सुवासरामंदसौर जिला

बसई मे आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य में 429 आयुर्वेद चिकित्सा व 117 रोगियों ने होम्योपैथी चिकित्सा उपचार लाभ प्राप्त किया

***********************

बसई।जन सेवा आरोग्य सेवा, राष्ट्रीय आयुष मिशन ,आयुष विभाग अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन ग्राम बसई में किया गया जिसमें ग्राम पंचायत बसई के सरपंच श्री अर्जुन सिंह व किसान मोर्चा मंडल महामंत्री श्री भीमसिंह देवड़ा व भाजपा नगर अध्यक्ष बसई श्री मदनलाल मांदलिया पंचायत सचिव श्री महेश द्विवेदी जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दिप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी श्री धनोतिया द्वारा आयुष विभाग की और से विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में व आयुष विभाग के मध्य प्रदेश में चल रहे विकास खंड स्तरीय शिविर के बारे में अवगत करवाया गया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष विभाग की और से डॉ .प्रतिभा भाबोर व डॉ विशाल खन्ना , व डॉ प्रदिप पाटीदार व डॉ वाहिद मंसूरी व डॉ आफरीन शाह व डॉ मोहित वाधवा व होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण हेतु डॉ. श्याम सासरी व डॉ नेहा मेहरा द्वारा शिविर में आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथी औषधि प्रदान की गई।

जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा में रोगियों की 211पुरुष ,176 महिला, 24 बालक,18 बालिका कुल 429 आयुर्वेद चिकित्सा में रोगी तथा होम्योपैथी चिकित्सा में 35 पुरुष ,53 महिलाएं 22 बालक,07 बालिका- कुल 117 रोगियों ने शिविर में स्वास्थ्य जांच उपचार लाभ प्राप्त किया। शिविर में विभाग की और से विभागीय जन योजना प्रर्दशनी व देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधो का वितरण किया गया पोषण के लिए आयुर्वेद आहार – विहार के बारे में जानकारी दी गई व योग प्रर्दशनी के द्वारा योग करे निरोग रहे है योग प्रशिक्षक द्वारा जानकारी दी गई व आयुष क्योर एप्स वैध आपके द्वार के बारे जानकारी दी गई । शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ़ व योग प्रशिक्षक योग सहायक व आँगन वाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}