सायबर अपराध से बचने के लिए नारायणगढ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

सायबर अपराध से बचने के लिए नारायणगढ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नारायणगढ। नगर में पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
जिसमे बस स्टैंड नारायणगढ पर आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत नारायणगढ थाना के सब इंसपेक्टर भारत भाबर ओर पुलिस की टीम ने इस अभियान के तहत लोगों को साइबर अपराधों, नशे, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान में बताया कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और अपराधी नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है। बैंकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, वॉलेट और यूपीआई से संबंधित धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, बारकोड और व्हाट्सएप हैकिंग से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर ठगी की रकम वापस पाने की प्रक्रिया भी समझाई। इसके अलावा, साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप, फर्जी वेबसाइट्स, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने और अनजान वीडियो कॉल से बचने के उपाय बताए गए।



