मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 26 मई 2023

श्री वसीठा धोबी समाज प्रबंध समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन
श्री कालका माता मंदिर समिति भी गठित

मन्दसौर। वसीठा धोबी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सांखला द्वारा समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में श्री वसीठा धोबी समाज प्रबंध समिति, मन्दसौर एवं श्री कालका माता मंदिर समिति का गठन किया गया है।
अध्यक्ष मनोज सांखला ने बताया कि समाज की नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक श्री पारस नारायण मावर, परामर्शदाता श्री ओमप्रकाश छितर मावर, अध्यक्ष मनोज बंशीलाल सांखला, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मुन्ना अखेरिया, श्री राजमल केसरीमल रजवानिया, सचिव श्री योगेश रमेश पंवार, सहसचिव श्री नवीन जीतमल मावर, श्री मोहन बंशीलाल बारिया, श्री महेन्द्र शिवनारायण सांखला, कोषाध्यक्ष श्री राजू हुकुमीचन्द अखेरिया, विधि सलाहकार श्री मयंक पारस मावर एडवोकेट बनाये गये तथा सदस्य के रूप में श्री राजमल हेमराज रजवानिया, श्री बंशीलाल मांगीलाल सांखला, श्री दिनेश रामचन्द्र सांखला, श्री किशोर रमेश रजवानिया, श्री शक्ति प्रहलाद पंवार व आमंत्रित सदस्य श्री ओमप्रकाश नारू सांखला को लिया गया।
इसी प्रकार श्री कालका माता मंदिर के रखरखाव एवं कार्यक्रमों हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री सावन पिता बद्रीलाल सांखला, श्री अजय पिता राजमल मावर, श्री अर्जुन पिता राजू मावर, श्री मोनु पिता मदन भाटी, श्री राहुल पिता जयकरण मावर को लिया गया।
अध्यक्ष श्री सांखला ने बताया कि जल्द ही समाज की नवीन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

मनोज सांखला

=======================

एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्री पांडे ने स्थापित की पाइप इंडस्ट्रीज 

मंदसौर 25 मई 23/ मंदसौर जिले गांव सिंधपन के रहने वाले श्री सत्यनारायण पांडे ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लोन मिला है उनको एचडीएफसी बैंक द्वारा लोन प्राप्त हुआ । लोन से उन्होंने पीसीसी राधा पाइप इंडस्ट्रीज का कार्य प्रारम्भ किया है । जिससे उन्हें काफी अच्छी आमदनी प्राप्त होती है । अब यह 6 से 7 अन्य लोगों को रोजगार देते हैं ।  यह कहते हैं कि इस योजना से उनको काफी लाभ हुआ है । स्वयं का रोजगार स्थापित किया है । परिवार एवं समाज में मान सम्मान बढ़ा है । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं । 

====================================

बलराम ताल निर्माण के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर करें आवेदन 

मंदसौर 25 मई 23/ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत कृषि के समग्र विकास के लिये सतही एवं भूमिगत जल की उपलब्‍धता को सुनिश्चित करने के उदेश्‍य से बलराम ताल योजना, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्‍यम से संचालित है। वर्ष 2023-24 के लिये मंदसौर जिले में 12 बलराम तालाब का लक्ष्‍य दिया गया है। बलराम ताल निर्माण के लिए इच्‍छुक कृषक ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ उठावे।  

====================================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 29 मई को 

मंदसौर 25 मई 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 29 मई को नवीन कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है।  

====================================

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई तक करें

मंदसौर 25 मई 23/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा बताया गया कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष शिल्पी को  कलात्मक सृजन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उत्कृष्ट शिल्प बनाने वाले शिल्पी को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार/ प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इसके अंतर्गत पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार ( तीन शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रुपये) राशि प्रदान की जाएगी।  पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इच्छुक शिल्पी अपने आवेदन क्षेत्रीय हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय एवं निगम के विकास केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.mphandicrafts.com पर देख सकते हैं।

====================================

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति गठित 

मंदसौर 25 मई 23/ राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डिजिटल कम्युनिकेशन रेडीनेस इंडेक्स (DCRI) फेमवर्क कार्य की प्रगति की समीक्षा तथा राज्य द्वारा नीतिगत सुधारों की सिफारिशें करने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय समिति का गठन किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,वन,तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव ऊर्जा,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं वरिष्ठ उप महानिदेशक संचार मंत्रालय-दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, एमपीएलएसए भोपाल सदस्य होंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, सदस्य सचिव होंगे।

====================================

युवाओं को प्रगति और विकास के नित नये अवसर मिलेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना- युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न
7 जून से संस्थानों और 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा प्रारंभ
15 जुलाई से शुरू होंगे प्लेसमेंट 

मंदसौर 25 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की है। युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टाईपेंड भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोज़गार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है। युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोज़गार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें।

प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड

“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में एक लाख युवाओं को 703 चिन्हित क्षेत्रों में दक्ष करने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। योजना में मध्यप्रदेश के 18 से 29 वर्ष के स्थानीय निवासी 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवा को 8 हजार रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमाधारी को 9 हजार रूपये और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा। राज्य शासन की ओर से निर्धारित स्टाईपेंड की 75 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित न्यूनतम स्टाईपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों के बैंक खाते में जमा करानी होगी। प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टाईपेंड देने के लिये स्वतंत्र होंगे।

पंजीयन प्रक्रिया

योजना में ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का पंजीयन 7 जून से और युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा। युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा। राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के मध्य 31 जुलाई को अनुबंध होगा। योजना में युवाओं को एक अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो जायेगा। योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं। जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जायेगी। युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जायेगा। “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति का गठन किया गया है। समिति में वित्त, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, श्रम, उच्च शिक्षा के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सदस्य मनोनीत किये गये हैं। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार समिति के सदस्य सचिव होंगे।

चिन्हित कार्य-क्षेत्र

योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के लिये 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा प्रशिक्षण, सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान आदि को शामिल किया गया है।

====================================

प्रदेश के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ

ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया

मंदसौर 25 मई 23/ प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित 1304 से अधिक सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिये प्रवेश प्रारंभ होंगे। यह प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूर्णत: ऑनलाइन होगी। इसमें एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिये महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिये भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया को अधिक सरल और विद्यार्थी हितैषी बनाया गया है। विद्यार्थी, त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा करने के पहले महाविद्यालय के हेल्प सेंटर में सुधार कर पुन: विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। इस वर्ष से स्नातकोत्तर की 2 लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी, पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप की आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालयों के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी। स्नातक प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिये पंजीयन 12 जून तक होंगे। यूजी की सीट आवंटन एवं कटऑफ 19 जून से 30 जुलाई तक होगा। शुल्क भुगतान एवं अपग्रेडेशन का विकल्प 19 से 23 जून और 3 से 7 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 25 जून से 10 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 25 से 29 जून और 10 से 13 जुलाई तक किया जाएगा।  स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की प्रथम सीएलसी के ऑनलाइन पंजीयन 26 मई से 13 जून तक और 20 से 28 जून तक होंगे। ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 27 मई 16 जून तक और 21 जून से 1 जुलाई तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीट आवंटन एवं कटऑफ 20 जून से 4 जुलाई तक जारी रहेगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं अपग्रेडेश का विकल्प 20 से 24 जून तक और 4 से 8 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 26 जून से 11 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। फीस 26 से 30 जून तक और 11 से 14 जुलाई तक भरी जाएगी।

====================================

सिकलसेल और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सभी सहभागी बने : राज्यपाल श्री पटेल

10 जून बहनों की जिन्दगी में नया सौभाग्य लायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
2 लाख 26 हजार से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार के लिये 2114 करोड़ के लोन वितरित
स्व-रोजगार से जुड़े युवाओं से किया संवाद
राज्यपाल और मुख्यमंत्री उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में हुए शामिल 

मंदसौर 25 मई 23/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रूपये का अनुदान और 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 2114 करोड़ 48 लाख रूपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरूआत की। कार्यक्रम में 388 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार से जुड़े सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मण्डला जिले के युवाओं से वर्चुअली संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है। इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, वहाँ इसकी जाँच प्रारंभ की जा चुकी है, सभी नागरिक अपनी जाँच अवश्य करायें। केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि हमारा देश गाँवों में बसता है। गाँव की ख़ुशहाली से देश मज़बूत और विकसित होगा। ग्रामीण विकास की केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश सदैव अव्वल रहता है। उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी ख़रीद में प्राथमिकता देने के निर्णय की सराहना की। साथ ही मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम रहने पर राज्य सरकार को बधाई दी। राज्यपाल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि राज्य सरकार सभी वर्गों, युवा, महिला, वंचित वर्ग एवं जनजातीय विकास के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने जल, जंगल एवं ज़मीन पर जनजातीय समाज के पारंपरिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए जनजातीय बहुल 20 ज़िलों के 11 हज़ार 457 ग्रामों में पेसा एक्ट लागू कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। योजना से बहनें लाभ लेकर आत्म-निर्भर होंगी और उनकी छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जून बहनों की जिन्दगी में नया सौभाग्य लायेगा। इस दिन पात्र सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जाएगी। यह योजना बहनों की जिंदगी एवं हालात बदल देगी। बहनों के खाते में अंतरित की जाने वाली राशि का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था। आधुनिक चिकित्सा संसाधनों का सहारा लेकर कोख में ही बेटियो का कत्ल कर दिया जाता था। इस स्थिति को सुधारने के लिए मैंने तय किया कि बेटियों को भी बेटों के समान विकास के सभी अवसर मुहैया हो। इसलिए हमारी सरकार ने तय किया कि प्रदेश में पैदा होने वाली बेटी लखपति बन कर आये। इस उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई। आज प्रदेश में करीब 46 लाख लाड़ली बेटियाँ बन चुकी हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिये भी अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही उनके विवाह की व्यवस्था मुख्यमंत्री कन्या विवाह  योजना में राज्य सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने बहनों को पंचायतों और नगरीय निकायों में समुचित प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए आरक्षण का प्रावधान किया। इससे आज पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष जैसे पदों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। आज प्रदेश में 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच चुनी गई हैं, जो चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के नाम पर भूमि की रजिस्ट्री किए जाने पर छूट दी गई, जिससे अब भूमि, आवास और दुकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर होने लगी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश और मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में आजीविका मिशन से बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। मिशन के कार्यों से महिलाओं को लखपति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज स्व-सहायता समूहों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गाँव में स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहना सेना भी बनाये। हमारे इन प्रयासों से हम आगें बढ़ेंगे और आर्थिक समृद्धि एवं सामाजिक समरसता को अंगीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में शांति एवं समरसता लाने के उद्देश्य से एक अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं।

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया है। प्रदेश के गरीबों के जीवन-स्तर में सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के दिल से निकली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लाखों बहनों की तकदीर बदल देगी। विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह और पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने भी संबोधित किया। सांसद शहडोल श्रीमती हिमांद्री सिंह, जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में बहनें और नागरिक उपस्थित रहे।

पद्मश्री जोधइया बाई का किया सम्मान

उमरिया जिले की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पद्मश्री पुरूस्कार से विभूषित चित्रकार जोधइया बाई ने राज्यपाल श्री पटेल तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्व-निर्मित पेंटिंग भेंट की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जोधइया बाई का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जोधइया बाई की प्रतिभा से उमरिया जिले के साथ पूरा प्रदेश भी सम्मानित हुआ है। हम सबको इसका गर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिए जिले की बहनों ने धन्यवाद स्वरूप हस्तलिखित 25 हजार पाती एवं राखी और आकाशकोट समूह नल-जल योजना की स्वीकृति के लिये जल कलश भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया जिले को अनेक सौगातें दी। उन्होंने बिलासपुर में डिग्री कॉलेज, पिनौरा एवं निगहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, आकाशकोट में शंकर शाह, शबरी माता तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, अमरपुर एवं बरबसपुर को तहसील का दर्जा देने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन, भरेवा में महाविद्यालय और जिला मुख्यालय उमरिया में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ग्राम विलाईकापर से आये गरीब परिवार के बच्चों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिये।

जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र तथा पेसा नियम मोबलाईजर से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र और पेसा नियम के मोबलाइजर्स से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य जन सेवा है। सबको मिल कर जनता की कठिनाइयों का निराकरण कराने प्रशासन के साथ जनता के साथ संवाद करने के लिये तत्पर रहे, जिससे आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँच सके। इस पुण्य-कार्य से जन-सामान्य के साथ आप सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर संपर्क कर ऑडियो, वीडियो, दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार संसाधनों से शासन की योजनाओं का संदेश पहुँचाने की बात कही।

====================================

संदीप मित्तल ने अपने ही दम पर जीता दिया अपनी टीम को, रहे मैन ऑफ द मैच
14 बॉल पर 55 रन की नाबाद पारी खेली, अब्दुला शानी ने भी खेली आतिशी पारी
एमसीएल टी-10 सीजन 5 के दूसरे दिन एम.डी. इलेवन एवं मन्दसौर इंडियन ने जीते मैच

मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा नूतन स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 के दूसरे दिन भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला। दूधिया रोशनी में आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन एम.डी. इलेवन एवं मन्दसौर इंडियन ने अपने-अपने मैच जीते। ऑल राउंडर खिलाड़ी संदीप मित्तल और अब्दुला सानी के शानदार खेल के कारण उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
दूसरे दिन पहले मैच के अतिथि शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा सभापति निलेश जैन, सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या, पत्रकार अनिल जोशी, जगदीश वसुनिया थे। दूसरे मैच के अतिथि प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के रविप्रतापसिंह बुंदेला, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, समाजसेवी सुधीर लोढ़ा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, विनोद मेहता, संजय संचेती, किर्तिश जैन, सीतेश बसेर, विजय गेहलोद, विजय कोठारी, कैलाश मालवीय, मीडिया पार्टनर गुरू एक्सप्रेस सम्पादक आशुतोष नवाल, स्पांसर  अशोक ग्रुप के यशराज दोशी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि दूसरे दिन पहला मैच रॉयल लायन्स एवं एम.डी. इलेवन के बीच खेला गया। रॉयल लायंस पहले खेलते हुए 9.2 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें नवीनसिंह चौहान 18 रन एवं राहुल पंवार 12 रन बनाये। मयुर पाटील ने 4 विकेट, राज प्रजापति व मनीष पाटीदार ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में एम.डी. इलेवन ने मात्र 3.2 ओवर में 67 रन बनाकर जीत दर्ज की। संदीप मित्तल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 6 छक्के व 4 चौकों की मदद से मात्र 14 बॉल में 55 रन नाबाद बनाये। नवीन मावर ने 7 बॉल पर 9 की नाबाद पारी खेली। एमडी इलेवन 10 विकेट से जीता और संदीप मित्तल मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच अशोक ग्रुप व मंदसौर इंडियन के बीच हुआ। मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये। जिसमें अब्दुला सानी ने 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से 24 बॉल में 41 रन, शैलेन्द्र चोईथानी 2 छक्के 3 चौकों की मदद से 14 बॉल में नाबाद 34 रन, वेदान्त गनेडीवाल ने 24 रन व जुगल तिवारी ने 20 रन बनाये। महेन्द्रसिंह गौड़ ने 2 व कपिल सारस्वत ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोक ग्रुप की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान  पर मात्र 91 रन ही बना सकी जिसमें कपिल सारस्वत ने नाबाद 30 रन, कृष्णा दौर 25 रन व धीरेन्द्र नोगिया 14 रन का योगदान रहा। अब्दुला सानी 2 विकेट, वेदान्त गनेड़ीवाल 1 विकेट लिये। 35 रन से मंदसौर इंडियन ने जीत दर्ज की। अब्दुल्ला सानी मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच के अंपायर यश पाटीदार, दीपकसिंह चन्द्रावत, विवेक भावसार, स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, अबुजर कुरेशी, संयम वेद रहे।
आज 26 मई को सायं 5.30 बजे अशोक ग्रुप व रॉयल ड्रेगन्स एवं 7.30 बजे एमडी-11 व दशपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच होंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।
नवीन खोखर
=======================
सीतामऊ पब्लिक स्कूल की प्रतिभाओं ने मारी बाजी
10वी में तानिश आंजना और 12वीं में मिष्टी सोनी ने पाया प्राविण्य सूची में स्थान

मन्दसौर/सीतामऊ। छोटी काशी के शिक्षा जगत की अग्रणी संस्था सीतामऊ पब्लिक स्कूल की प्रतिभाओं ने एमपी बोर्ड की 10वी और 12वी की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राविण्य सूची में स्थान दर्ज किया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या डॉ शेरेबानो हुसैन ने बताया कि गुरुवार को घोषित परिणामो में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के छात्र तानिश पिता जसपाल आंजना ने 95.8% अंक प्राप्त कर जिले की प्राविण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही 12 वी बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय की मिष्टी पिता गोपाल सोनी (क़यामपुर) ने विज्ञान संकाय से परीक्षा देते हुए 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्राविण्य सूची में 8 वाँ स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ ने बधाईयां देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राहुल सोनी, मन्दसौर

=====================
पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने डॉ. मेहता का जन्मदिन गौशाला में मनाया

मन्दसौर। पोरवाल सोशल कपल ग्रुप के तत्वाधान में श्री गोपाल कृष्ण गोशाला में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पवन मेहता का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान डॉ. मेहता ने गौमाता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गौ माता को आहार कराया।
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया, सुनीता गोविंद मुजावदिया, सुमित्रा जगदीश चौधरी, सोनू अनिल चौधरी, अनिता जगदीश गुप्ता, अलका राधेश्याम गुप्ता, मंजू महेंद्र मुजावदिया, उषा ओमप्रकाश चौधरी, आशा श्याम घाटिया, सरोज पवन पोरवाल, संगीता सुनिल रत्नावत, सुरक्षा सुमित  वेद, प्रीति गौरव  रत्नावत, किरण राधेश्याम मांदलिया, पुष्पा मेहता, प्रवीण गुप्ता, सुनील धनोतिया, महेश मंडवारिया, पवन सेठिया, अनिल चौधरी, पंकज सेठिया, अजय रत्नावत, सौरभ रत्नावत, नरेंद्र उदिया, जगदीश सेठिया अनुकृति आदि उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय लोढा ने किया एवं आभार ग्रुप सचिव रचना पंकज पोरवाल ने माना।
रचना पंकज पोरवाल
=======================
संदीप मित्तल ने अपने ही दम पर जीता दिया अपनी टीम को, रहे मैन ऑफ द मैच
14 बॉल पर 55 रन की नाबाद पारी खेली, अब्दुला शानी ने भी खेली आतिशी पारी
एमसीएल टी-10 सीजन 5 के दूसरे दिन एम.डी. इलेवन एवं मन्दसौर इंडियन ने जीते मैच

मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा नूतन स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 के दूसरे दिन भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला। दूधिया रोशनी में आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन एम.डी. इलेवन एवं मन्दसौर इंडियन ने अपने-अपने मैच जीते। ऑल राउंडर खिलाड़ी संदीप मित्तल और अब्दुला सानी के शानदार खेल के कारण उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
दूसरे दिन पहले मैच के अतिथि शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा सभापति निलेश जैन, सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या, पत्रकार अनिल जोशी, जगदीश वसुनिया थे। दूसरे मैच के अतिथि प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के रविप्रतापसिंह बुंदेला, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, समाजसेवी सुधीर लोढ़ा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, विनोद मेहता, संजय संचेती, किर्तिश जैन, सीतेश बसेर, विजय गेहलोद, विजय कोठारी, कैलाश मालवीय, मीडिया पार्टनर गुरू एक्सप्रेस सम्पादक आशुतोष नवाल, स्पांसर  अशोक ग्रुप के यशराज दोशी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि दूसरे दिन पहला मैच रॉयल लायन्स एवं एम.डी. इलेवन के बीच खेला गया। रॉयल लायंस पहले खेलते हुए 9.2 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें नवीनसिंह चौहान 18 रन एवं राहुल पंवार 12 रन बनाये। मयुर पाटील ने 4 विकेट, राज प्रजापति व मनीष पाटीदार ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में एम.डी. इलेवन ने मात्र 3.2 ओवर में 67 रन बनाकर जीत दर्ज की। संदीप मित्तल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 6 छक्के व 4 चौकों की मदद से मात्र 14 बॉल में 55 रन नाबाद बनाये। नवीन मावर ने 7 बॉल पर 9 की नाबाद पारी खेली। एमडी इलेवन 10 विकेट से जीता और संदीप मित्तल मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच अशोक ग्रुप व मंदसौर इंडियन के बीच हुआ। मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये। जिसमें अब्दुला सानी ने 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से 24 बॉल में 41 रन, शैलेन्द्र चोईथानी 2 छक्के 3 चौकों की मदद से 14 बॉल में नाबाद 34 रन, वेदान्त गनेडीवाल ने 24 रन व जुगल तिवारी ने 20 रन बनाये। महेन्द्रसिंह गौड़ ने 2 व कपिल सारस्वत ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोक ग्रुप की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान  पर मात्र 91 रन ही बना सकी जिसमें कपिल सारस्वत ने नाबाद 30 रन, कृष्णा दौर 25 रन व धीरेन्द्र नोगिया 14 रन का योगदान रहा। अब्दुला सानी 2 विकेट, वेदान्त गनेड़ीवाल 1 विकेट लिये। 35 रन से मंदसौर इंडियन ने जीत दर्ज की। अब्दुल्ला सानी मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच के अंपायर यश पाटीदार, दीपकसिंह चन्द्रावत, विवेक भावसार, स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, अबुजर कुरेशी, संयम वेद रहे।
आज 26 मई को सायं 5.30 बजे अशोक ग्रुप व रॉयल ड्रेगन्स एवं 7.30 बजे एमडी-11 व दशपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच होंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।
नवीन खोखर
=======================
मन्दिर संस्कार व अनुशासन सीखाते हैं- आचार्य श्री रामानुजजी
मन्दिर में ईश्वरीय सत्ता का आभास होता है- सांसद श्री गुप्ता
श्रद्धा संकल्प को सिद्ध करती है-विधायक श्री सिसोदिया
श्री अमलेश्वर महादेव मन्दिर नव निर्माण का शुभारंभ हुआ

मंदसौर। मंदिर का शिखर प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है और शिखर पर लहराती पताका हमारी परंपराओं का प्रतिबिंब होती हैं। मंदिर देवस्थान तो है ही साथ ही हमें संस्कार और अनुशासन भी सिखाते हैं।
यह उद्गार सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ श्रीमद् भागवत और श्री राम कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रामानुज जी ने अफीम गोदाम परिसर में श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर के नव निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए

आपने कहा कि मंदिर में जब दर्शनार्थी दर्शन करते हैं तो ईश्वर में एकाकार हो जाते हैं। नाम, ऐश्वर्य और वैभव यह आकाश में बिजली की तरह क्षणिक रूप से चमकते हैं। स्थाई नहीं होते। श्रीअमलेश्वर महादेव का मंदिर मंदसौर नगर की प्राचीन गौरवशाली अस्मिता का प्रतीक है। इसके नव निर्माण के कार्य में हम सब संकल्प बंद होकर अपना योगदान देवें।
उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिर में एक निर्माण निधि पेटी की स्थापना की जाए और जो भी यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर निर्माण के लिए प्रतिमाह कम से कम ₹100 या अधिक अवश्य अर्पित करें।

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सनातन परंपरा में मंदिरों का बड़ा महत्व है मंदिरों में एकत्र होकर एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। मंदिर में हमें ईश्वरीय सत्ता का आभास होता है। हमारे जीवन में जो संस्कार और मूल्य है वे मंदिरों की ही देन है।
सांसद श्री गुप्ता ने अमलेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण में व्यक्तिगत रूप से 2 लाख 51हजार रु. प्रदान करने की घोषणा की ।

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि श्री अम्लेश्वर महादेव मंदिर से कई परिवारों के बुजुर्ग इसकी स्थापना के समय से जुड़े हैं और उन्हीं परिवारों के वंशज इस मंदिर को भव्य स्वरूप बदलने का संकल्प ले चुके हैं यह ईश्वर की बड़ी कृपा है। उन्होंने कहा कि सभी  श्रद्धालुओं का संकल्प पूरा होगा क्योंकि श्रद्धा संकल्प को सिद्ध करती है।श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर का भव्य निर्माण होगा।
आरंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए श्रीअमलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट  अध्यक्ष पं. गोपाल गुरु ने मंदिर के नव निर्माण की पूरी प्रायोजना प्रस्तुत की।

आचार्य श्री रामानुजजी , सांसद श्री सुधीर गुप्ता , खाटू श्याम ट्रस्ट अध्यक्ष शिवकरण प्रधान व अतिथियों ने भगवान श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर गर्भ ग्रह में  पूजन दर्शन  करने के बाद नव निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया ।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. सौरभ शर्मा का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शुभारंभ अवसर ओर पूर्व में हुई बैठक सहित लगभग आठ लाख रु. सहयोग की घोषणा हुई लगभग 32 हजार रु नगद भी प्राप्त हुए।
आचार्य श्री का स्वागत मंदिर प्रबंध समिति के ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित गोपाल गुरु, सचिव सुरेश शर्मा, ट्रस्टी व वरिष्ट पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, पंडित शिव करण प्रधान,पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,तथा सर्वश्री  कन्हैयालाल सोनगरा, मिलिंद जिलेवार ,विकास भंडारी सीए, कारूलाल  सोनी, डीएस चंद्रावत,मुकेश काला, महिला भजन मंडली की कलावती देवी, मंजुला पोरवाल, शांता देवी, विद्या उपाध्याय,अंजू तिवारी आदि ने किया इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए जिनमें जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा वरिष्ट पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, रवि प्रताप बुंदेला, सूरजमल अग्रवाल चाचा,महेंद्र जोशी,गोपाल त्रिवेदी,अनिल कियावत,विनोद मेहता,राजेंद्र अग्रवाल, मदनलाल राठौर,महेंद्र जोशी,सुभाष गुप्ता,विरेंद्र पंडित,ललित बटवाल,सुरेंद्र कुमावत,कमलेश सोनी लाला,अरविंद सारस्वत, राजाराम तंवर, पं. अरुण शर्मा , गायत्री प्रसाद शर्मा नरेंद्र अग्रवाल ,दृष्टानंद नेनवानी,बंसीलाल टांक, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, राजेंद्र चाष्टा,सुनील बंसल, महेश मोदी बंशीलाल राठौर , सुभाष गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजीत जैन पार्षद तरुण शर्मा, गरिमा भाटी, पूर्व पार्षद सुरेश भावसार,नरेंद्र त्रिवेदी नरेंद्र सिंह चौहान ,रामशंकर शर्मा प्रकाश नॉवेल्टी  , सुनील कटलाना नीरज नीमें डॉ. आशीष अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी वरिष्ठ पत्रकार स्व . केशव प्रकाश विद्यार्थी स्मृति ग्रंथ ” अनासक्त कर्मयोगी ” आचार्य श्री रामानुजजी को सम्मान सहित भेंट किया ।
अमलेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से सांसद सुधीर गुप्ता , अध्यक्ष पंडित गोपाल गुरु , शिवकरण प्रधान , रविप्रकाश सिंह बुंदेला सुरेश शर्मा ने आचार्य श्री रामानुज जी का शॉल श्रीफल से सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया ।

कार्यक्रम संचालन जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने किया । आभार जीर्णोद्धार निर्माण समिति सदस्य कन्हैयालाल सोनगरा ने माना।

==================================

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में 45 शिविरों में 2 हजार 81 आवेदनों का किया निराकरण

मंदसौर 25 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 24 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 45 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 1 हजार 169 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 69 हजार 25 आवेदन प्राप्त हुए एवं 62 हजार 689 आवेदनों का निराकरण किया गया।  24 मई को सभी शिविरों में देर शाम तक 2 हजार 81 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

==================
दशनाम गोस्वामी समाज मण्डल के अध्यक्ष मांगुपुरी रिण्डा व सचिव अशोक गिरी सेजपुरिया बनाये गये

मन्दसौर। दशनाम गोस्वामी समाज मण्डल मंदसौर की एक बैठक 25 मई, गुरूवार को भगवान दत्तात्रेय मंदिर मंदसौर में आयोजित की गई।
बैठक में निर्माण समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने मण्डल अध्यक्ष हेतु मांगुपुरी रिण्डा एवं सचिव पद हेतु अशोक गिरी सेजपुरिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित पंचों द्वारा सर्वानुमति से समाज मंदसौर मण्डल के अध्यक्ष पद पर मांगुपुरी रिण्डा को एवं सचिव पद पर अशोक गिरी सेजपुरिया को बनाया गया।
बैठक में निर्णय लिया कि मण्डल की अगली बैठक 11 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसमें मण्डल की कार्यकारिणी के विस्तार एवं शपथग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की जाएगी।
बैठक में मनोज गिरी, गोपाल गिरी, मांगुपुरी, अर्जुनपुरी, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, जगदीशगिरी घटावदा, बगदी गिरी, महेश पुरी, कानापुरी, अशोक गिरी, अनिशपुरी रूपावली  आदि उपस्थित थे। अंत मंे आभार महेशपुरी रूपावली ने माना।
शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी
====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}