
************************
मनासा (गोपाल धनगर)|अखिल भारतीय धनगर गायरी महासभा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जन्म जयंती महोत्सव पर विशाल वाहन रैली का आयोजन धनगर गायरी युवा महासभा द्वारा किया जा रहा है इस विषय में जानकारी देते हुए युवा जिला अध्यक्ष किशोर धनगर ने बताया कि दिनांक 31 मई को धनगर गायरी समाज की आराध्य लोकमाता अहिल्याबाई के जन्म जयंती महोत्सव पर समाज के नवयुवकों द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा वाहनरेली का प्रारंभ मनसा के पास गांव रुपावास से सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होकर मनासा कुकड़ेश्वर होते हुए रामपुरा पहुंचेगी जहां होलकर चौराहे पर स्थित लोकमाता देवी देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं उसके बाद वापस दुधलाई लसूडिया देवरान चचोर आतरी माता होते हुए खजूरी में समापन होगा एवं समाज जनों के लिए स्नेहभोज भी खजूरी में आयोजित होगा उक्त कार्यक्रम में नीमच जिले से सभी समाज बंधु वाहन रैली में उपस्थित रहेंगे जिसको लेकर युवा जिला अध्यक्ष किशोर धनगर ने समाज से आग्रह किया है कि लोकमाता अहिल्याबाई के जन्मदिन की महोत्सव पर आयोजित होने वाली वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें उक्त जानकारी रैली प्रभारी जगदीशचंद्र धनगर खजूरी द्वारा दी गई।