नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 29 मई 2023

विधायक श्री परिहार ने नीमच में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर 

किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

नीमच 28 मई 2023, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को जिला चिकित्सालय नीमच में  विधायक  श्री  दिलीपसिंह परिहार ने चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर पर स्थापित आदर्श बूथ पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा, डॉ.रितेश बजाज,राज्य मानिटर मंदीप मंडलोई व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

        इस अवसर पर विधायक  श्री परिहार ने आम जनों  से अपील की है, कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रूर पिलाएं। विधायक श्री परिहार ने ग्राम लखमी में पोलियो बूथ पर पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

==========================

चांदशाह वली बाबा उर्स  का आगाज आज से
नीमच  हजरत चांदशाह वली रे.अं. इंतजामिया  कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 48 वां उर्स शरीफ का आगाज आज 27 मई शनिवार को सुबह 8:00 बजे कुरान ख्वानी से होगा। इसके साथ ही सुबह फजर के बाद अलम कुशाई की परंपरा पूरी होगी बाद में चादर शरीफ पेश होगी । कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया कि उर्स की श्रंखला ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। 28 मई रविवार को महफिले समां मे हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी कोटा राज. पगड़ी बंद, उमर कव्वाल अकरम साबरी पार्टी नीमच अपना कलाम पेश करेंगे। 29 मई सोमवार को साजिद साजन बाबू घुंघरूवाले इंटरनेशनल कव्वाल बिजनौर उ.प्र तथा शैहजाद नवाब चिश्ती कव्वाल मंदसौर अपना नातिया  कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश करेंगे। 30 मई अल सुबह 5:00 बजे बाद नमाज फजर कुल की रस्म अदा होगी। उर्स में पहले दिन चादर शरीफ कयूम भाई टांडा वालों के यहां से शाम 5:00 बजे मुख्य बाजारों से होती हुई। दरगाह शरीफ पेश की जाएगी। उर्स में प्रतिदिन लंगर ए-आम आयोजित होगा। उर्स प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय एडवोकेट गजानंद शर्मा एवं मरहूम क़य्यूम भाई टांडे वाले की प्रेरणा से मनाया जाता है। सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बैठक में नायब सदर मजीद मुल्तानी, संरक्षक लाला बम्ब, सचिव संगत सिंह गौत्रा, इकबाल भाई, अनवर खान, सनी गौत्रा, बिट्टू गौत्रा आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
==========================
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कि बैठक सम्पन्न
नीमच। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माननीय कैलाश जी जाटव के निर्देशानुसार भाजपा अजा मोर्चा कि जिला बैठक भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर आयोजित कि गई अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अजा मोर्चा के द्वारा आगामी समय में अजा वर्ग युवा सम्मेलन, अजा वर्ग महिला सम्मेलन, अजा वर्ग के पूर्व जनप्रतिनिधि सम्मेलन, संत शिरोमणि रविदास मंदिर रथ यात्रा कार्यक्रम हेतु, बैठक आयोजित कि गई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला बैठक में राधेश्याम पंवार, जगदीश परमार, जिला उपाध्यक्ष मदन मोर्य, बंटी यादव, सोशल मीडिया प्रभारी विजय यादव, मंडल अध्यक्ष अशोक मेंघवशी, मोतीलाल मेघवाल, बंलवत रैगर, मोहन यादव, भगवतीलाल मेघवाल, शशी कल्याणी, करण नकवाल, चंद्रशेखर जैसवार सहित अजा मोर्चा के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें बैठक का संचालन जिला महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान ने किया तथा अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष भेरू परमार ने माना।
===========================
पहले संगठन में व्यक्तिवाद हावी था, अब नया संगठन बन गया है अब संगठन में व्यक्तिवाद नहीं चलेगा – अनिल चौरसिया

अपने ग्राम के पोलिंग बूथ को हर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी विधानसभा समझे – सत्यनारायण पाटीदार
जावद के बांगरेड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न
जावद विधानसभा के तीनों ब्लॉकों में एक के बाद एक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ नई ऊर्जा का संचार
नीमच। पहले कांग्रेस संगठन में व्यक्तिवाद हावी था, अब नया संगठन बन गया है अब संगठन व्यक्तिवाद नहीं चलेगा । नया जिला संगठन बनने के बाद जावद, रतनगढ़, सिंगोली ब्लॉक के कांग्रेसजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और एक के बाद एक और एक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसजनों की भारी भीड़ उमड़ रही है निश्चित ही एक बहुत ही अच्छा संकेत है। भाजपा के राज में निरंतर बढ़ रही महंगाई, किसानों पर अत्याचार, आदिवासियों मजदूरों पर अत्याचार मैं भाजपा के कुशासन की पोल खोल कर रख दी है हर तरफ अनीति और अनैतिकता का आलम है भ्रष्टाचार सिस्टम में घुस चुका है इस बार जनता ने भी ठान लिया है भाजपा को सत्ता से बाहर कर कुशासन से छुटकारा पाएगी। वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी इस बार पूरी ताकत, पूरी मेहनत से एकजुटता के साथ काम करना है। हमे जमीन पर काम करते हुए अपना बूथ मजबूत करना पड़ेगा ।इस बार कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें लाकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहीं है। उक्त विचार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जावद विधानसभा के ग्राम बांगरेड़ में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावद ओमप्रकाश राव, गोविंद सिंह सांडा रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मंगेश संघई, बालकिशन धाकड़, मनोहर जाट मोरवन, चंद्रशेखर पालीवाल, पृथ्वीराज सिंह रावले बांगरेड, पप्पू बना आदि मंचासीन अतिथि थे ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, ने कहा कि अपने ग्राम के पोलिंग बूथ को हर कार्यकर्ता अपनी विधानसभा समझें व कांग्रेस को मजबूत करें, तभी चुनाव में हम शानदार सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि देश में भाजपा नफरत के बीज बो रही है, देश में आज हर तरफ बदतर हालत हो रहे हैं देश में महंगाई निरंतर बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है । किसानों पर अत्याचार हो रहा है, भाजपा के राज में आदिवासी, मजदूरों के साथ अन्याय करते हुए उनको उनकी जमीनों से बेदखल करने का काम किया जा रहा है , वही किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है , किसानों की जमीनों को भी हड़पा जा रहा है, चारों तरफ बद से बदतर हालत हो रहे हैं। भाजपा के राज में अनीति और अनैतिकता का आलम यह हो रहा है कि हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे प्रदेश व देश के हालत बदतर होते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारी कैलाश शर्मा, कंवरलाल पाल , अशोक राठौड़, राजेश पाटीदार, अशोक पाटीदार आदि का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश राठौर, नरेश पाटीदार, शिव कुमार पाटीदार उपरेड़ा, पूर्व सरपंच हरिशंकर बांगरेड़, अजीत सिंह शक्तावत , किशन बौद्ध, देवकिशन लोहार, हरिशंकर धनगर, शिवनारायण धनगर पूर्व सरपंच शिवनारायण राठौड़, बलराम सालवी, मुकेश भंवरलाल नंबरदार, देवकिशन धनगर, जगदीश टेलर, मुकेश खाती, कुलदीप सेन, दिनेश पाटीदार बराड़ा, शौकीन पटेल ,राजेश राठौड़ ,पंकज संघवी ,शंभू दान चारण सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राव ने किया व आभार कैलाश शर्मा ने माना।
===========================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बच्चों को अपने हाथों से पिलाई पल्स पोलियो खुराक

नीमच 28 मई 2023, राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा पुराना हाट बाजर स्थित झुग्गी बस्ती  पहुच कर, बच्चों  पोलियो की खुराक पिलाई। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चों ने उत्साहित होकर 2 बूंद जिंदगी की कलेक्टर श्री जैन के हाथो से पी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजनो ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सिसोदिया के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित थीं। कलेक्टर  ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया, कि पहले दिन 80 % बच्चों  को बूथ पर ही पल्स पोलियो की खुराक पिला कर लक्ष्य को पूरा करे।

==========================

कलेक्टोरेट में ई-जनसुनवाई आज

6 ग्राम पंचायतों से वर्चुअल जनसुनवाई करेंगे कलेक्टर

नीमच 28 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येक सोमवार को की जा रही है। इस ई-जनसुनवाई के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 29 मई को प्रातः10 से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की 6 ग्राम पंचायतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। इस ई-जनसुनवाई में कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घसुंडी जागीर, सेमली मेवाड़, हरनावदा, अमावली जागीर, लसूडी तवर एवं ग्राम पंचायत चीताखेड़ा के आवेदकों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

==========================

मनासा विकासखण्‍ड के गांव खानखेडी की महिलाओं को

नल जल योजना से मिल रही पानी की बेहतर सुविधा

नीमच 28 मई 2023, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत घर पर नल से जल मिलने से काफी खुश है, नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव खानखेड़ी की राधाबाई व अन्य महिलाएं। पहले खानखेड़ी की महिला राधाबाई एवं अन्य महिलाओं को कुवे से पानी खींच कर लाना पड़ता था, जिसमें काफी समय बीत जाता था। परंतु जब से हर घर नल योजना के तहत उनके घरों में नल से जल मिलने लगा है, काफी सुविधा हो गई है। गांव में पानी की टंकी भी बन गई है और रोजाना नल से जल आपूर्ति हो रही है। इससे गांव की तस्वीर ही बदल गई है। 

==========================

जल जीवन मिशन के तहत अचलपुरा वासियों को मिल रही पानी की सुविधा

नीमच 28 मई 2023, जल जीवन मिशन के तहत नीमच जिले के मनासा विकासखंड के गांव अचलपुरा निवासियों को अब दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिल गई है। नीमच जिले के मनासा विकासखंड के गांव अचलपुरा निवासी महिलाओं को गांव में पेयजल टंकी बनने और नल से रोज एक घंटा पानी मिल जाने से काफी खुश है महिलाएं।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}