मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 3 जून 2023

शिवसेना ने कभी अपने उसूलों के खिलाफ जाकर कार्य नहीं किया
शिवसेना प्रदेश प्रमुख श्री चतुर्वेदी मंदसौर आये, हुआ जोरदार स्वागत

मन्दसौर। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख श्री राजू चतुर्वेदी का 2 जून को मंदसौर अल्प प्रवास पर मंदसौर आये। आपके साथ संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार, प्रदेश सदस्य डॉ. महेन्द्रसिंह, प्रदेश सचिव जितेन्द्र चतुर्वेदी भी थे।
प्रदेश प्रमुख श्री चतुर्वेदी ने मंदसौर में शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिये  शिवसेना के कार्यकर्ताओं मार्गदर्शन दिया और कहा कि गांव-गांव में सम्पर्क कर शिवसेना को मजबूती दे।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि शिवसेना हिंदुत्व के नारे को लेकर कार्य करती है तथा हमेशा हिन्दू हित की बात करती हैं। शिवसेना ने कभी अपने उसूलों के खिलाफ जाकर कोई समझौता नहीं किया। दूसरी राजनैतिक पार्टी अपने सत्ता और कुर्सी को बचाने के लिये कई तरह के हथकण्डे अपनाती है लेकिन शिवसेना के सुप्रिमों से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता तक सभी शिवसेना के आदर्शों पर चलकर कार्य कर रहे है।
महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड मंदसौर पर प्रदेश प्रमुख श्री चतुर्वेदी व उपस्थित अतिथियों का स्वागत जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने पुष्पमाला से किया।  इस अवसर पर विरेन्द्रसिंह राजपूत, चांदमल खाती, राधेश्याम धमानिया, राजाराम नायक, कमलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने माना।

भेरूलाल देवड़ा

=====================

सनातन धर्म के कार्यक्रमो सेे अनेक भाजपा नेताओं का पेट पलता है-श्री भाटी
मंत्री श्री डंग हनुमंत कथा करवाये ना की राजनैतिक ऐजेंडे के तहत कांग्रेस पर आरोप प्रत्यारोप करे

मंदसौर। कांग्रेस सदैव ही सर्वधर्म समभाव एवं समरसता के भाव के साथ कार्य करती है। संपूर्ण मध्यप्रदेश में माननीय श्री कमलनाथजी न केवल विकास पुरूष बल्कि परम हनुमान भक्त होने के कारण हर धार्मिक आयोजनो में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। माननीय श्री कमलनाथजी की धार्मिक एवं विकासवादी छवि के चलते वर्तमान में भाजपा न केवल बौखला गयी है बल्कि कांग्रेस पर अनगर्ल आरोप लगाकर धर्म का उपयोग राजनैतिक लाभ के लिये कर रही है। मंत्री श्री डंग द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर धर्म के नाम पर पेट दुखने के आरोप पर कहा कि कांग्रेस का पेट धर्म के नाम पर कभी न दुखा है और नही दुखेगा लेकिन सनातन धर्म के नाम पर भाजपा अनेक नेताओं का पेट जरूर पल रहा है।
यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होेने कहा कि विधानसभा चुनाव आने के पूर्व भाजपा नेता और उनके मंत्रीगण धार्मिक आयोजनो के नाम पर नाराज जनता को अपने पाले में लाने की नाकाम कोशिश कर रहे है। कोई भी धार्मिक आयोजन मे सबकी भागीदारी रहती है लेकिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्रीजी के आयोजन में कांग्रेस विचारधारा के लोेग भागीदारी नही करे इसके लिये बकायदा मंत्री श्री डंग ने प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष को बिठाकर राजनैतिक रंग धार्मिक आयोजन में स्वयं चढाते हुये कांग्रेस पर आरोप लगाकर धार्मिक आयोजन की गरिमा गिराने का कार्य किया जा रहा है।
श्री भाटी ने कहा कि मंत्री श्री डंग ने श्री सज्जनसिंहजी वर्मा की बात का उल्लेख करते हुये कांग्रेस पर धर्म विरोधी एवं अन्य कई आरोप लगा दिये किन्तु मंत्री श्री डंग पहले अपने ऊपर लगे आरोपो का जवाब दे जिसमें उन्होनें रामपथ गमन, महाकाल कोरिडोर निर्माण का प्रस्ताव बनाने वाली एवं एक हजार गौशालाओ का निर्माण करने वाली माननीय श्री कमलनाथजी की सरकार को धन एवं पद के लालच में गिराने का कार्य किया। उन्होनेें पंडित धीरेन्द्रजी शास्त्री की कथा हेतु मंत्री श्री डंग को शुभकामनाये देते हुये कहा कि जब हम धार्मिक कार्य करते है तो पुरे पवित्र भाव से करते है, अगर धार्मिक कार्य के लिये स्वार्थ एवं अन्य प्रयोजन होते है तो धार्मिक अनुष्ठान सफल नही होगे। इसलिये मंत्री श्री डंग एवं उनकी टीम पवित्र भाव रखकर कार्य करे, इस बार चाहे कोई भी प्रपंच भाजपा रच ले उसके बावजुद पुरे प्रदेश में हनुमान भक्त माननीय श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में 150 से अधिक सीटो पर कांग्रेस विजय होकर निश्चित रूप से सरकार बनायेगी।
सुरेश भाटी

=========================

महिलाएं नकारात्मक विचारों को नजरअंदाज कर हमेशा लक्ष्य के साथ आगे बढ़े-श्रीमती संचेती
लायंस क्लब डायनामिक की प्रथम मीटिंग में महिला सशक्तिकरण पर हुआ उद्बोधन

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक की प्रथम जनरल मीटिंग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती के आतिथ्य में आयोजित हुई।
इस अवसर पर श्रीमती संचेती ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में उद्बोधन देते हुए कहा कि महिलाएं अपनी क्षमताओं को पहचाने, बालिकाओं को स्कूल कॉलेज के समय से ही  अपने लक्ष्य निर्धारित कर उस और अपना सर्वश्रेष्ठ देकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। दुनिया के लोगों की आलोचना करने वाले नकारात्मक विचारों को नजरअंदाज करते हुए अपनी लाइफ में हमेशा लक्ष्य के साथ आगे बढ़े।महिलाएं अपने को कमजोर ना समझे,आज हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए अवसर है। अपनी रुचि अनुसार कहीं ना कहीं हमें कार्य करते रहना चाहिए।यह आवश्यक नहीं कि हम केवल पैसा कमाने के लिए काम करें, हम समाज सेवा के लिए या रचनात्मक कार्य करते हुए भी अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।
क्लब की पी आर ओ डॉ चंदा कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की मीटिंग में आई अतिथि रूपल संचेती तथा सभी क्लब सदस्यों का कुमकुम तिलक, माला मिठाई, ढोल की थाप के साथ क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक नृत्य गरबा किये।
अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने मीटिंग प्रारंभ की घोषणा की व स्वागत भाषण दिया।  संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया आभार सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम व क्लब सदस्य संतोष सेठी नीता छापरवाल, हेमा लोढा, अलका सिपानी, चंद्रकांता पुराणिक, सुमित्रा चौधरी, ललिता मेहता, सुशीला गोधा, रितु पोरवाल, मंगला पोरवाल, अनुरेखा जैन, उषा चौधरी, ज्योति भाचावत, प्रीति नारंग, रसीला सोनगरा, रेखा चौहान, सपना पमनानी आदि क्लब सदस्य उपस्थित थी।
मनीषा मण्डवारिया

====================

महिलाएं नकारात्मक विचारों को नजरअंदाज कर हमेशा लक्ष्य के साथ आगे बढ़े-श्रीमती संचेती
लायंस क्लब डायनामिक की प्रथम मीटिंग में महिला सशक्तिकरण पर हुआ उद्बोधन

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक की प्रथम जनरल मीटिंग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती के आतिथ्य में आयोजित हुई।
इस अवसर पर श्रीमती संचेती ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में उद्बोधन देते हुए कहा कि महिलाएं अपनी क्षमताओं को पहचाने, बालिकाओं को स्कूल कॉलेज के समय से ही  अपने लक्ष्य निर्धारित कर उस और अपना सर्वश्रेष्ठ देकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। दुनिया के लोगों की आलोचना करने वाले नकारात्मक विचारों को नजरअंदाज करते हुए अपनी लाइफ में हमेशा लक्ष्य के साथ आगे बढ़े।महिलाएं अपने को कमजोर ना समझे,आज हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए अवसर है। अपनी रुचि अनुसार कहीं ना कहीं हमें कार्य करते रहना चाहिए।यह आवश्यक नहीं कि हम केवल पैसा कमाने के लिए काम करें, हम समाज सेवा के लिए या रचनात्मक कार्य करते हुए भी अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।
क्लब की पी आर ओ डॉ चंदा कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की मीटिंग में आई अतिथि रूपल संचेती तथा सभी क्लब सदस्यों का कुमकुम तिलक, माला मिठाई, ढोल की थाप के साथ क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक नृत्य गरबा किये।
अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने मीटिंग प्रारंभ की घोषणा की व स्वागत भाषण दिया।  संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया आभार सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम व क्लब सदस्य संतोष सेठी नीता छापरवाल, हेमा लोढा, अलका सिपानी, चंद्रकांता पुराणिक, सुमित्रा चौधरी, ललिता मेहता, सुशीला गोधा, रितु पोरवाल, मंगला पोरवाल, अनुरेखा जैन, उषा चौधरी, ज्योति भाचावत, प्रीति नारंग, रसीला सोनगरा, रेखा चौहान, सपना पमनानी आदि क्लब सदस्य उपस्थित थी।
मनीषा मण्डवारिया

=========================

सिद्धिविनायक गणपति जी का भंडारा रविवार प्रातः 10 बजे
मंदसौर। सिद्धिविनायक गणपति उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री पप्पू चंदवानी सचिव पारस मावर ने बताया कि श्री गणेश मंदिर जिला सहकारी बैंक परिसर सुचित्रा टॉकीज के पास मंदसौर सिद्धिविनायक आयोजन समिति द्वारा श्री गणेश जी का अष्टम भंडारा दिनांक 4 जून 2023 रविवार को प्रातः 10 बजे महाआरती के पश्चात प्रारंभ होगा।
पूर्व में उक्त भंडारे की सूचना त्रुटीवश साँय 5:30 बजे की हो गई थी।
अतः धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि दिंनाक 4 जुन 2023 रविवार को प्रातः 10 बजे महाआरती एवं भंडारे में पधार कर प्रसाद ग्रहण करके धर्म लाभ लेवें। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी संजय भाटी ने दी।
=====================
टॉप एलआयसी एजेन्ट ग्रुप द्वारा 101 जल पात्र वितरित

मंदसौर। भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों की पीड़ा को दूर करने के लिये पिछले 14 वर्षों से पक्षी बचाओं आंदोलन चलाया जा रहा है। पानी के अभाव में दर-दर भटकते बेजुबान पक्षियों के लिये कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं जलपात्र वितरित कर रही है। टॉप एलआईसी एजेंट ग्रुप द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय मंदसौर में स्व. राजकुमार पामेचा की पुण्य स्मृति में आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में उपस्थित अभिकर्ताओं एवं ग्राहकों को 101 जलपात्र वितरित किये।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री परसराम मिश्रा, प्रबल राठौर, अजयसिंह चौहान, सुनील सोमानी, विनोद जैन, रामेश्वर गुप्ता, अशोक जैन, मांगीलाल राठौर, दौलतराम पाटीदार, योगेन्द्र जोशी, बिन्दुपालसिंह राठौर, संतोष गुप्ता सहित अनेक अभिकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए अभियान संयोजक जगदीश पोरवाल ने सभी आग्रह किया है कि एक जलपात्र पक्षियों के लिये लगाइये। भीषण गर्मी में पक्षियों की जान बचाईये।
जगदीश पोरवाल
====================
पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में अथर्व व्यास प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे
मंदसौर। इंदौर में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मंदसौर के अथर्व मनीष व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मन्दसौर शहर का गौरव बढ़ाया है।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस चैंपियनशिप में 75 किलो वर्ग में मंदसौर  जनता कॉलोनी निवासी अथर्व मनीष व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें मैडल एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि थोड़े समय पूर्व गरोठ में आयोजित चौंपियनशिप में भी अथर्व ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अथर्व की इस दोहरी उपलब्धि पर परिजनों एवम इस्ट मित्रो ने बढ़ाई देते हुवे उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
प्रितेश राव
======================
नगर के समारोह की शान अजीजउल्लाह खान
डे केयर सेंटर मंदसौर पर श्री खान का जन्म दिवस मनाया गया

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री अजीजउल्ला खान का 72 वां जन्मदिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केंद्र पर श्रवण कुमार त्रिपाठी, रमेशचंद्र चंद्रे एवं डॉ देवेंद्र पुराणीक के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष श्री चंद्रे ने कहा की मंदसौर नगर में जो भी समारोह होते हैं वह नगर के अजीजुल्लाह खान के बिना सफल नहीं माने जाते हैं श्री खान साहब अपने सहज और सरल व्यक्तित्व के कारण नगर की कई सामाजिक राजनीतिक एवं खेल संस्थाओं में विभिन्न पदों पर कार्यरत होते हुए सभी स्थानों पर समय निकालकर उन संस्थाओं की गतिविधियों में आवश्यक रूप से भाग लेते हैं भारतीय जनता पार्टी हो या दशपुर जागृति संगठन हो या पेंशनर नागरिक महासंघ हो आप हमेशा तिरंगा झंडा उठाए आपको इन समारोह में नजर आ जाएंगे। अपने सरल एवं सहज व्यक्तित्व के कारण ही श्री खान नगर के समारोहों की शान बन गए हैं।
इस अवसर पर डॉ देवेंद्र पुराणिक ने कहा कि खान साहब सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं जबसे दशपुर जागृति संगठन की स्थापना हुई है तभी से यह कंधे से कंधा मिलाकर संगठन का कार्य करते हैं नगर में विभिन्न चौराहों पर देश के वीरों की मूर्तियां स्थापित करने के कार्यक्रमों में तो आप का उत्साह देखते ही बनता है।
सत्येंद्र सोम ने कहा कि खान साहब एक ऐसा व्यक्तित्व का नाम है जिसने कभी किसी का बुरा नहीं माना और नहीं चाहा आपको सभी लोग चाहते हैं और संगठन हो या कोई और कार्य हो जो भी आपको प्रदान किया जाता है वह पूरी ईमानदारी से उसको निभाते हैं और खुशी-खुशी निभाते हैं।
नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने कहा कि खानसाहब शहर इकाई के प्रभारी होने के नाते उनकी मुलाकात मेरे से अक्सर होती रही संगठन के हर कार्य में आपने हमेशा बढ़-चढ़कर मुझे सहयोग किया है। इस अवसर पर उनके परम मित्र राजाराम तंवर ने भी कहा कि मेरे जीवन में यदि कोई सबसे प्रिय व्यक्ति है तो वह अजीजुल्लाह खान साहब हैं हम दोनों की जोड़ी को नगर में देखा जाता है कई लोग हमें राम रहीम की जोड़ी के नाम से भी जानते हैं यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।
अध्यक्ष त्रिपाठी जी ने कहा कि अजीजुल्लाह खान संगठन के कार्यों में हमेशा ईमानदारी से कार्य करते हैं और जहां इनकी जरूरत होती है वहां पर हर जगह पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने श्री खान साहब को बहुत मिलनसार एवं प्रतिभा का धनी बताया इस अवसर पर उन्होंने अपने सुरीले गीत अगर तुम ना होते गाकर के समा बांध दिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा प्रेरणा गीत जीवन में कुछ पाना है तो मन को मारे मत बैठो श्री राजेंद्र पोरवाल ने प्रस्तुत किया अतिथियों ने श्री खान को साल श्रीफल एवं माला पहनाकर संस्था का प्रमाण पत्र प्रदान किया इस अवसर पर परम मित्र राजाराम जी ने भी खान साहब को साफा बंधवा कर पुष्पमाला एवं शाल के द्वारा आप का भव्य स्वागत किया साथ ही संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा पुष्प माला से श्री खान का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण श्रीवास्तव, चंद्रकांत शर्मा, श्रीमती शकुंतला चौहान, राजेंद्र पोरवाल, विष्णु भदानिया, अशोक सोनी आदि वरिष्ठ नागरिकों एवं मित्रों ने श्री खान को पुष्पहारों से लाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर राठौर ने किया एवं आभार नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा द्वारा मनाया गया।

नंदकिशोर राठौर
=================================
नपा परिषद द्वारा वार्ड नं. 12 मंे सीसी रोड़ के निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित
सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुए अतिथि के रूप में शामिल

मन्दसौर । शुक्रवार को नपा परिषद द्वारा वार्ड नं. 12 में चौधरी ट्रैक्टर से प्रेम कॉलोनी तक एवं गुरूकृपा कॉलोनी मंे लगभग 20 लाख रू. लागत से होने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, भाजपा कार्यसमिति सदसय श्रीमती सुषमा आर्य, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, जिला रेडक्रा सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला के विशेष आतिथ्य, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमी निर्मला चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता अशोक भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कारूलाल सोनी, समाजसेवी श्री अनिल गुप्ता, योगेश गुप्ता, इन्द्रमोहन सेनी की गरिमामय उपस्थिति में सीसी रोड़  निर्माण  कार्य का भूमिपूजन हुआ। जनप्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीसी रोडत्र बनाने हेतु भाजपा के मतदान केन्द्र अध्यक्ष लालु गोराना से भूमिपूजन कराया।
इस अवसर पर नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, राकेश भावसार, युसुफ गौरी, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, विनय दुबेला, दीपक गाजवा, भाजपा नेता हितेश गुर्जर, सुधीर शर्मा, अनुराग सक्सेना, जितेन्द्रसिंह दीपाखेड़ा, राजाराम तंवर, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, स्थानीय नागरिकगण रामेश्वर गुप्ता, मेहमुद नागौरी, घनश्याम खत्री, नंदलाल गुजरिया, अशोक भावसार, कुसुम भावनानी, प्रेमलता शर्मा, पुष्पा जोशी, हेमलता जोशी, काव्या जोशी, वेदिका जोशी, संगीता गुप्ता, मान्या गुप्ता, मिथिलेश चौहान, टीना सिसौदिया, आशा शर्मा, नारायणी, हिरामणी, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि 15 माह की विरोधी दल की सरकार ने कोई वायदे पुरे नहीं किये और अब फिर से जनता से झूठे वादे किये जा रहे है। लेकिन आम जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया। 12 करोड़ शौचालय घर-घर ब नवाये। लोगों को पक्के मकान में रहने की सुविधा मिले इसके लिये प्रधानमंत्री आवास दिये। आपने कहा कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के बनने से 7-8 घंटे में दिल्ली मुम्बई पहुंचने की सुविधा हो जायेगी। नये मेडिकल कॉलेज बनने से डॉक्टरों की कमी दूर होगी। सीएम राईस पीएम श्री स्कूल की योजनाएं मूर्त रूप ले रही है। इतना विकास किया है जनता फिर से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि नपा परिषद ने इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा के लिये लिंक रोड़ बनाने हेतु यह सीसी रोड़ बनाने का निर्णय लिया जो कि सराहनीय है। नपा सड़कों के निर्माण के लिये जो करोड़ों रू. खर्च कर रही है उससे मंदसौर की तस्वीर बदलेगी। पूर्व में जब 20 वर्ष पूर्व विरोधी दल की सरकार थी तब 20-25 लाख रू. प्रदेश से बड़ी मुश्किल से मिलते थे। लेकिन शिवराजसिंह सरकार ने 3 करोड़ 80 लाख रू. नगर की सड़कों के कायाकल्प के लिये दिये है। आपने मंदसौर नगर के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए नागरिको ंसे अपील की है कि वे अपनी कॉलोनी को वैध कराने हेतु सरकार ने जो पहल की है उसमें भागीदार बने।
 भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि पार्षद सुनीता भावसार ने इस सड़क के निर्माण के लिये काफी प्रयास किये, उसी का परिणाम है कि मंदसौर नपा परिषद ने लिंक रोड़ की यह सड़क मंजूर की है। आपने कायाकल्प अभियान अंतर्गत बनने वाली सड़कों के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही सड़कों के डामरीकरण के कार्य शुरू होंगे। आपने पम्प हाउस के निर्माण कार्यो का उल्लेख करते हुय कहा कि दोनो पम्प  हाउस के बनने से बाढ़ की समस्या समाप्त होगी।
 नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में जो भी सड़के बन रही है वे उच्च गुणवत्ता की ही बनेगी। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। पिछले 8 माह में जो दो-तीन स्थानों पर सड़के बनी है वे सालोसाल खराब नहीं होगी। हमारी परिषद निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु प्रतिबद्ध है।
भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत ने कहा कि नपा परिषद नगर के विकास के लिये पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। आगामी समय में नपा के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो विकास के काम किये जा रहे है जनता उसे समझे तथा विकास को करने वाली पार्टी को जनसमर्थन दे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया तथा स्वागत उद्बोधन पार्षद सुनीता भावसार ने दिया तथा आभार न पा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला ने माना।
लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र बांटे- कार्यक्रम में सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष व अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने लाडली बहना योजना की स्वीकृति के पत्रों का भी वितरण किया। जनप्रतिनिधियों ने सभी हितग्राही महिलाओं का माला पहनाकर भी स्वागत किया।
========================
सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिंह ने पम्प हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
मन्दसौर। नपा परिषद के द्वारा धानमण्डी व किला पम्प हाउस स्थल पर नवीन पम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 19 करोड़ रू. की लागत से हो रहे दोनो पम्प हाउस के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के लिये सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह ने नपा उपयंत्री महेश शर्मा के साथ दोनो पम्प हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मौके पर उपस्थित श्रमिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि 20 जून तक यह दोनो पम्प हाउस का निर्माण हो जाये तथा पम्प हाउस कार्य करने योग्य बन जाये यह नपा का प्रयास है। दोनो पम्प हाउस स्थल पर दो शिफ्ट में कार्य यिका जा रहा है ताकि कार्य जल्द पूर्ण हो। आपने कहा कि नपा परिषद रामघाट में पुराने फिल्टर प्लांट पर नपा फिल्टर मीडिया भी लगाने जा रही है। जिसका भी कार्य चल रहा है। लगभग 20 लाख रू. की लागत से हो रहे इस कार्य से  नपा की पेयजल वितरण व्यवस्था और बेहतर होगी। यह कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण होने की उम्मीद है।
========================
श्री ऋषियानंद कुटिया पर स्वर्ण कलश स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न
मन्दसौर। श्री ऋषियानंद कुटिया पर स्थित गंगा माता मंदिर के शिखर पर कल स्वर्ण कलश स्थापना का कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। लोकेन्द्र जगदीशचंद कुमावत (बाथरा) परिवार के द्वारा शुभ मुहुर्त में स्वर्ण कलश की स्थापना के साथ ही शिव परिवार के मूर्तियों की भी स्थापना की गईं। इस अवसर पर महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण की तथा मंदिर पर स्थापित स्वर्ण कलश के दर्शन किये। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षगण नवकृष्ण पाटील, प्रकाश रातड़िया, भाजपा पदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मुरड़िया, कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर, लायंस क्लब के दिनेश बाबानी ने भी पहुंचकर बधाई दी।
संजय भाटी

=========================

जल जीवन मिशन से ग्राम निरधारी की रहने वाली कविता को पानी की समस्या से निजात मिली

मंदसौर 2 जून 23/ मंदसौर विकासखंड के ग्राम निरधारी की रहने वाली श्रीमती कविता बैरागी को जल जीवन मिशन के कारण पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल चुकी है। कविता कहती है की, पानी को लेकर हमारे गांव में बहुत ही समस्या होती थी। दूर तक पानी लेने जाना पड़ता था। जिसके कारण बहुत समस्या होती थी। समय पर हम खाना नही बना पाते थे, क्योंकी हमे काम पर भी जाना पड़ता था। जिस दिन खाना बन जाता था, तो काम पर जाने में लेट हो जाते थे, और बच्चों को भी स्कूल छोड़ने में लेट हो जाते थे। पीने के पानी को लेकर मुझे दैनिक कार्य करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु जब से जल जीवन मिशन योजना बनाई गई और हर घर नल से जल मिलने लगा। तब से हमारी समस्या आसान हो गई। 

==========================

 

मलेरिया जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर 2 जून 23/ जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष जून माह को मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम में आमजन में इस वर्ष भी मलेरिया निरोधक माह के आयोजन हेतु जिले से ग्राम स्तर तक व्यापक आई.ई.सी गतिविधि अंतर्गत मलेरिया रथ को डॉ. सतीश गौड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार-प्रसार करने के लिए रवाना किया। इस दौरान डॉ. आर के द्विवेदी, डॉ. एम.एल कश्‍यप जिला मीडिया अधिकारी एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। मलेरिया रथ में माईकिंग, पोस्टर, बैनर, पेम्पलेट द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु आमजन में प्रचार-प्रसार किया जावेगा। मलेरिया रथ 4 जून तक धुंधड़का, 5 जून से 7 जून तक मल्‍हारगढ़, 8 जून से 10 जून तक सीतामऊ, 11 जून से 13 जून तक मेलखेड़ा, 14 जून से 16 जून तक संधारा एवं 17 और 18 जून को मंदसौर शहर में भ्रमण करेंगा।  

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल आरंभ होने को है, गर्मी के मौसम में प्रत्येक घरों में कुलर एवं पक्षी पात्रों, पानी के उपयोगी पात्रों, होज आदि की साप्ताहिक सफाई एवं सुखा कर पुनः उपयोग में लावे। ताकि लार्वा नष्टीकरण किया जा सकें। लार्वा नष्टीकरण होगा तो मच्छर नहीं पनपेगा।

==========================

मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष और मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनीटरिंग के लिये समिति गठित

मंदसौर 2 जून 23/ राज्य शासन ने मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष और मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनीटरिंग के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन किया है। गठन संबंधी आदेश राज्य शासन द्वारा आज जारी किये गये हैं। 

समिति के अन्य सदस्यों में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास विभाग होंगे। समिति सशक्त योजना के संचालन के लिये नीति निर्माण, योजना के वित्तीय प्रभाव, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के साथ वार्षिक कार्य-योजना पर अनुमोदन प्रदान करेगी। समिति की बैठक वर्ष में एक बार होगी।

==========================

एक जिला-एक उत्पाद योजना की मॉनीटरिंग के लिये समिति गठितराज्य शासन ने जारी किये आदेश

मंदसौर 2 जून 23/ प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद एवं मूल्य संवर्धन योजना की मॉनीटरिंग के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति के अन्य सदस्यों में अपर सचिव एवं प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मण्डी बोर्ड), संचालक कृषि अभियांत्रिकी को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास होंगे।

जिला स्तर पर मॉनीटरिंग के लिये समिति

जिला स्तर पर एक जिला-एक उत्पाद योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित होगी। समिति के सदस्य सचिव उप संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास होंगे। अन्य सदस्यों में परियोजना संचालक (आत्मा), महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक कृषि यंत्री और जिला मुख्यालय स्तर पर सचिव मण्डी समिति को शामिल किया गया है।

==========================

पर्यावरण-संरक्षण से आमजन को जोड़ने के प्रयास बढ़ायें: मुख्यमंत्री श्री चौहान

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा 

मंदसौर 2 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पर्यावरण-संरक्षण से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य में अनेक प्रयास हुए हैं। इन प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून पर अंकुर अभियान से जुड़े नागरिकों और संगठनों, यूथ फॉर लाइफ से जुड़े युवा साथियों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्बद्ध औद्योगिक इकाइयों और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली स्वंयसेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में इस गतिविधि से जुड़ते जा रहे हैं। नागरिक विभिन्न अवसर पर पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में नागरिक सजग एवं सक्रिय हुए हैं। पर्यावरण, वन विभाग और अन्य शासकीय और अशासकीय संस्थाएँ निरंतर रूप से हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के कार्य में गतिशील रहें। जानकारी दी गई कि भोपाल में रवीन्द्र सभागम के मुख्य सभागृह हंसध्वनि में 5 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। पर्यावरण तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य जलवायु परिर्वतन कार्य-योजना के लिए तैयार किए गए दस्तावेज का विमोचन किया जाएगा। पर्यावरण पर केंद्रित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

रामसर वेटलेंड साइट्स प्रमाण-पत्र और पर्यावरण पुरस्कार भी वितरित होंगे

कार्यक्रम में रामसर वेटलेंड साइट्स को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पर्यावरण विभाग ने वन विभाग सहित विभिन्न निकायों से आवश्यक समन्वय किया है। कार्यक्रम में चयनित 9 उद्योगों और संस्थानों को पर्यावरण पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा 5 शोधार्थियों को क्लाइमेट चेंज पीएच. डी. फैलोशिप के स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। गो-शालाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए चलाए गए अभियान में आत्म-निर्भर गो-शाला हैकेथॉन के प्रतिभागी भी पुरस्कृत होंगे। प्रदेश के युवाओं ने यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम में उत्साह से पंजीयन करवाया है। जिलों से करीब 4 हजार युवा इसके लिए आगे आए हैं।

==========================

राष्ट्र की सीमाओं का दर्शन राष्ट्र प्रेम बढ़ाने में सहायक – मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल से “माँ तुझे प्रणाम योजना में वाघा बार्डर के लिये रवाना हुई लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रवीन्द्र भवन से वाहनों को दिखाई हरी झण्डी 

मंदसौर 2 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्र की सीमाओं तक जाकर सेना के दायित्व निर्वहन को देखना युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत करने में सहायक हैं। “माँ तुझे प्रणाम” योजना में वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) के भ्रमण पर जा रही प्रदेश की लाड़ली बेटियों को यह देखने का विशेष अवसर पर मिलेगा कि सैनिक और सुरक्षा बल किस तरह सीमाओं की रक्षा करते हैं। बेटियाँ मध्यप्रदेश की माटी वहाँ ले जा रही हैं, साथ ही वहाँ की माटी भी यहाँ लेकर आएंगी। हमारी बेटियाँ अपनी प्रतिभा से इतिहास रचें, ऐसी कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज नए रविन्द्र भवन के गौरान्जनी सभागार में मध्यप्रदेश से वाघा बार्डर जा रही 120 बेटियों को रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना है बेटियों के सशक्तिकरण का ब्रांड

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2006 में लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई थी। उन्होंने अनेक बेटियों को गोद में उठा कर दुलार भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए सबसे सुंदर पल वही होते हैं जब वे लाड़ली बेटियों के साथ होते हैं। योजना ने बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदल दिया है। अब यह योजना मात्र योजना नहीं, बल्कि ब्रांड है बेटियों के सशक्तिकरण का। कहते हैं पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है। लाड़ली बेटियाँ जीवन में जो भी बनना चाहे बन सकती हैं। बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का प्रयास सभी बेटियों को करना है। बेटियाँ ऐसी भूमिका निभाये कि माता-पिता भी गर्व करें। मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की उच्च शिक्षा की फीस भरने का जिम्मा राज्य सरकार ने लिया है। हम सभी बेटियों को आकाश में उड़ान भरने दें। पढ़ाई के साथ खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का कार्य करें। खेलो इंडिया में भी बेटियों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। किसी भी क्षेत्र में बेटियाँ पीछे नहीं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में बालिका सुश्री सलोनी श्रीवास्तव कक्षा 12वीं ने वर्ष 2022 की यात्रा के अनुभव सुनाए। अनुभव की प्रभावी प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्न होकर बधाई और आशीर्वाद दिया। इस वर्ष वाघा बार्डर पर जा रही कुमारी सुभाषिनी साहू कक्षा 12वीं ने भी विचार रखे। मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखा कर वाघा बार्डर जा रहे वाहनों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

खेल, युवक कल्याण तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि “माँ तुझे प्रणाम” योजना बेटियों का सेल्फ कांफिडेंस बढ़ाती है। युवा आजकल डिजिटल वर्ल्ड में मशरूफ रहते हैं। युवाओं को देश-प्रेम के साथ हमारी ऐतिहासिक संस्कृति से जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि असंख्य जवानों ने सीमा पर देश के लिए अपनी जान दी है। वे हर परिस्थिति में हमारे लिए खड़े रहे और देश के लिए न्यौछावर हुए। यह अनुभव यात्रा बेटियों को हर चुनौती का सामना करने का हौसला देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों से संवाद कर वाघा बॉर्डर जा रहे दल को राष्ट्र ध्वज सौंपा। सुश्री सुहासिनी के मध्यप्रदेश गान से आरंभ और समापन राष्ट्रगीत वंदे-मातरम के गायन से हुआ। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों के साथ समूह चित्र भी खिंचवाया। खेल संचालक श्री रवि गुप्ता और महिला-बाल विकास आयुक्त श्री आर.आर. भोंसले भी उपस्थित थे। संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा अवस्थी ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की जानकारी दी।

==========================

मई माह में उपाय एप एवं व्हाट्सएप चेटबोट से 1 लाख से अधिक विद्युत शिकायतों का निराकरणमंदसौर 2 जून 23/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्हाट्सएप चेटबोट एवं उपाय एप से माह मई में उपभोक्ताओं की 1 लाख 482 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। कंपनी ने बताया है कि विद्युत उपभोक्ताओं की उपाय एप से प्राप्त 13 हजार 970 एवं व्हाट्सएप चेटबोट से प्राप्त 86 हजार 512 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का कंपनी द्वारा त्वरित निराकरण किया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे व्हाट्सएप चेटबोट 0755-2551222 अथवा UPAY एप का उपयोग कर अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकते हैं। बिजली उपभोक्ता कंपनी के उपभोक्ता सहायता नंबर-07552551222 को मोबाईल में सेव कर व्हाट्सएप्प चेटबोट से अपनी शिकायत दर्ज कर शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं एवं वर्तमान विद्युत बिल पीडीएफ फाईल के रूप डाउन लोड भी कर सकते हैं। इसी तरह आनॅलाईन जमा किये गये विद्युत बिल की रसीद भी व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप (UPAY) के फायदे

उपाय एप के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं। उपाय एप से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउन लोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकता है। उपाय एप से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भीम यूपीआई/नेट बैंकिंग आदि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर पावती प्राप्त कर सकता है।

==========================

एम.डी. इलेवन ने एमसीएल टी-10 सीजन-5 का खिताब अपने नाम किया
ऑलराउंडर प्रदर्शन कर संस्कारसिंह मैन ऑफ द सीरीज रहे

मन्दसौर। युनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 रात्रिकालीन टूर्नामेंट का फाइनल मैच एम.डी. इलेवन व रॉयल डेªगन्स के बीच हुआ जिसमें बल्लेबाज संदीप मित्तल की धमाकेदार पारी ने अपनी टीम एम.डी. इलेेवन को टी-10 सीरिज-5 के टूर्नामेंट का ताज पहना दिया। पूरे टूर्नामेंट में दोहरा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर संस्कारसिंह मैन ऑफ द सीरिज रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश काला, उद्योगपति विनोद गर्ग, विशाल गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, गुरू एक्सप्रेस के संपादक आशुतोष नवाल, अशोक ग्रुप मंदसौर के यशराज डोसी, म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन सदस्य डॉ. एस.एस. भाटी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, मंचासीन थे। आयोजन समिति ने अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
फायनल मैच के शुभारंभ पर वरिष्ठ समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, जिला क्रिड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, खेल शिक्षकगण त्रिभुवन कविश्वर, कुलदीपसिंह चौहान, राकेश श्रीवास्तव, अब्दुल रज्जाक, रवि कोपरगांवकर, प्रवीण भण्डारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया।
समापन कार्यक्रम में इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि फास्ट क्रिकेट का बहुत अच्छा आयोजन किया गया। खेल से खिलाड़ी का शारीरिक और मानसिक विकास होता है हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल  से जुड़कर गतिविधियों को संचालित करना चाहिए। आपने क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु आयोजन समिति को विधायक निधि से 20 हजार रू. देने की घोषणा भी की।
हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। देश का युवा आज हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। खेलों में ओलपिंक के साथ ही राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये और सुविधाएं उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किये जाये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि मंदसौर के कई खिलाड़ी प्रदेश व देश की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।
जिला क्रिकेट एसो. के अध्यक्ष मुकेश काला ने कहा कि आयोजन समिति धन्यवाद की पात्र है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह रोमांचक प्रतियोगिता रही। इससे क्रिकेट खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा है।
उद्योगपति श्री गर्ग ने कहा कि अब मंदसौर किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। यहां हर खेल के साथ क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर मंदसौर का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है। युनिक क्रिकेट अकादमी ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से नवाचार किया है जो बधाई के पात्र है।
प्रतियोगिता संयोजक नवीन खोखर ने बताया कि फायनल मैच में एम.डी. इलेवन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 120 रन बनाये। जिसमें संदीप मित्तल की धुंआधार पारी शामिल रही, उन्होनंे मात्र 29 बाल पर 7 चौकेे- 4 छक्कों की सहायता से 60 रन बनाये। निलेश खोखर ने 24 व अंश जाधव ने 13 रन का योगदान दिया। नजीम खान ने 2, निलेश टांक व अर्जुर बोरिया ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल ड्रेगन्स 10 ओवर में  3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। निलेश टांक ने  नाबाद 28 बॉल पर 54 रन (5 चौके, 4 छक्के), असद खान 16 बॉल में 40 रन (4 चौके 3 छक्के) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं सके। मयुर पाटील 2 ओवर 1 मेडन  मात्र 3 रन देकर  2 विकेट, विनोद पाल ने 2 ओवर 1 मेडन 15 रन देकर 1 विकेट लिया। एम.डी. इलेवन ने  कशमकश रहे इस मैच में 16 रन से जीत दर्ज की। संदीप मित्तल मैन ऑफ द मैच रहे। अम्पायर कपिल सारस्वत, दीपकसिंह चन्द्रावत स्कोरर नीरजसिंह सिसौदिया, संयम वेद थे। कामेंट्री समीर चौधरी ने की।
मैन ऑफ द सीरिज संस्कारसिंह, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक असद खान रतलाम, बेस्ट बल्लेबाज संदीप मित्तल गोरखपुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मयुर पाटील ग्वालियर रहे। विजेता टीम एम.डी. इलेवन को 51000 रू. नगद व कश ट्राफी उद्योगपति श्री विनोद गर्ग परिवार की ओर से, उपविजेता टीम रॉयल ड्रेगन्स को 25000 रू. नगद व ट्राफी यश प्रापर्टी नारायणगढ़ व संस्कारसिंह को मैन ऑफ द सीरिज को 5100 रू. व ट्राफी राहुल पंवार की ओर से अतिथियों ने प्रदान की। टूर्नामेंट के स्पांसर अशोक गु्रप एवं दशपुर शिक्षा शक्ति एवं मीडिया पार्टनर गुरू एक्सप्रेस थे।
इनका हुआ सम्मान- आयोजन समिति ने विजय साउण्ड, वी.के. फोटोग्राफी, अम्पायर कपिल सारस्वत, दीपकसिंह चन्द्रावत, विवेक भावसार, भूपेन्द्र पंवार, स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, संयम वेद, कामेंटर समीर चौधरी, परवेज खान, तेजस्व शर्मा, सहयोगी सिद्धार्थ राठौर, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, मिहिर सौलंकी, अबुजर कुरेशी, मोहम्मद सईद, जयदीपसिंह राणावत, वैभव खेमानी, हर्ष चौहान, तनिष्क शर्मा, रूद्रप्रतापसिंह, ग्राउण्ड स्टॉफ राजेश प्रजापत, विजय राठौर, महक टेंट हाउस, बाबाश्री फ्लेक्स के अनिल शिंदे को अतिथियों ने शिल्ड प्रदान कर सम्मान किया गया ।
अतिथियों का स्वागत अकादमी के सचिव नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}