
अमित अग्रवाल चौमहला(संस्कार दर्शन): झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजनेंद्रपुर चौमहला के वार्ड न 5 में पंचायत द्वारा पानी की ट्यूबबेल लगाई गई जिसमे पानी को मोटर लगाकर आज शुभारंभ किया गया। चौमहला कस्बे व वार्ड में पानी की भारी समस्या चल रही थी, जिसको लेकर वार्डवासी परेशान चल रहे थे। वार्ड पंच सिताबाई शांतिलाल मोदी द्वारा आज मोटर चलाकर उद्घाटन किया गया,वार्डवासियों में खुशी नजर आई। साथ ही सरपंच प्रेमलता अशोक भंडारी का आभार भी जताया।