जातिय हिंसा के शिकार लोगों मददगार है नालसा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय वरुणा रामपुर नवीनगर में आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजना 2010 पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता नंदकेश्वर साव ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक रूबी कुमारी ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आपदा के अंतर्गत दंगा,जातिय हिंसा, बिजली गिरना, भुकंप, बाढ़, सुखा, औधोगिक दुर्घटना के शिकार भी आते हैं मणिपुर हिंसा के शिकार लोगों को वहां के राज्य विधिक सेवा प्राधिकार मदद कर रही है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत कार्य करते हैं, वे कार्य निम्न हैं ।पीड़ितों को सरकारी और निजी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा तत्काल मदद सुनिश्चित कराना, शिविरों में राहत पहुंचाने में सरकार के विभागों और गैर सरकारी संगठनों की गतिविधियों का समन्वय करना,राहत सामग्री वितरण का निरीक्षण करना, अस्थाई आश्रय का निर्माण और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने में मदद करना, भोजन दवा पेयजल उपलब्धता, पीड़ितों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, महामारी रोकथाम की व्यवस्था,खोए हुए व्यवसाय और पुनः व्यवसाय आरम्भ वास्ते बेंक ऋण व्यवस्था, अवसाद के शिकार लोगों को मनोचिकित्सक और फिजिएट्रिस्ट की व्यवस्था , महिलाओं और बच्चों का पर्यवेक्षण,अनाथ बच्चों का पुनर्वास और निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, और सभी को निशुल्क विधिक सहायता इत्यादी।
इस अवसर पर उपस्थित थे सरिता देवी, मीणा कुमारी,पिंटू सिंह,गुडु सिंह, महेश्वर पासवान, सुनील पासवान, नारायण साव, जय कुमार गुप्ता, अमरजीत मेहता, राजकुमार, पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे,