
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक को मिले सुरक्षा:– ओम प्रकाश गुप्ता
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष , चर्चित समाजसेवी, जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायिक सह अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने संस्कार दर्शन न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक, डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव, बिहार राइस मिल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध उद्योगपति, देश के चर्चित समाजसेवी राजू गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला को लेकर रौनियार वैश्य समाज के लोगों में तीव्र निंदा की है। अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राजू गुप्ता पूरे वैश्य समाज के धरोहर के साथ-साथ वैश्य समाज के गांधी है। उनके ऊपर इस तरह की दूसरी बार जानलेवा घातक हमला हुआ है।
बताते चलें कि 24 तारीख को रात्रि में सासाराम से डिहरी आने के क्रम में जोरावरपुरा फार्म के समीप तीन हथियारबंद अपराधियों ने राजू गुप्ता की गाड़ी को रोककर उनको हत्या करने का प्रयास किया गया। राजू गुप्ता के ड्राइवर के सूझबूझ के कारण जेडीयू प्रदेश महासचिव की जान बच सकी। अपराधियों ने बहुत दूर तक राजू गुप्ता की गाड़ी का पीछा किया । लेकिन ड्राइवर गाड़ी को बहुत तेजी से आगे लेकर भागने में सफल रहा। जिसके कारण राजू गुप्ता की जान बच सकी। इसकी सूचना तुरंत रोहतास जिला अंतर्गत अकोढ़ी गोला थाना को देकर मामला दर्ज करवा गया ।
अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व भी अपराधियों के द्वारा राजू गुप्ता को धमकियां दिया जा चुका है इसकी सूचना समय-समय पर प्रशासन को दी गई है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं किया जाना कहीं ना कहीं इनके साथ बड़ी घटना होने की संभावना बन रही है, राजू गुप्ता वैश्य समाज के बहुत बड़े नेता है वह डेहरी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं, प्रमुख उद्योगपति भी है जिसके कारण बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पूरे देश की विभिन्न जगहों पर दौरा करना पड़ता है तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ता है। इस दौरान इन पर हर समय हमला होने की संभावना बनी रहती है । ओम प्रकाश गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि वैश्य समाज के नेता राजू गुप्ता तथा उनके परिवार को अभिलंब सरकारी सुरक्षा मुहैया कराया जाए, नहीं तो रौनियार वैश्य समाज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के बाध्य होंगे । जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।