
***********************
आलोट। रतलाम जिले के आलोट तहसील के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी सहित करीब 19 कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
उन्होंने अपना इस्तीफा शिव लाल पाटीदार विधानसभा विस्तारक,आलोट को संबोधित करते हुए लिखा कि सरकार के शासकीय कार्यालयों मे भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता रहा है लेकिन मुखिया को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है उल्टा दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों को संगठन द्वारा बढ़ावा दिया जाता रहा है।
सोशल मीडिया वाट्सएप पर चल रही न्यूज के अनुसार जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा को कई बार जानकारी दी गई थी कि आलोट पुलिस के द्वारा किसानों के साथ अवैध वसूली की जाती है। शिकायत के करीब 6 दिन बाद भी पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इन सभी कारणों से आहत होकर हम सभी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देते हैं। आलोट भाजपा मंडल के संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा एक साथ अपना इस्तीफा दिया गया।