समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 नवंबर 2023

/////////////////////////////
जरूरतमंद के साथ खुशियां मनाना त्यौहार की सार्थकता- पवन पोरवाल
रोटरी क्लब ने अपना घर के बच्चों के साथ मनाई दिवाली की खुशियां
मन्दसौर। रोटरी क्लब मन्दसौर ने अपना घर के बच्चों के साथ दीपावली पर्व की खुशियां बांटी। इस दौरान बच्चों को क्लब द्वारा मिठाई एवं पटाखे उपहार स्वरूप प्रदान किये गये।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि इन बच्चों छोटी-छोटी खुशियां देकर यह अहसास कराना होगा कि ये अकेले नहीं हैं। किसी भी पर्व त्योहार या व्यक्तिगत खुशी के अवसर की सार्थकता तभी है जब उसे जरूरतमंद लोगों के साथ बांटा जाये। इनके साथ समय बिताने और खुशियां बांटने का अवसर तलाशकर इनकी मदद करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए।
क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने सभी बच्चों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी लगन व मेहनत से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करें जिससे वह हर खुशियां प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर रोटरी प्रार्थना रितेश भगत ने प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी ने भी बच्चों को दीप पर्व की बधाईयां दी। अंत में आभार अनिल चौधरी ने व्यक्त किया।
=========================
वोट देकर सशक्त और मजबूत सरकार का गठन करें
गुर्जरबर्डिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
मन्दसौर। सी.एम. राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्जरबर्डिया में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गाँव में रैली निकाली गई।
विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओ को विभिन्न चुनावी नारों से जागृत किया गया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई तथा ग्रामवासियों को मतदान हेतु जागृत करने के लिए शपथ दिलाई गई कि ग्रामवासी मतदान दिवस के दिन मतदान अवश्य करे । वोट देना आपका अधिकार है । आप अपने अधिकार का उपयोग कर एक सशक्त और मजबूत सरकार का गठन करे। रैली में कक्षा 6 से कक्षा 12 वी तक विद्यार्थियों और विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
====================
डीलर रैक पहुंचाने में ज्यादा देरी करता है तो कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें : कमिश्नर श्री गोयल
खाद के संबंध में सभी अधिकारियों की बैठक संपन्न
मंदसौर 9 नवंबर 23/ उज्जैन कमिश्नर श्री संजय गोयल ने खाद के संबंध में समीक्षा बैठक जिला
पंचायत में ली। बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि रैक टाइम से जिले में पहुंचे। इस बात का विशेष तौर
पर ध्यान रखना चाहिए। अगर कोई डीलर रैक को लाने में ही बहुत ज्यादा समय लगा रहा है तो उसके विरुद्ध
कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को भेजें। डीलर के द्वारा ट्रक से जो खाद भेजा जा रहा है। उसमे विशेष तौर
पर यह ध्यान रखे की पहला ट्रक कब आया एवं अंतिम ट्रक कब आया। इस समय के अंदर को देखें। खाद विक्रय
केंद्रों को कैश कलेक्शन के लिए ट्रेजरी की सुविधा दी जाए। बैंक वालों से बात की जाए जिससे कैश जमा करने
में आसानी रहे। कैश को हैंडल करने के लिए भी एक अलग से कर्मचारी लगाया जाए। सभी केंद्रों पर सर्वर का
थोड़ा बहुत समस्या रहती है, इसलिए किसानों को समझाएं। अगर सर्वर में समस्या है तो थोड़ी देर से खाद
मिलेगी लेकिन खाद जरूर मिलेगा। खाद से जुड़े विभाग किसानों को सही फीडबैक प्रदान करें। नीमच रैक आज
सुबह मंदसौर जिलों को प्राप्त हुई है। वहीं चंबल रैक कल सुबह दलोदा आ जाएगी। जिससे आगामी दिनों में
खाद को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर
श्री विशाल सिंह चौहान, सहकारी बैंक, कृषि विभाग, विपणन विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
===============
मतदान दल कर्मियों को निर्वाचन संबंधी नियमों एवं प्रक्रिया का ज्ञान होना आवश्यक
मतदान दलकर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 9 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत 17 नवंबर को जिले में होने वाले
मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाउ
ठाकरे आटिडोरियम में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराये जाने हेतु मतदान दलों में संलग्न
अधिकारी एवं कर्मचारियों- पीठासीन एवं अन्य प्रथम, द्वितीय, तृतीय दलकर्मियों का प्रशिक्षण जिले के दक्ष
एवं कुशल प्रशिक्षको एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण में बताया गया कि में मतदान कराये जाने हेतु मतदान दल कर्मियो को मतदान की प्रक्रिया एवं
आयोग द्वारा जारी किये गये नियमों का ज्ञान होना आवश्यक हैं। जिससे कि आदर्श आचार संहिता का पालन करतें
हुए मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सकें।
प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियो को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट के
संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं मतदान से पूर्व मॉकपोल कराये जाने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में
मतदान कराये जाने हेतु सामग्री वितरण के बारे में बताया गया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे
की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है।
मतदान सामग्री को संग्रहित करते समय धैर्य के साथ शिष्टता पूर्वक व्यवहार करते हुए सामग्री प्राप्त करें।
प्रशिक्षण में मतदान बुथ पर व्यवस्था, सुचनाओं का प्रदर्शन, मोकपोल, मतदान प्रांरभ एवं समापन,
मतदान का मिलान, मतदान समापन के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील करना, मतदान समाप्ति के बाद
सामग्री को सील करना, ईवीएम और वीवीपैट के प्रबंधन इत्यादी के बारे में विस्तार से बताया गया एवं इनके
संचालन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदान दलकर्मियों को निर्वाचन संबंधित
नियम-कानून एवं निर्वाचन प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी दी गई और विशेष रूप से कहा गया कि
मतदानकर्मी निर्वाचन की गंभीरता को समझते हुए सभी कर्मचारी निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रशिक्षण में प्रत्येक मतदान दल कर्मियों के मतदान हेतु विधानसभा क्षेत्र अनुसार फेसिलिटेशन सेंटर
खोले गये है जिसमें प्रत्येक मतदान दलकर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान किया।
=====================
निर्वाचन पाठशाला में मतदाताओं दी जानकारी
मंदसौर 9 नवंबर 23/ निर्वाचन पाठशाला प्रभारी डॉ. सुनीता गोधा द्वारा बताया गया कि देश में
प्रजातंत्र को मज़बूत बनाने के लिए मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की
जा रही है। डाइट परिसर में निर्वाचन पाठ शाला संचालित की जा रही है। मतदाता शिक्षा, मतदाता
जागरूकता का प्रचार प्रसार एवं मतदाता की जानकारी निर्वाचन पाठशाला में दी जा रही है। निर्वाचन
पाठशाला में युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता, मतदान कार्य से जुड़े कर्मचारी आकर
निर्वाचन की प्रक्रिया को समझ रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालगंज स्कूल, उत्कृष्ट
विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक
दो आदि में कार्यरत कर्मचारियों ने निर्वाचन पाठशाला में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान
प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर श्रीमती अलका अग्रवाल, श्री अजय चेलावत, श्री दिलीप मुजावदीया द्वारा
प्रतिदिन पाठशाला में उपस्थित होने वाले कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की
अपील की जा रही है।
=========================
कलेक्टर श्री यादव ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 9 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक
शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधी
नागूसिंह पिता गजराजसिंह उर्फ मुन्ना राजपूत निवासी दीपखेड़ा थाना सीतामऊ एवं अखतरशाह उर्फ भूरा
पिता शेर मोहम्मद शाह निवासी कोर्ट परिसर के पीछे मर्दानदीन मोहल्ला मंदसौर थाना शहर कोतवाली
जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित
किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन,
आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
कलेक्टर ने चार व्यक्तियों को संबंधित थाने में उपस्थिति देने का किया ओदश जारी
मंदसौर 9 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 03(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार व्यक्तियों को संबंधित
थाने में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया। जिसमें राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी रावटी,
रणजीतसिंह पिता जसवन्तसिंह शक्तावत निवासी मुंदेडी, पर्वत पिता मोतीलाल मीणा निवासी
पिपल्याराजा एवं राघुलाल पिता मांगीलाल मेहर निवासी नई आबादी सुवासरा जिला मंदसौर को कलेक्टर
श्री यादव ने आदेशित किया है, कि ये तीन माह तक प्रति माह की 1 एवं 16 तारीख को संबंधित पुलिस थाना
में उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित कराये की वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलग्न नहीं
है।
======================
दलौदा पतंजलि चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की हुई नियुक्ति
महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी मिलेगा विशेष लाभ-निःशुल्क चिकित्सा परामर्श की सुविधा रहेगी
पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक ने बताया कि क्षेत्र के सभी योग आयुर्वेद प्रेमियों के लिए हाल ही में दलौदा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी द्वारा दलोदा को पतंजलि चिकित्सालय की सौगात प्रदान की गई अब यहा प्रतिदिन पतंजलि योगपीठ योगग्राम की महिला चिकित्सक डा. पूजा सिसौदिया बीएएमएस द्वारा थायराइट्, मधुमेह ,स्त्रीरोग,उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, हृदय रोग ,मोटापा, अस्थमा, गैस, कब्ज, एसिडिटी, कमर दर्द, सर्वाइकल, तंबाकू सिगरेट शराब छुड़वाना,वजन बढ़ाने के लिए ,किडनी की समस्या, पथरी की बीमारी ,नजर तेज करना, हार्ट अटैक ,याददाश्त बढ़ाना, बाल गिरना,स्पॉन्डिलाइटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा ,माइग्रेन डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द आदि असाध्य रोगों के निवारण व बचाव हेतु पतंजलि संस्था के कुशल एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। चिकित्सालय एवं योग प्रशिक्षण कार्य का संचालन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत द्वारा किया जा रहा है।
चिकित्सालय का समय रविवार अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक रहेगा।
पतंजलि जिला इकाई मंदसौर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
अतः संस्था के सदस्यों से अनुरोध है कि उपरोक्त सुविधा का अधिकतम लाभ उठावे।
कमिश्नर श्री गोयल ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
मंदसौर 9 नवंबर 23/ उज्जैन कमिश्नर श्री संजय गोयल ने पीजी कॉलेज स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का
औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की जा रही कमिश्निंग कार्य को देखा।
इसके साथ ही उन्होंने मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर कहां-कहां पर मत पेटियां
रखी जाएगी। कहां पर मतगणना होगी आदि व्यवस्थाओं को देखा। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के बारे में
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री
विशाल सिंह चौहान, मंदसौर तथा मल्हारगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
========================
मतदाता जागरूकता की साइकिल रैली का हुआ आयोजन
मंदसौर 9 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के
निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता की साइकिल रैली गांधी चौराहा से निकाली गई l साइकिल रैली को स्वीप
के सहायक नोडल श्री पीसी चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साइकिल रैली गांधी चौराहा से
प्रारंभ होकर बस स्टैंड, घंटाघर, नयापुरा रोड होते हुए महाराणा प्रताप से श्रीकोल्ड चौराहा से पीजी कॉलेज
ग्राउंड में रैली का समापन हुआ । रैली में जिलाधिकारी, कर्मचारी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय, उत्कृष्ट स्कूल, शासकीय नूतन स्कूल, रेड क्रॉस, एनसीसी के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
रैली के समापन पश्चात खेल अधिकारी श्री देवड़ा ने मतदान की शपथ दिलाई गई l ''हम, भारत के नागरिक,
लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की
मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक
होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों
में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
========================
उत्कृष्ट स्कूल की बालिकाओं द्वारा जिला पंचायत में बनाई गई रंगोली
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 9 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत उत्कृष्ट
स्कूल की बालिकाओं द्वारा जिला पंचायत मंदसौर में रंगोली बनाई गई। रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को
मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता
जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के
लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली बनाकर संदेश के रूप में हम सब
वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी
विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी
जागरूक कर रहे हैं।
======================
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
मंदसौर 9 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश
जारी किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्बर को किसी भी कारोबार,
व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के
लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।
========================बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन करने पर कैलाश पोरवाल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया
मंदसौर 9 नवम्बर 23/ श्री प्रेमचंद गुप्ता कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एफएसटी 04 द्वारा बताया गया कि
कैलाश पोरवाल द्वारा सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में करीब 100
लोग एकत्रित थे। आयोजन कर्ता कैलाश पोरवाल से उक्त कार्यक्रम को आयोजित करने के संबंध में सक्षम
अधिकारी से प्राप्त अनुमति के बारे में पूछने पर अनुमति के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया । कैलाश
पोरवाल द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति सार्वजनिक स्थल पर अधिक संख्या में
लोग एकत्रित करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैलाश पोरवाल के विरुद्ध भा.द.वि.की धारा 188 के
तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया गया।
==========================
बिना अनुमति के सार्वजनिक सभा का आयोजन करने पर सिद्धार्थ जोशी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया
मंदसौर 9 नवम्बर 23/ श्री सज्जन सिंह सिसोदिया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एफएसटी 04 द्वारा बताया
गया कि सिद्धार्थ जोशी द्वारा लाडली बहना सम्मेलन का कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया जा रहा
था। सम्मेलन में करीब 300 महिलाएं एवं 50 पुरुष शामिल थे। जिसमें भाजपा के पक्ष में वोट करने हेतु
बताया जाकर भाजपा का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। आयोजन करता सिद्धार्थ जोशी से उक्त कार्यक्रम को
आयोजित करने के संबंध में सक्षम अधिकारी से प्राप्त अनुमति के बारे में पूछने पर अनुमति के संबंध में कोई
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा गोलमोल जवाब दिया गया। आयोजन कर्ता सिद्धार्थ जोशी द्वारा आचार
संहिता को उल्लंघन किया जाकर बिना अनुमति के सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। सिद्धार्थ जोशी
के विरुद्ध भा.द.वि.की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया गया।
=====================
15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 9 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान को
दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 15 नवंबर को शाम 6 बजे से
17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की
समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-
कक) होटल बार (एफ. एल -3), वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा
जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=====================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करें
मंदसौर 9 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री दिलीप कुमार यादव ने
विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18
नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के
आधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में
पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
==========================शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे
09827089129, 094259 24134
खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी कर सकते हैं शिकायत
मंदसौर 9 नवंबर 23/ शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की
शिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंग
करने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर
रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये
456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये
1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग,
अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई
दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा
जायेगा।
==============

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर कर रही है प्रतिदिन जनसम्पर्क