पंचायती अधिकारों सहित दस मांगों को लेकर मप्र जनपद सदस्य एकता संघ कि बैठक हुई

****************************
मन्दसौर।मध्यप्रदेश जनपद सदस्य एकता संघ का आज श्री बंजारी बालाजी में जिला मंदसौर जनपद सदस्य की मीटिंग हुईं जिसमें प्रांतीय जनपद संघ उपाध्यक्ष अर्चना बाबूलाल टांक का स्वागत किया गया।
अर्चना टांक ने बताया है कि पंचायती अधिनियम एक्ट 1993 के तहत जनपद सदस्यों को जो अधिकार दिए थे वही अधिकार पुनः दिया जाए, जनपद सदस्यों के वार्ड में विकास निधि सालाना 50 लाख दिया जाए, जनपद सदस्यों का मानदेय 1500/बढ़ाकर 25 हजार किया जाए अन्य 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन का वाचन किया गया।
जिला मंदसौर जनपद एकता संगठन संघ के जिला अध्यक्ष पद पर श्री अंजली पिता बाबूलाल भाटी मल्हारगढ को कि सर्वसम्मति से बनाया गया।
इस अवसर पर मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, मंदसौर जनपद एकता संघ के अध्यक्ष डॉ लालचंद गुर्जर, मल्हारगढ़ अध्यक्ष दिलीप सिंह बोराणा, अर्जुन गुर्जर, अरविंद सिंह राठौड़ सीतामऊ , श्याम गूगर, डॉ रामप्रसाद वर्मा, मुकेश बामनिया, नानालाल गोदा, प्रेमसिंह पवार, भगत पाटीदार, विकास दशोरा, जगदीश राठौड़, श्रीमती रीता सुभाष जैन, पुष्कर शर्मा, मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा के सम्मानित जनपद सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ रामप्रसाद वर्मा किया व मंदसौर जनपद एकता संघ के अध्यक्ष लालचंद गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।