
*मेरी प्लास्टिक….मेरी जिम्मेदारी के तहत पालसोड़ा में प्लास्टिक मुक्त अभियान का हुआ आगाज….*
*—————————————————-*
*समरथ सेन*
*पालसोड़ा- भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान का शुभारंभ भैंसा सरी माताजी के मंदिर से दिनांक 27 मई को किया गया ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट एवं ग्रामीणों द्वारा माताजी मंदिर से बस स्टैंड तक, होली चौक, ग्राम पंचायत के पीछे पानी की टंकी के पास, प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया एक जन भागीदारी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है एवं हमें नीज स्वच्छता के साथ साथ समाज और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प ग्रहण करना चाहिए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए और इसके लिए सब को समय देना चाहिए हम सभी को स्वच्छता के संकल्प को ही चरितार्थ करना चाहिए हम सभी को गांव गांव और गली गली में स्वच्छ भारत मिशन प्लास्टिक मुक्त कर प्रचार करना चाहिए ग्राम पंचायत आपकी अपनी पंचायत हैं इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी अपनी है इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव महेश शर्मा, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार, सत्यनारायण सेन , अर्जुन मोदी ,गोपाल जाटव, संतोष नाथ, पप्पू पाटीदार सहित ग्राम पंचायत के पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे*