मंदसौर ज़िले के दलोदा भावगढ़ फंटे पर हुआ भीषण सड़क हादसा 18 घायल 3 की हुई मोके पर मौत

************************
रिपोर्टर – बालचंद आसलिया
मंदसौर– मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे रोड पर लगातार सड़क हादसे घटित होना है। वही आज भोपाल से नीमच जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस पलटी खाई जिसमें चार से पांच व्यक्तियों की मौत की खबर आ रही है। और 10 से 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें महिला बच्चे पुरूष बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार आज मन्दसौर नेशनल हाईवे रोड पर लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। वहीं आज मन्दसौर जिले के दलौदा हाईवे रोड पर भावगढ़ फंटा पर रविवार अपरान्ह 3 बजे भोपाल से नीमच आ रही चार्टेड बस (MP 09 FA 9113)बस पलटी गई बस के पलटी खाने से प्रारंभिक जानकारी में 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी हे तेज रफ्तार बस का टायर फटने से हादसा हुआ हे दूर्घटना के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई खबर की सूचना मिलते ही दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को बस के नीचे दबे हुए थे उनको निकाला गया और एंबुलेंस से मन्दसौर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। और पुलिस के द्वारा जेसीबी मशीन को बुलवा कर बस को खड़ी करवाई जा रही है।
जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि बस ड्राइवर की जांच करवाई जा रही है। और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठौर कार्रवाई की जाएगी।