विधायक ट्रॉफी -2023 के अंतर्गत भूतेड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को विधायक श्री चावला प्रदान किया पुरस्कार

************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर देशराज सिंह तंवर
सियाराम क्रिकेट क्लब भूतेडा के तत्वधान में आयोजित विधायक ट्रॉफी 2023 मनोज चावला के सानिध्य में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट 2-6-2023 को संपन्न हुआ।
इसी बीच मौजूद रहे अतिथि विधायक मनोज चावला, नरेंद्र सिंह परिहार उपाध्यक्ष ज.प आलोट , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ,नगर पालिका उपाध्यक्ष बड़ावदा रशीद खान और अन्य साथी गण 10 दिन से चला रात्रिकालीन टूर्नामेंट में 32 टीमों ने कुल भाग लिया जिसमें अंतिम चरण में पहुंची भूतेड़ा और बड़ावदा जिसमें फाइनल विजेता रही टीम भूतेड़ा उपविजेता रही बड़ावदा
विजेता रही टीम को विधायक मनोज चावला द्वारा ट्रॉफी व 25000 का नकद पुरस्कार व उप विजेता बड़ावड़ा टीम को ट्राफी व ₹12000 का नगद पुरस्कार ईनाम दिया गया।
इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट के आयोजक करता रहे बड़ावडा मंडल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत शर्मा भूतेड़ा टीम के कप्तान बसंती लाल चंद्रवंशी उपकप्तान लोकेंद्र सिंह विक्रम चंद्रवंशी महेश मडोतिया बाकी भूतेड़ा टीम सदस्य आदि उपस्थित रहे।