दुखद – अब तक सबसे बड़ा रेल हादसा है ये शायद! -विजय गुप्ता
गुजरात राज्य के प्रतिष्ठित उद्योगपति, देश के चर्चित समाजसेवी विजय गुप्ता ने देश के उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले रेल हादसे पर सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि:–
ओडिसा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, अपनी संवेदना प्रकट की। कहा कि लोग हताहतों के परिजनों के दुख में पुरा देश उनके साथ खड़े हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हादसे के बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है. रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं. देश ही नहीं विदेशी राष्ट्र प्रमुखों ने भी इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवदेनाएं व्यक्त की हैं.।
समाजसेवी विजय गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से ध्यान देने योग्य बातें कही :–
कोरोमंडल एक्सप्रेस की रेलवे दुर्घटना में 300 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में मुझे सुरेश प्रभु का समय स्मरण हो उठता है जिनके तीन वर्षों के कार्यकाल में 207 बार रेलगाड़ी पटरी से उतरी और 249 लोग मरे।
सुरेश प्रभु रेलवे का आधुनिकीकरण करना चाह रहे थे जो रेलवे ठेकेदारों को पसंद नहीं था। उन्हें हटाया गया और हटते ही सारी दुर्घटनाएँ शून्य हो गईं। पीयूष गोयल कुछ समय रहे और फिर नए मंत्री हैं अश्विनी वैष्णव जो पुनः आधुनिकीकरण पर बल दे रहे हैं।
ये लॉबी और ब्यूरोक्रेट्स का गिरोह इतना विस्तृत और प्रभावी है कि ये चाह लें तो हर दिन दुर्घटना होगी। मुझे वंदे भारत, विद्युतीकरण, ओपन टेंडर आदि की प्रक्रिया के कारण इनकी कमाई पर संकट दिखता है। अतः, इस दृष्टिकोण को भी नहीं नकारना चाहिए कि यह उन्हीं लोगों का काम है।