकारी श्री आरजी रजक, उपसंचालक उद्यान श्री मनीष चौहान, नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, प्रभारी आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा व जेएसओ श्री अजय खराड़िया सहित अशासकीय संगठन की श्रीमती सीमा शर्मा एवं श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, पार्षदगण, नगरपालिका एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, अशासकीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}