लता श्री पुरस्कार से सम्मानित अंजली ने की ‘ठुमरी’की प्रस्तुति

लता श्री पुरस्कार से सम्मानित अंजली ने की ‘ठुमरी’की प्रस्तुति
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद में स्थित दानिका संगीत महाविद्यालय के निर्देशक डॉ रवीन्द्र कुमार उर्फ दानिका महाराज ने बताया की औरंगाबाद शहर में संगीत के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रही शास्त्रीय गायन के पंचम वर्ष की छात्रा अंजली सिंह ने बतौर दादरा ताल में ‘ठुमरी’-छोड़ो छोड़ो dagariya ओ श्याम की प्रस्तुति प्रसार भारती दूरदर्शन रांची में दिया। साथ ही गुरु वंदना-गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम ताल दादरा, शिव महिमा- भोले शंकर डमरू धारी, कैलाश के वासी शिव शंकर भजनों की प्रस्तुति सुनकर नीति श्री ने बधाई देते हुए कहा लता श्री सम्मान से सम्मानित अंजली ने ठुमरी की प्रस्तुति अच्छे से किया जो अच्छे अच्छे कलाकार के लिए आसान नहीं होता है।
तबले पर संगत करते हुए डॉ रवीन्द्र कुमार ने कहा की औरंगाबाद शहर से पहली बार ठुमरी की प्रस्तुति दूरदर्शन पर की जो गर्व की बात है और अंजली उस टीम में भी शामिल रही जिसे बिहार सरकार द्वारा राष्ट्र स्तरीय बैंगलोर में भेजा गया। ज्ञात हो अंजली की बहन शिवांगी ने भी शास्त्रीय गायन में प्रस्तुति कर चुकी है। अंजली की प्रस्तुति पर औरंगाबाद के सभी संगीतकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.