सालरिया में विद्युत ट्रांसफार्मर के पास करंट लगने से हुई भैंस की मौत भैंस मालिक ने की मुआवजे की मांग

************************
सालरिया- सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव सालरिया में रामप्रसाद पिता जुजार लाल खारोल उम्र लगभग 60 वर्ष पशु चरा रहा था तभी उसकी प्रेग्नेंट भैंस कीमत लगभग 70 हजार रुपए स्कूल के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास चली गई एवं नीचे गिर गई पास जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर के पास लगे अर्थ के तार के चिपक गई करंट लगने से भैैंस कि मौके पर ही मौत हो गई ।
गांववासी एकत्रित हुए एवं विद्युत ग्रिड बिशनिया पर सूचना देकर लाइट बंद करवाई एवं भैंस को ट्रांसफार्मर से दूर किया एवं लाइट चालू करवाई तत्पश्चात सूचना मिलने पर सीतामऊ पुलिस विद्युत मंडल के कर्मचारी शासकीय पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाया गया और भैंस का पोस्टमार्टम किया गया प्रेग्नेंट थी।
भैंस मालिक रामप्रसाद खारोल ने मुआवजे की मांग की है इस अवसर पर महेंद्र सिंह राठौड़ श्रवण सिंह परिहार भगवान सिंह राठौर ओमप्रकाश खारोल गोविंद सिंह राठौर चौकीदार घनश्याम निनामा आदि आने गांव वासी उपस्थित थे।