शामगढ़ में मातृशक्ति द्वारा सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन

**************************
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महिला मोर्चा सुवासरा विधानसभा की बैठक संपन्न
शामगढ़। नगर में सुवासरा नाके रामद्वारा से शिव हनुमान मंदिर तक के रोड का भूमि पूजन मातृशक्ति द्वारा संपन्न किया गया। इससे पूर्व मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के निवास स्थान पर सुवासरा विधानसभा के चारों मंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें महिला मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया एवं एक बार पुनः प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की सरकार बने इसके लिए महिला मोर्चा द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान का निर्णय लिया गया। बैठक को महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव यादव द्वारा संबोधित किया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की रेखा मांदलिया भानपुरा नगर परिषद उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी दुर्गा सिसोदिया ममता गुर्जर मंगला संघवी उर्मिला चौधरी मंजू रत्नावत पार्षद कृष्णा नवीन फ़रक्या पार्षद सीताबाई दीपक जांगडे मधु जैन सहित अनेक मातृशक्ति उपस्थित रही। इसके पश्चात सुवासरा नाके पर रोड का भूमि पूजन मातृशक्ति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राम गोपाल जोशी महामंत्री ईश्वर तंवर पार्षद गण दिलीप वधवा पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगडे पोरवाल समाज सचिव मुकेश दानगढ़ मनोज जैन युवा व्यवसाई कांटेक्टर अंकित यादव अरुण कासट मंडल कोषाध्यक्ष पंकज धनोतिया अमित चौधरी दिनेश पटेल हेमंत सिंह चंद्रावत पत्रकार राकेश धनोतिया मातृछाया राजू परिहार गजेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे भूमि पूजन का कार्य पंडित हरीवल्लभ नागर द्वारा संपन्न कराया गया आभार अंकित यादव ने माना।