
***********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर । नगर में भीषण गर्मी के मौसम में अचानक मौसम ने बदला मिजाज गुरुवार शुक्रवार की रात में करीब 12 बजे कुकड़ेश्वर नगर में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। फिलहाल तो इस बारिश से किसानों के घास शुक्ला में नुकसान गायों के खाने का सुखला खराब होने तथा खरबूजे वाले को आंधी तूफान चलने से नुकसान देखने को मिला।
वहीं कुकड़ेश्वर के सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ मंदिर के पीछे धर्मशाला में आंधी से इमली के झाड़ गिर जाने से मंदिर तो क्षतिग्रस्त नहीं हुआ लेकिन धर्मशाला के टी- सेठ क्षति ग्रस्त हो गए चतरे का सेट टूट कर नीचे गिर पड़ा भोले बाबा की कृपा से जनहानि नहीं हुई शासन प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए और मंदिर के पीछे धर्मशाला में निर्माण कार्य करने की राशि स्वीकृत किए जाने कि आवश्यकता है। धर्मशाला में टी- सेठ के निर्माण के लिए पूर्व में पुजारी एवं नगर पटेल के द्वारा नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर तहसीलदार को आवेदन देकर मांग की गई थी। आंधी से कहीं-कहीं नगर क्षेत्र में बड़े-बड़े वृक्ष के डालिया टूटकर रोड पर गिरी आंधी चलने से नगर में वार्ड बावड़ी का बड़ के वृक्ष के नीचे बिजली के तार से बढ़ की डालियां टच हुई। गनीमत रही कि जन-धन की कोई हानि नहीं हुई। उक्त बात नगर वासियों ने छत पर सो रहे थे अचानक बारिश होने से घबराकर छत से नीचे आने वाले नगर वासियों ने उक्त बात बताई।
जिला कलेक्टर से नगर वासियों ने मांग की है कि कुकड़े़श्वर के चमत्कारी सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ मंदिर की ओर आपका ध्यान आकर्षित हो और यहां मास्टर प्लान बनाकर यहां विकास कार्य होना चाहिए ।