मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पूर्व जनपद अध्यक्ष मालवीय घर घर बांट रहे पीले चांवल

****************—-************
पिपलियामंडी:- आगामी कार्यक्रम दो अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पिपलियामंडी दौरे को लेकर के जिला भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद पंचायत मन्दसौर अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय ने पिपलिया नगर के अयोध्या बस्ती में पीले चावल देकर के CM शिवराज सिंह की सभा मे आने का निमंत्रण दिया इस दौरान उनके साथ अजा मोर्चा मंडल महामंत्री नरेंद्र आर्य, सुनील माली, मंगल शर्मा , विक्रम पोरवाल, सूरज माली, दिनेश चौधरी, बबलू माली, देवेंद्र दुबे, सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।