समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 28 मई 2023

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में
1 लाख 67 हजार से अधिक आवेदनों को स्वीकृति दी गई
रतलाम 27 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में रतलाम जिले में 1 लाख 72 हजार 209 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1 लाख 67 हजार 793 आवेदनों को जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृति दे दी गई। आवेदनकर्ताओं के हितार्थ संबंधित विभाग द्वारा लाभ देने की कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है। इस अभियान में शासन के 15 विभागों की 68 सेवाएं आमजन को प्रदान की गई है। अभियान के तहत आयोजित किए गए शिविरों में आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही शासकीय कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों को भी निपटारे में सम्मिलित किया गया है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में नगरीय विकास एवं आवास विभाग को भवन अनुज्ञा के 649 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 613 आवेदनों को स्वीकृति जारी की गई है, 36 आवेदन लंबित हैं। इसी तरह नगरीय विकास एवं आवास विभाग के तहत संपत्ति के हस्तांतरण के नामांतरण हेतु 583 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 519 आवेदनों को स्वीकृति दी गई, 64 आवेदन लंबित है। भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आवेदन 525 प्राप्त हुए इनमें से 506 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। नवीन नल कनेक्शन प्रदान करने के 457 आवेदन आए, सभी आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र चाहने वाले आवेदन 215 आए, इनमें से 209 को स्वीकृति दी गई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा पत्र के लिए 21 हजार 178 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 19 हजार 791 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई, लंबित आवेदनों की संख्या 1 हजार 387 है। 859 आवेदन जानकारी अपूर्ण होने के कारण लंबित है। इसके अलावा 518 आवेदन विभाग स्तर पर लंबित है। परिवहन विभाग को भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के 650 आवेदन आए, सभी आवेदन स्वीकृत किए गए। ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के सभी 160 आवेदन स्वीकृत किए गए। वाहन पंजीयन नवीनीकरण के सभी 35 आवेदन स्वीकृत किए गए।
योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के पास विवाह पंजीयन के 6 हजार 744 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6 हजार 315 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इसी विभाग के पास जन्म प्रमाण पत्रों के लिए 3 हजार 803 आवेदन आए इनमें से 3 हजार 701 आवेदन स्वीकृत किए गए। जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों का नाम जुड़वाने के 3 हजार 758 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 3हजार 554 आवेदन स्वीकृत किए गए। मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 1 हजार 770 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 1 हजार 27 आवेदन स्वीकृत किए गए। राजस्व विभाग को सबसे ज्यादा आवेदन 22 हजार 987 चालू खसरा खतौनी प्रतिलिपि प्रदाय के लिए प्राप्त हुए। सभी आवेदन स्वीकृत कर लिए गए। इस विभाग को 10 हजार 256 आवेदन चालू नक्शा की प्रतिलिपि प्रदाय के मिले हैं। इसके अलावा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के लिए भी आवेदन मिले हैं।
जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में सहकारिता विभाग को किसान साख पत्रों के नवीनीकरण, किसान साख पत्र जारी करने, सामान्य प्रशासन विभाग को स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, आधार और समग्र नंबर में सुधार आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं। अन्य विभागों को भी संबंधित सेवाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
=======================
निधि आपके निकट का रतलाम में आयोजन 29 मई को
रतलाम 27 मई 2023/ क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री वैभवसिंह ने बताया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा भविष्य निधि अंशधारकों, पेंशनरों तथा नियोक्तों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक माह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक साथ निधि आपके निकट कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों में सम्मिलित रतलाम में भी 29 मई को निधि आपके निकट आयोजन जिला पंचायत कार्यालय रतलाम में किया जाएगा जिसमें अंशधारकों, पेंशनरों तथा नियुक्तों की समस्याओं को सुना जाकर उनका त्वरित निपटान होगा।
=======================
महिला सशक्तिकरण की बड़ी पहल
महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है
जिले में 111 उचित मूल्य दुकानों का संचालन
रतलाम 27 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में महिला सशक्तिकरण की बड़ी पहल के तहत उचित मूल्य दुकानों का संचालन महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। जिले में 111 उचित मूल्य दुकानें ऐसी हैं जिनका संचालन एनआरएलएम के तहत गठित किए गए महिला स्वयं सहायता समूहो की सदस्यों द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि महिलाएं उचित मूल्य दुकानों के संचालन के दौरान अपने कार्य को बखूबी निभा रही है। जिले के आलोट के रावतखेड़ा, आसावरा, मल्हारगढ़, बाजना के मौलावा, घटालिया, जावरा के कामलिया, नेतावली, पीरहिंगोरिया, पिपलोदा के आकतवासा, बड़ायला, आक्यादेह, रतलाम जनपद पंचायत के नंदलई समेत 111 गांव की उचित मूल्य दुकानों पर समस्त संचालन कार्य स्वयं सहायता समूहो की महिला सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इससे इन महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है। इनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार हो रहा है वहीं महिलाओं में आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो रही है।
ग्राम आकतवासा में उचित मूल्य दुकान का संचालन रायकवार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाता है। इस समूह की अध्यक्ष श्रीमती रीना रायकवार ने बताया कि वह दुकान में सेल्समैन का कार्य करती हैं, रजिस्टर मेंटेन करती हैं। सोसाइटी की बैठकों में भी सम्मिलित होती हैं। समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांतिबाई भी तुलावटी के साथ ही अन्य कार्य भी करती हैं। जिले की उचित मूल्य दुकानों का संचालन करने वाली यह सभी महिलाएं बखूबी मजबूती और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं और अपने परिवारों के लिए आर्थिक सहारा भी बनी है। इन महिलाओं को उचित मूल्य दुकान संचालन के एवज में पद अनुसार मानदेय मिलता है।
=======================
प्राचार्यों का अकादमिक, वित्तीय एवं प्रशासनिक विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित
रतलाम 27 मई 2023/ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों का अकादमिक, वित्तीय एवं प्रशासनिक विषयों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सैलाना, बाजना एवं रतलाम विकासखंड के प्राचार्य सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षण में आरएमएसए के एपीसी श्री अशोक लोढा, एडीपीसी श्री सी.एल.सालित्रा, एमटी श्री के.के. पचौरी, श्री विनोद कुमार शर्मा एवं श्री प्रणव द्विवेदी ने प्राचार्यों को सूचना के अधिकार अधिनियम, जेम पोर्टल, 21वीं सदी के छात्र एवं शिक्षक, विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन, सूचना का अधिकार अधिनियम, मूलभूत सेवा नियम, विभागीय जांच, आरटीई, सूचना का अधिकार अधिनियम, आहरण संवितरण अधिकारियों के दायित्व आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद प्राचार्य नई ऊर्जा के साथ अपने प्रशासनिक एवं अकादमिक दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
=======================
हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन 29 मई को
रतलाम 27 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन 29 मई को भोपाल में दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों को प्रतिदिन आने वाली समस्याओं एवं निराकरण पर चर्चा की जाएगी। इसी तरह शहरी पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों को पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रूपए के ऋण वितरित किए जाएंगे। नगर निगम रतलाम के 1001 हितग्राही, जावरा नगर पालिका परिषद के 500 हितग्राही तथा जिले की अन्य नगर परिषदों के 200 हितग्राहियों को ऋण लाभ उपलब्ध कराया जावेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा।
========================
कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 27 मई 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 30 मई को रतलाम आएंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 30 मई को दोपहर 12:30 बजे दयाल वाटिका सैलाना रोड रतलाम आकर निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री गहलोत इसी दिन दोपहर 1:30 बजे रतलाम से नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
=======================
ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां सशक्त बने
जल जीवन मिशन का हुआ रिफ्रेशर प्रशिक्षण
रतलाम 27 मई 2023/ भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत केआरसी द फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी ग्वालियर द्वारा एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन रतलाम में अलग-अलग तारीखों में 23 मई से 27 मई तक किया गया जिसमें रतलाम, सैलाना, पिपलोदा, आलोट एवं बाजना विकासखंड के चयनित ग्रामों में संचालित नलजल योजना वाले 10 ग्रामों की जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिले की चयनित दस–दस ग्राम की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों को विगत तीन माह पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था, उन सभी समितियों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों को फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रो में पेयजल योजनाओं के संचालन संधारण की जानकारी, पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने, उनका नियमित क्लोरिनेशन करने, जल गुणवत्ता की जांच करने, योजना के आय व्यय का लेखा-जोखा रखकर उसे संधारित करने, ठोस तरल अपशिष्ट पदार्थों का उचित निष्पादन करने, जल कर राशि, अंशदान राशि योजना के प्रति ग्राम वासियों स्वत्व की भावना विकसित करने, जल स्वच्छता संबंधी जागरूकता का अलख जगाने आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री आनंद शर्मा एवं अन्य ट्रेनर के माध्यम से दिया गया था।
तीन माह पूर्व दिए गए प्रशिक्षण के उपरांत अपने-अपने ग्रामों में की गई गतिविधियों की जानकारी रिफ्रेशर प्रशिक्षण में ली गई एवं जाना गया कि आपके गांव में क्या-क्या सुधार व नवाचार हुए। प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों ने समझाया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए जरूरी है कि पेयजल समितियां सशक्त बने, ग्रामवासी परस्पर सहयोग की भावना के साथ योजना के संचालन संधारण में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर उपयंत्री श्री एस.आई. अली ने ही प्रतिभागियों को तकनीकी पहलुओं एवं योजना के उचित संचालन के तरीकों के बारे में बताया। केआरसी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री आनंद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जल बचाने के लिए वर्षाकाल पूर्व अपने-अपने ग्रामों में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जल शपथ का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री बी.एल. बिंदोरिया, श्री प्रीतपाल चौहान, श्री संजय वराडे, श्री सागर सक्सेना, श्री हेमंत परमार, श्री जितेंद्र राव, श्री श्याम भारती आदि उपस्थित रहे।
==================