झालावाड़राजस्थान

सांसद दुष्यंत सिंह ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर की राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान की शुरुआत की

सांसद सिंह ने अधिकारियों की लगाई क्लास साफ शब्दों में दिए निर्देश

संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल।              चौमहला: केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान के प्रथम दिन झावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने विश्वप्रसिद्ध जैन नागेश्वर पारनाथ मंदिर पर पूजा कर की अभियान की शुरुआत की, सांसद की अपील तीर्थ पेढ़ी की और से श्रीफल माल्यार्पण कर स्वागत किया। दुष्यंत सिंह ने जनसभा को संदेश दिया केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्य और लोक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही राजस्थान सरकार पर प्रतिबद्ध करते हुए सरकार की विफलताओं को फंसाया व आगे भाजपा सरकार के ही आते हैं फिर चहु विकासधारी की बात कहते हैं। सांसद सिंह के पहले दिन लड़के, कुमठिया, चायडा, कचनारा, केलुखेड़ा व सुनरी ग्राम पंचायतों में जाकर जनसुनवाई करते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए।वही हर जगह छाया रहा बिजली पानी का परिवार।

एक्शन मुड में सांसद सिंह: जनसभा के दौरान सांसद सिंह ने अपनी शैली के जिम्मेदार अधिकारियों को चापलूसों पर ही सामने कुरसी पर बैठे ग्रामीण इलाके में बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन को हो रही जन किसी की जनसुनवाई कर अधिकारियों को जवाब तलब किया । सिंह ने दूरभाष से अधिकाराधिकारी को भी कार्य से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग करने के स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट निर्देश दिए कि अभी हम सम्मान कर रहे हैं वर्ना मेरा व्यक्ति बुरा नहीं है।

3 मई तक लग जाएगा बिजली फीडर ब्रेकर: जनसभा में ग्रामीणों के दौरान क्षेत्र के खेरखेड़ा गांव से करमाखेड़ी तक सालो से बिजली के फेडर ब्रेकर नहीं लगाने वाली समस्या से अवगत कराने वाला, जिस पर सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात जल्द भंग करने वाला लगाने की बात कही, जिस पर अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर आगामी शनिवार 3 मई तक चलने की बात कही। जिस पर दांव ने पूर्व वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह जिंदाबाद के नारे स्वीकार किए।

टीन शेड के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा: महासंपर्क अभियान के दौरान सांसद दुष्यंत ने कुमठिया ग्राम पंचायत में जन सभा को संबोधित करते हुए पंचायत में टीन शेड व सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।
इस ज़िले के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, जिला महामंत्री दिनेश अग्रवाल,जिलाप्रमुख प्रेमबाई दांगी, डग विधायक कालूराम वर्मा, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, विमल जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, सुलतान सिंह, गोविंद सिंह, सरपंच सुरेंद्र सिंह तलवली, राजेंद्र सिंह डग, करणसिंह परिहार, अरविंद अग्रवाल, नरेंद्र कोठारी, शिवसिंह, दुगरसिंह परमार, विजय सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, हेमराज सिंह, आदित्य कटरिया, भगवान सिंह, भेरूलाल मेहरा, श्याम सिंह मेगासी, युवा नेता अशोक गायरी, नेमीचंद जैन भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता रंजीता पाण्डेय, नेमीचंद जैन सहित कई जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}