समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 29 मई 2023

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र में कई प्राकृतिक आपदा आई, फसलें बर्बाद हुई, प्रदेश की भाजपा सरकार ने सर्वे करा लिया, लेकिन किसानों को मुआवजा नही मिला और बीमा भी सरकार डकार गई। जबकि तत्तकालीन कमलनाथ सरकार के दौरान प्राकृतिक आपदा आई तो कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे किए सभी किसानों के खातों में मुआवजा राशि डलवाई। यह बात मल्हारगढ़ विस से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा की तैयारी को लेकर दौरा कार्यक्रम के दौरान गांव तुरकिया, चोथखेड़ी, भांगी पिपलिया, कामलिया, बोरखेड़ी, देवरी, मिण्डलाखेड़ा, बेलारा, पलेवना, मुन्दड़ी, डोडियामीणा, हनुमत्या, सिंदपन, ढ़ाबला, दौरवाड़ा, बादपुर, बांसखेड़ी आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। जोकचन्द्र ने वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, विकास कार्य अवरुद्ध है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो पा रही है। जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की सभा में अधिकाधिक संख्या में पहंुचने का अनुरोध किया। दौरे में जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी, जनपद सदस्य प्रकाश राठौर, अर्जुन गुर्जर व सत्यनारायण पाटीदार, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भारती, ब्लाक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शीतलसिंह बोराना, रघुवीरसिंह रिंछा, वीरेन्द्रसिंह, जुझारसिंह, ईशु धनगर, जितेन्द्रसिंह, बापूसिंह, अनिल मालवीय, महेश गुप्ता, रामदयाल परमार, मोहनसिंह, मानसिंह, राजेन्द्रसिंह बोराना, विजेश राठौर, कृष्णकान्त माली, राजेश मालवीय, पंकज बमुनिया, आकाश लकुम, पवन बमुनिया, मुकेश धाकड सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आज इन गांवों में करेंगे दौरा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 6 जून को पिपलिया में होने वाली सभा की तैयारियों व अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र 29 मई को धंुधड़का ब्लाक में दौरा करेंगे। कार्यालय मंत्री राजेश मालवीय ने बताया दौरा कार्यक्रम के तहत जोकचन्द्र प्रातः 10 बजे धुंधड़का, 11 बजे गुलियाना, 11.30 बजे धमनार, 12.30 बजे हतुनिया, 1 बजे जमुनिया, 1.30 बजे लामगरा, 2 बजे लामगिरी, 2.30 बजे पटलावद, 3 बजे भोलिया, 3.30 बजे कूंचडोद, 4.30 बजे रातीखेड़ी, 5 बजे जोगीखेड़ा, 5.30 बजे खजूरी आंजना, 6 बजे झिरकन, 7 बजे बड़वन में ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे।
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बेंगलूर में 21 से 25 मई को सम्पन्न हुई सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में नीमच शिवसेना जिला प्रमुख भगतराम नायक की पुत्री हेमलता नायक ने रजत पदक जीता। मल्हारगढ़ तहसील में पहंुचने पर हेमलता का शिवसेना तहसील प्रमुख विक्रम धनगर जलोदिया, महिला शिवसेना तहसील प्रमुख संतोष नायक, सत्यनारायण कारपेंटर आदि ने स्वागत् किया। इसी तरह बालिका का करणी सेना के सुरेश सोगरा, नायक समाज प्रदेश अध्यक्ष विजयकुमार, जानकीलाल, राधेश्याम देवड़ा, संजय देवड़ा, आकाश, भेरुलाल पलवई, महेश नायक, कृष्णा कन्नोजिया, अशोक मेशुपुरिया, दीपक, लखन, सुमित, नीलेश, जितेन्द्र सिसोदिया, हरीश, योगेश, यशवन्त, पुष्पक, दर्शन, महादेव सहित गणमान्य नागरिकों ने बालिका का पुष्पहारों से स्वागत् किया।
ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से विजय गुर्जर ने अभिनंदन क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने में आ रही समस्या के समाधान हेतु करी मांग-विजय गुर्जर
मंदसौर पटरी के इस पार अभिनंदन क्षेत्र में लगभग 30 से 35 हजार की आबादी निवास करती है बहुत तेजी से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है टिकरिया, अलाव खेड़ी ,अभिनंदन सहित कई बड़े क्षेत्र इस सीमा में लगते हैं पूर्व में इस क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु अभिनंदन क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी पूर्व पार्षद विजय गुर्जर द्वारा की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए चौकी की स्वीकृति करके स्थल का चयन भी किया गया था किंतु लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चौकी की स्थापना अभिनंदन क्षेत्र में नहीं हो पा रही है पुलिस चौकी की स्थापना में आ रही परेशानियों और समस्याओं का समाधान करने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने मांग करी है
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने बताया कि अभिनंदन क्षेत्र में हफ्ता वसूली, जैन स्केचिंग ,चोरी सहित अवैध अपराधिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पिछले दिनों आनंद विहार के नागरिकों ने क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम दिया था सुयश विहार में भी पिछले दिनों चोरी की घटना होने पर यहां के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की थी कुछ दिन पूर्व अभिनंदन क्षेत्र में भाजपा की वरिष्ठ नेता पुष्पा चौहान जी के घर पर भी सुबह 4:00 बजे चोर आ गए थे उनकी नीद खुल जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाकर पुलिस को बुलाने पर चोर भाग गए थे इस तरह चोरी और अन्य अपराधिक गतिविधियां अभिनंदन क्षेत्र में लगातार बड़ रही है जिसे रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस चौकी के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है जिसकी मांग पूर्व से मेरे द्वारा की जा रही है
अंत में विजय गुर्जर ने बताया कि पुलिस चौकी के निर्माण में आ रही समस्याओं और परेशानियों को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग करी है कि वह चौकी निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जारी करे जिससे इस क्षेत्र में शीघ्र से शीघ्र पुलिस चौकी का निर्माण कार्य होकर चौकी स्थापित की जा सके
======================
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था ध्यान के साथ ही दिला रही नशा मुक्ति की शपथ,आमजनों योग प्रति बड रहा उत्साह
सीतामऊ। निरंतर ध्यान एवं योग से मन की एकाग्रता बढती है,वही बुरी आदतों से छुटकारा भी मिलता है। हमें जीवन मंे मन को शांत रखने के लिये ध्यान का अभ्यान निरंतर करना चाहीए। यह बात मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद द्वारा आयोजीत ध्यान शिवीर में गुजरात के प्रशिक्षक दीपीका बैन एवं जंयती भाई ने शक्करखेडी,कचनारा एवं खानुखेडा मेे कही। इस अवसर पर नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया की युवा आज आत्महत्या जैसे कदम युवा उठा रहे है। जिन्हे रोकने के लिये निरंतर योग एवं ध्यान किया जाना आवश्यक है। जो व्यक्ति योग एवं ध्यान से जुडा होता है,उसके मन में कभी भी आत्महत्या करने जैसे विचार नहीं आते है। ध्यान शिवीर के पश्चात नशा मुक्ति के लिये शपथ दिलाई गई,साथ ही युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे भी बताया गया। विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने बताया की शिवीर में जनप्रतिनिधी,कर्मचारी के साथ ही आम जन भी सहभागीता कर रहे हैै। जिससे आमजनोें में ध्यान के प्रति गावं-गांव में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को कयामपुर कलस्टर के ग्राम पंचायत नाहरगढ,खजुरी चद्रांवत एवं झलारा में ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया जाएगा। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्र्रस्फुटन समिति राजाखेडी के अध्यक्ष गोपाल लोहार ने बताया की रविवार को सगोर,मानपुरा एवं भगोर में ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया गया। ध्यान शिवीर के पश्चात नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सोमवार को सरसपुरा,नागखजुरी,भारतपुरा,पिपलिया जागीर में ध्यान शिवीर का आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षक विरमसिहं डाबी एवं डिम्पल अमीन ने कहा की बुरी लत पर काबु पाने के लिये ध्यान आवश्यक है।
नारायणसिंह निनामा
विकासखण्ड समन्वयक सीतामऊ
विधायक निधि से स्वीकृत टीन शेड सहित अन्य निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि सेन समाज आज हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। शिक्षा, चिकित्सा, खेल, शासकीय सेवा, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों ने मुकाम हासिल किया है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि सेन समाज पुरुषार्थी समाज है। सेन बन्धु मेहनत के बल पर आगे बढ़ रहे है।
प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों का साफा, दुपट्टा एवं पुष्पमाला पहनाकर समाजजनों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के नंदकिशोर राठौर, फकीरचंद परिहार, सत्यनारायण सकवाया, अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, कमल मारोठिया, डॉ.घीसालाल गंगवाल, सचिव राजेश चौहान कोषाध्यक्ष नागेश्वर चौहान नंदकिशोर गेहलोत, मगनीरामजी गंगवाल, दिनेश गेहलोत, अशोक चौहान, राकेश मारोठिया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार अंकुश मारोठिया परिहार, महेश परिहार, शैलेन्द्र मारोठिया, आदित्य मारोठिया, राघव मारोठिया, मंदिर के व्यवस्थापक श्री बैरागी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेश चौहान ने किया व आभार सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार ने माना ।
ब्रजेश सेन मारोठिया
अध्यक्ष
मंदसौर। आगामी 6 जून को मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हो रहे किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने दलौदा ब्लाॅक के विभिन्न ग्रामो का दौरा कर आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आव्हान किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री बसंतीलाल सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनीष चैहान, मंडलम अध्यक्ष श्री मुकेश यादव सहित विभिन्न कांग्रेस नेतागण भी उनके साथ थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने ग्राम चांदाखेडी, पालसोडा, भंडारिया, भावगढ आदी ग्रामो में चैपाल पर आमजनो से चर्चा करते हुये किसान सम्मेलन में भागीदारी करने का आव्हान किया। श्री जैन ने उपस्थित आमजनो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा माननीय श्री कमलनाथजी के आगमन को लेकर आमजनो मे अपार उत्साह है। इस उत्साह को उपस्थिति में परिवर्तित करते हुये अधिक से अधिक संख्या में आगामी 6 जून को सुबह 10 बजे पिपलिया मंडी में आयोजित हो रहे किसान सम्मेलन में पहुंचना है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने भी अपने विचार रखे।
बडी संख्या में ग्रामवासी आ रहे है चैपाल बैठको में
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा माननीय श्री कमलनाथजी के आगमन को लेकर आयोजित हो रही रात्रिकालिन चैपालो में बडी संख्या में आमजन भी भागीदारी कर रहे हैं। बैठको में बडी संख्या में उपस्थिति के चलते जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हो रहे किसान सम्मेलन में बडी संख्या में उपस्थित सुनिश्चित प्रतित हो रही है।
सुरेश भाटी
दवा रहित पद्धति से रोगों का होगा इलाज
मन्दसौर। महर्षि दयानन्द एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र द्वारा यूनिवर्सल हाईस्कूल नगरी के तत्वावधान में विशाल 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 30 मई, मंगलवार से दिनांक 5 जून, सोमवार तक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोप. 1 बजे व दोप. 3 से सायं 7 बजे तक यूनिवर्सल हाईस्कूल धमनार रोड़, नगरी पर किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ 30 मई को द्वारा प्रातः 10.15 बजे जांगड़ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता द्वारा किया जायेगा।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सल हाईस्कूल के प्राचार्य सुनील धाकड़ ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दंेंगे। शिविर में सभी बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
शिविर सहयोग प्रिंस विद्यार्थी एवं आर्य समाज मंदसौर ने सभी से इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
अर्जुन कटारिया
माहेश्वरी स्वयं को जाने
संकलन-महेश (बंकट) सोमानी
कार्यकारी मण्डल सदस्य, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं
’’पहचानें अपने आपको क्या हैं हम ’’
सर्वप्रथम यह जानना जरूरी है कि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति कैसे हुई। ऐतिहासिक रूप से जो जानकारी मिलती है उसके अनुसार हमारे वंशज पहले क्षत्रिय राजपूत) थे और फिर वैश्य हो गए, जिसकी एक प्रचलित गाथा भी है। यह एक सामाजिक विचारधारा के परिवर्तन की एक कड़ी कही जा सकती है। समय के साथ हमारे गोत्र (खापों) और नखों में परिवर्तन होता रहा। प्राचीनकाल में हमारी 72 खांपें थीं और प्रत्येक खांप में अनेक नखें समाविष्ट हुई जो आज भी हैं। हमारी उत्पत्ति के संबंध में जो प्रामाणिक गाथा है, उसके अनुसार हम भगवान महेश की संतान हैं और उन्हीं ने हमें क्षत्रिय से वैश्य बनाया- तलवार छुड़वाकर तराजू थमाया। तभी से हम भगवान महेश के नाम से ’माहेश्वरी’ कहलाए। कहा जाए तो हम भगवान शंकर के अंश ही हैं। इसे सिद्ध करने के लिए जो प्रामाणिक दृष्टांत है वह इस प्रकार है-
प्राचीनकाल में राजपूताने के ग्राम खंडेला के प्रतापी राजा खडगल सेन ने पुत्रेष्टि यज्ञ कराया जिसके जरिए उन्हें सुजानकुंवर नामक एक वीर तथा तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति हुई। तब ऋषियों ने राजा को सलाह दी कि वे अपने इस पुत्र को उत्तर दिशा की ओर कदापि न जाने दें। समय के साथ सुजानकुंवर जवान हो गया तो राजा ने उसे अपना राज-काज सौंप भविष्य में कभी उत्तर दिशा की ओर न जाने की समझाइश दी और स्वयं परम्परा के वानप्रस्थ जीवन व्यतीत करने लगे। कहा जाता है कि उस समय जैन धर्म का प्रचार जोरों पर था। यज्ञ में कुछ अज्ञानी, स्वार्थी, वेद-विरोधी लोग हिंसा को स्थान देने लगे थे। अतः यज्ञों का विरोध होने लगा था। इसी के चलते युवराज सुजानकुंवर ने भी जैन धर्म की दीक्षा ली और वह भी यज्ञों का विरोध करने लगे। इसी बीच, अपने पिता की चेतावनी को नजरअंदाज कर वह अपने 72 उमरावों के साथ उत्तर दिशा में शिकार के लिए चल दिए। वहां उन्होंने कुछ ऋषियों को यज्ञ करते देखा तो क्रोधित होकर अपने उमरावों को उनका यज्ञ विध्वंस करने का निर्देश दे दिया। सभी ने मिलकर यज्ञ नष्ट कर दिया जिस पर ऋषियों ने उन्हें शाप दिया कि तुम सब जड़वत् हो जाओ। फलस्वरूप सुजानकुंवर सहित सभी उमराव तत्काल पत्थर में तब्दील हो गए। जब राजा खंडगल सेन को अपने पुत्र के विषय में यह समाचार मिला हो वे शोक विहृल हो गए और उन्होंने अपनी रानियों समेत प्राण त्याग दिए। सुजानकुंवर की पत्नी रानी चंद्रावती बुद्धिमान व विदुषी थी। वह समस्त उमरावों की स्त्रियों को साथ लेकर ऋषियों के पास पहुंची जहां पुनः यज्ञ शुरू कर दिया गया था। उन सभी ने अपने पतियों को शाप से मुक्त करने की प्रार्थना ऋषियों से की। इस से पर ऋषियों ने कहा कि दिया गया शाप तो वापस नहीं हो सकता, लेकिन अगर वे भगवान महेश और माँ पार्वतीजी की आराधना करें तो वे उन्हें जीवन दे देंगे। तब सभी रानियों ने भगवान महेश व पार्वती को अपनी आराधना-तपस्या के बल पर प्रसन्न किया और उनके आशीर्वाद से अपने पतियों को जीवित कराया; साथ ही भगवान ने उन्हें क्षत्रिय धर्म त्यागकर वैश्य धर्म अपनाने को कहा। भगवान महेश की आज्ञानुसार सभी 72 उमरावों ने यज्ञ स्थल के समीप स्थित कुंड में जब स्नान किया तो में उनके सारे शस्त्र गल गए। तभी से यह स्थान लोहार्गल के नाम से प्रसिद्ध हुआ।(यह तीर्थ आज लोहार्गल धाम के नाम से राजस्थान मे प्रसिद्ध तीर्थ है) इस दौरान जब ऋषियों ने भगवान महेश से प्रश्न किया कि हमारे यज्ञ कैसे पूर्ण होंगे? कौन हमारी सहायता करेगा ? भगवान ने कहा कि इन उमरावों में से आप अपने 12-12 यजमान बना लो। ये तुम्हें दान-दक्षिणा देते रहेंगे। सुजानकुंवर की पार्वतीजी की ओर कुदृष्टि होने से उसे कहा गया कि तुम मांग कर खाओगे। इन 72 वैश्य परिवारों की वंशावली तुम्हारे पास रहेगी । इस तरह भगवान महेश से हमारी जाति ‘‘माहेश्वरी’’ का उदय हुआ और उसकी 72 खापें हुईं। आगे जाकर एक-एक खांप की आगे चलकर विविध नखें प्रचलित हो गई। इस प्रकार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को श्री महेश भगवान के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई। बाद में क्षत्रियों से 5 खापें और हमारे समाज में शामिल हुई।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 28 मई 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज (29 मई 2023) को मंदसौर आएंगे । तय कार्यक्रम अनुसार वित्त मंत्री श्री देवड़ा प्रातः 7:00 भोपाल से प्रस्थान दोपहर 12 बजे गरोठ आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे गरोठ से शामगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । दोपहर 1.30 बजे शामगढ़ से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे । दोपहर 3 बजे मंदसौर आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे ।
मंदसौर। आगामी 6 जून को किसान आंदोलन की बरसी पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी मंदसौर जिले के पिपलयामंडी में किसानों को संबोधित करने पधारेंगे। श्री नाथ की जनसभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया लगातार मल्हारगढ विधानसभा में सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे है और लगातार कार्यकताओ की बैठके ले रहे है। इसी क्रम में 28 मई 2023 रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने ढाबला, तखतपुर, काचरिया कदमाला, काल्याखेड़ी, ताई, सूरी, आदि गाँव में जाकर विशाल किसान सम्मेलन, को सफल बनाने कि अपील की।
इस अवसर पर श्री मांगरिया ने कहा कि 2017 में जो किसान आंदोजन हुआ था और उसमें भाजपा की सरकार ने जो कुकृत्य किया था वो भुलाया नहीं जा सकता। किसानो के दुख में सहभागी बनने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी मंदसौर के मल्हारगढ विधानसभा के दौरे पर आयेंगे और किसानों से चर्चा कर विशाल किसान सभा को संबोधित करेंगे इसी कार्यक्रम को लेकर लगातार दौरे एवं बैठके जारी है।
इस अवसर पर भोपाल सिंह सदस्य जिला पंचायत, श्रीमति रूपल संचेती ज अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, रविन्द्र पाटीदार, प्रदेश महामंत्री म.प्र. किसान कांग्रेस, सुनील बसेर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, भगत सिंह बोराणाअध्यक्ष भारतीय किसान संघ एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रवीण मांगरिया
मंदसौर। नरसिंहपुरा मेन रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर आज 29 मई सोमवार को कलश स्थापना हेतु धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में रविवार को कलश यात्रा मंदिर प्रांगण नरसिंहपुरा रोड जीवागंज से निकाली गई। कलश यात्रा जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला के सामने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारी सहित अनेक समाजजन उपस्थित हुए
नल जल योजना ने संतोष बाई को पेयजल प्रदान कर सुकून की जिंदगी दी
मंदसौर 28 मई 23/ मंदसौर जिले की दलोदा तहसील के ग्राम राकोदा की रहने वाली श्रीमती संतोष बाई शर्मा नल जल योजना की प्रशंसा करते हुए थकती नहीं है। इस योजना ने संतोष बाई को इधर उधर पानी के लिए भटकने से बचा लिया। संतोष बाई कहती है कि पहले में पानी के लिए इधर-उधर भटकती थी। तब जाकर पीने को पानी मिलता था। कई बार दूर तक जाने में पैरों में ठोकर लग जाती थी। जिससे घाव बन जाते थे। वह घाव सही होने में 10 से 15 दिन ले लेता था। ऐसे में दूर से पानी लाना बहुत ही मुश्किल सा हुआ करता था, लेकिन उन सब मुसीबतों का हल नल जल योजना ने किया। अब पानी को लेकर कोई समस्या नहीं है। अब तो हर घर में नल लग गए हैं। गांव में पानी की टंकी बन गई है। पर्याप्त पानी मिलता है। और सब खुश रहते हैं।
=============================
विधायक एवं कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान का दवा पिलाकर शुभारंभ किया
मंदसौर 28 मई 2023/ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला चिकित्सालय मंदसौर में पल्स पोलियो अभियान का दवा पिलाकर शुभारंभ किया l इस अवसर पर डॉ. एस.जी. सूर्यवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. डी.के. पिप्पल प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी, रोटरी क्लब मंदसौर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री संजय गोठी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें। ब्लाक मल्हारगढ में बी.एम.ओ डॉ निशांत शर्मा द्वारा ब्लाक संधारा के सिविल अस्पताल भानपुरा में बी.एम.ओ डॉ वी.के. वर्मा, ब्लाक सीतामउ में बी.एम.ओ डॉ. वी.के. सुरा द्वारा तथा ब्लाक मेलखेडा में बी.एम.ओ डॉ मनीष दानगढ द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया ।
=============================
भारत में संतरे की खेती तीसरे प्रमुख फल-फसल के रूप मे ली जाती है- डा. ज्योति कंवर
मंदसौर 28 मई 2023/ मन्दसौर जिले में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाइवलीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित की जा रही एफडीपी वाडी परियोजना अन्तर्गत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र सह उद्यानिकी महाविद्यालय मन्दसौर में किया गया जिसमें ग्राम आगर, खेरखेडी, धामनिया झाली एवं गुराडिया नरसिंह के 22 वाड़ी प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में आये सभी वाडी प्रतिभागियों का परियोजना के टीम लीडर श्री आर0जी0 गुप्ता द्वारा मंचासीन वैज्ञानिका से परिचय कराया गया तथा सीतामऊ व गरौठ विकास खण्ड में संचालित एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत वाडी परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में उक्त ब्लाकों के चयनित 50 ग्राम सम्मिलित किये गये है जिनमें 1200 किसानों को परियोजना से जोडने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से गत वर्ष तक 730 प्रतिभागियों को जोडे जाकर उनके यहाँ एक एकड क्षेत्र में 723 संतरे तथा 07 निम्बु की तकनीकी रुप से वाड़ियाँ स्थापित की जा चुकी है शेष वाड़ियों का कार्य अमल में है साथ ही किसानों को परियोजना से किये जा रहे सहयोग जिसमें बेसल डोज के रुप में खाद, पौध पोषण तथा संरक्षण हेतु आवश्यक सामग्री, हेण्ड टूल्स, निराई गुडाई एवं प्रुनिंग में सहयोग के साथ-साथ समय-समय पर तकनीकी प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक/प्रक्षेत्र भ्रमणों, किसानों के साथ नियमित बैठके आदि का नियमित तोर पर आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि वाड़ी परियोजना मंे स्थापित वाडियों में अधिक मूल्य आधारित अन्तवर्तीय फसलों हेतु भी सहयोग किया जा रहा है। जिससे कि किसानों को नवीन पद्धतियों से अवगत कराते हुए अधिक आय की ओर ले जाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यानिकी महाविद्यालय, मन्दसौर की डॉ ज्योति कंवर (फल विभाग) के द्वारा वाड़ी परियोजना के द्वारा किये जा रहे सहयोग से क्षेत्र के किसानों को प्राप्त हो रहे लाभ एवं नकनीकी ज्ञान हेतु एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व बाएफ लाइलीहुडस टीम को सराहा एवं उक्त प्रकार की अभिनव पहल के लिये प्रत्येक स्तर पर परियोजना को महाविद्यालय स्तर से सहयोग के लिये आश्वस्त किया गया। साथ ही उपस्थित प्रतिभागी किसानों को बताया कि भारत में संतरे की खेती तीसरे प्रमुख फल फसल के रूप मे ली जाती है व मंदसौर जिला इसमें अग्रणी भूमिका निभाता है। डॉ. कंवर द्वारा संतरे की वाडियों को लगाने के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें भूमि का चयन, मिट्टी का परीक्षण, गडढा खुदाई कार्य, पौधे से पौधे की दूरी, गडढे में डाली जाने वाली खाद, गडढे को भरे जाने के दौरान मिट्टी को पलाटना, पौध का चयन, पौध रोपाई, थाला निर्माण, ड्रिप का प्रयोग, पौध को सहारा, लगने वाली बीमारियों का उपचार, फलों की छटाई तथा ग्रेडिंग एवं पैकिग कर परिवहन के माध्यम से बाहर भेजने तक के बारे में वीडियों के माध्यम से जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थिति डॉ आर.पी. पटेल (पौध रोप वैज्ञानिक) द्वारा पौधों में लगने वाली बीमारियों कीट आदि में उपयोग करने वाली दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर वाड़ी हितग्राही ग्राम खेरखेडी के श्री परमेश्वर जी द्वारा मंचासीन वैज्ञानिको को अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया गया कि इस वाड़ी परियोजना की शुरुआत जे0एल0पाटीदार जी के मार्गदर्शन में जनवरी 2022 से प्रारम्भ की गयी जिसमें तकनीकी विधि से एक एकड क्षेत्र में 110 संतरे के गुणवत्तायुक्त पौधो का रोपण कराया गया है साथ ही वाड़ी परियोजना में प्रत्येक स्तर पर सहयोग किया गया जो कि आम तौर पर किसान द्वारा बगीचे में नहीं किया जाता है यहि कारण है तक आज वाड़ियों में पौधो की ग्रोथ ऐसी हो रही है कि एक साल के पौधे तीन-तीन वर्ष के लगने लगे है। सम्पूर्ण क्षेत्र की ओर से उन्होने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् डॉ. कंवर द्वारा उद्यानिकी महाविद्यालय प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया जिसमें संतरा, ऑवला, बेल, अमरूद के बगीचे, उनकी किस्म तथा ग्रीन नेट में तैयार किये जाने वाले पौधे व देखरेख, बीजू पौधे को कलमी पौधे बनाने के लिए कलम तैयार करना व उनका प्रतिस्थापन के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थ्ति किसानों को भ्रमण कराया। प्रक्षेत्र भ्रमण का प्रबन्धन बाएफ लाइवलीहुड्स श्री सुरेश सिंह मेवाडा श्री पुरूपोत्तम मीना द्वारा किया गया।
=============================
बलराम ताल निर्माण के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर करें आवेदन
मंदसौर 28 मई 23/ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत कृषि के समग्र विकास के लिये सतही एवं भूमिगत जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के उदेश्य से बलराम ताल योजना, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्यम से संचालित है। वर्ष 2023-24 के लिये मंदसौर जिले में 12 बलराम तालाब का लक्ष्य दिया गया है। बलराम ताल निर्माण के लिए इच्छुक कृषक ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ उठावे।
=============================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 28 मई 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, हल्दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्डो के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते है।
=============================
पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ 24 घंटे काम करेगा
मंदसौर 28 मई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07422-256284 है। पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।
=============================
रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 28 मई 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्का सुवासरा एवं मल्हारगढ़ तहसील के समस्त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
=============================
विभागीय-न्यायिक कार्यवाही जारी रहने पर भी मिलेगी अनंतिम पेंशन
राज्य शासन ने पेंशन नियम में किया संशोधन
मंदसौर 28 मई 23/ राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि यदि शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति के दिनांक तक विभागीय या न्यायिक कार्यवाही लम्बित रहने की स्थिति में निलम्बित रखा जाता है तो निलंबित होने के पहले की तारीख तक की अर्हकारी सेवा अवधि, अनंतिम पेंशन की गणना के लिए ली जाएगी। अर्हकारी सेवा के आधार पर अनुज्ञेय अधिकतम पेंशन के बराबर अनंतिम पेंशन कार्यालय प्रमुख द्वारा स्वीकृत की जाएगी। शासकीय सेवक के विरूद्ध विभागीय या न्यायिक कार्रवाई जारी रहने पर भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को अनंतिम पेंशन की पात्रता होगी। राज्य शासन ने 19 मई 2023 को जारी आदेश में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1976 में संशोधन किया है। ये संशोधन नियम 64 के स्थान पर स्थापित किए गए हैं, जो 12 दिसम्बर 1990 से लागू समझे जायेंगे।
अनंतिम पेंशन की भुगतान अवधि
सेवानिवृत्ति की तारीख से शुरू होकर विभागीय या न्यायिक कार्यवाई समाप्त होने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा अंतिम आदेश पारित होने के दिनांक तक की अवधि के लिए कार्यालय प्रमुख द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को अनंतिम पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
उपदान
विभागीय या न्यायिक कार्यवाहियाँ समाप्त होने पर अंतिम आदेश जारी होने तक किसी उपदान राशि का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। पेंशन नियम 64 में हुए संशोधन में प्रावधान किया गया है कि विभागीय कार्यवाही, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 16 के अधीन नियमों के नियम 10 के खण्ड (एक), (दो) और (चार) में विनिर्दिष्ट शास्तियों में से कोई शास्ति अधिरोपित करने के लिए संस्थित की गई हो तो सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को अनुज्ञेय उपदान के 90 प्रतिशत तक अनंतिम उपदान का भुगतान किया जाएगा। यह अनंतिम उपदान नियम 60 के उप-नियम (2) में उल्लेखित बकायों को समायोजित करने के बाद भुगतान किया जाएगा।
समायोजन
उप नियम (1) के अंतर्गत सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को दी गई अनंतिम पेंशन और उपदान राशि, विभागीय जाँच या न्यायिक कार्रवाई के समाप्त होने के बाद स्वीकृत किए गए अंतिम सेवानिवृत्ति लाभों के विरूद्ध समायोजित की जाएगी। यह भी प्रावधान किया गया है कि अंतिम रूप से स्वीकृत पेंशन और उपदान राशि से, पहले दी गई अनंतिम पेंशन एवं उपदान राशि के कम होने या पेंशन/उपदान को कम करने या स्थायी रूप से अथवा विनिर्दिष्ट कालावधि के लिए रोक लगाने की स्थिति में, वसूली नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ से अधिक डीबीटी इनेबल
योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया पूर्णता की ओर
मंदसौर 28 मई 23/ प्रदेश की एक करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के लिये 10 जून का दिन ऐतिहासिक होगा। इस दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल से उपजी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उन्हें मिलना शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में प्रावधान किया है कि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की पात्र बहनों के खाते में जून माह से एक-एक हजार रूपये अंतरित किये जायेंगे। बहनों को यह राशि प्रतिमाह मिलेगी। योजना में पंजीयन कराने के अंतिम दिन तक एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 बहनों ने पंजीयन करवाया। इसमें से अब तक एक करोड़ 12 लाख 57 हजार 65 बहनों के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल किये जा चुके हैं। शेष डीबीटी का कार्य सुचारू रूप से 30 मई तक पूरा किया जायेगा।
जिलेवार डीबीटी इनेबल
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक भोपाल संभाग के भोपाल जिले में 2 लाख 78 हजार 133, रायसेन में 2 लाख 18 हजार 280, राजगढ़ में 2 लाख 63 हजार 651, सीहोर में 2 लाख 13 हजार 311 और विदिशा जिले में 2 लाख 42 हजार 758 डीबीटी इनेबल हो चुके हैं। चम्बल संभाग के भिण्ड जिले में 2 लाख 71 हजार 673, मुरैना में 2 लाख 92 हजार 179 और श्योपुर जिले में 96 हजार 266, ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 2 लाख 73 हजार 82, अशोकनगर में एक लाख 38 हजार 918, दतिया में एक लाख 30 हजार 668, गुना में 2 लाख 2 हजार 784 और शिवपुरी जिले में 2 लाख 46 हजार 734 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम जिले में एक लाख 86 हजार 979, बैतूल में 2 लाख 42 हजार 532, हरदा जिले में 81 हजार 607, इंदौर संभाग के इंदौर जिले में 3 लाख 91 हजार 443, अलीराजपुर में एक लाख 11 हजार 672, बड़वानी में 2 लाख 17 हजार 284, बुरहानपुर में एक लाख 14 हजार 354, धार में 3 लाख 32 हजार 307, झाबुआ में एक लाख 82 हजार 174, खण्डवा में एक लाख 89 हजार 782 और खरगोन जिले में 2 लाख 81 हजार 362 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं। जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में 3 लाख 48 हजार 695, बालाघाट में 3 लाख 29 हजार 440, छिंदवाड़ा में 3 लाख 54 हजार 686, डिण्डोरी में एक लाख 17 हजार 7, कटनी में 2 लाख 14 हजार 268, मण्डला में एक लाख 83 हजार 232, नरसिंहपुर में एक लाख 92 हजार 905 और सिवनी जिले में 2 लाख 44 हजार 523 बहनों के डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं। रीवा संभाग के रीवा जिले में 3 लाख 61 हजार 265, सतना में 3 लाख 23 हजार 483, सीधी में एक लाख 82 हजार 121 और सिंगरौली जिले में एक लाख 71 हजार 64 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
सागर संभाग के सागर जिले में 3 लाख 62 हजार 903, छतरपुर में 2 लाख 82 हजार 253, दमोह में 2 लाख 22 हजार 552, निवाड़ी में 69 हजार 644, पन्ना में एक लाख 55 हजार 893 और टीकमगढ़ जिले में एक लाख 85 हजार 760, शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एक लाख 68 हजार 428, अनूपपुर जिले में एक लाख 15 हजार 726 और उमरिया जिले में 94 हजार 713 डीबीटी इनेबल किये गये हैं। उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 3 लाख 2 हजार 117, आगर-मालवा में 99 हजार 797, देवास में 2 लाख 45 हजार 455, मंदसौर में 2 लाख 37 हजार 421, नीमच में एक लाख 42 हजार 2, रतलाम में 2 लाख 26 हजार 378 और शाजापुर जिले में एक लाख 54 हजार 20 बहनों के डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
==============================