मंदसौरमंदसौर जिला
विहिप, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी का शस्त्र पूजन कार्यक्रम भालोट प्रखंड में आयोजित हुआ

मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के ग्राम समितियां का नवरात्रि पर्व व विजयदशमी पर्व को लेकर दुर्गा वाहिनी की बहनों एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम भालोट प्रखंड में संपन्न हुआ। जिसमें संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ ।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा भारत माता व राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्पमाला समर्पित कर अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ग्राम लदूसा में मालवा प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हमारे 33 कोटी देवी देवताओं के हाथ में अस्त्र शास्त्र अपनी आत्मरक्षा एवं परिवार रक्षा हेतु है । विभाग संयोजक लक्की बड़ोलिया ने बताया की शस्त्र पूजन हमारी परंपरा है युगों युगों से चलती आ रही हैं। दुर्गा वाहिनी की जिला शक्ति साधना प्रमुख बहन वन्दना ने कहा धर्म संस्कृति और राष्ट्र को बचाने के लिए शस्त्र उठाना भी जरूरी है समय समय पर जब कभी अधर्मी लोग समाज में पैदा हुए उनका विनाश करने के लिए महापुरुष एवम् दुर्गा शक्ति जन्मी है दुष्टों का विनाश करने के लिए भगवान राम, श्री कृष्ण, हनुमान व नव दुर्गा का आव्हान हुआ आज की बहनों को मातृशक्ति को हमारे धर्म संस्कृति परिवार को बचाने के लिए दुर्गा वाहिनी से जुड़ना चाहिए।
धारिया खेड़ी व रेवास देवड़ा में जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया भाई धनगर द्वारा शास्त्र कला और शास्त्र ज्ञान के विषय पर सभी कार्यकर्ताओं को चिंतन करवाया गया। आपने कहा कि शास्त्र कला से हम हमारे परिवार एवं हमारी रक्षा कर सकते हैं वैसे ही शास्त्र का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है आज हिंदू समाज के युवाओं से पूछ लो की रामजी के दादाजी का क्या नाम था तो वह नहीं बता पाते हैं जिसका फायदा कुछ विधर्मी उठाकर हमारे युवाओं को भटकाते हैं जैसे आपने करेला स्टोरी में देखा है वह हकीकत है सभी युवाओं को अपने मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए और शास्त्र का अध्ययन भी करना चाहिए । ऐसे अनेकों बिंदुओं पर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मालवा प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, मंदसौर विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया, मंदसौर विभाग मठ मंदिर प्रमुख सत्नारायण राठौर, मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, शक्ति साधना केंद्र जिला प्रमुख वंदना सेन के साथ ही भालोट प्रखंड के अन्य पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजक महेश प्रजापत, प्रखंड सहामंत्री महेश लोहार, प्रखंड सहसंयोजक पंकज व्यास, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमंत धनगर, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुखदेव विश्वकर्मा, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश धनगर, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रकांड प्रचार प्रसार प्रमुख यशपाल धनगर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश राव,प्रखंड सह प्रचार-प्रसार प्रमुख पंकज माली, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड सहसंयोजक पवन मीणा उपस्थित थे।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम इन ग्राम समितियांे में- शस्त्र पूजन ग्राम जमालपुर,भालोट,अचेरा,खजुरी बादाखेड़ी,खजूरी बडायला,डोराना,मिर्जापुरा गलियाखेड़ी,दिलवरा,दावतखेड़ी बुगलिया,धारिया खेड़ी,रेवास देवड़ा,नौगांवा, करोली, भड़ावद, कोचवी,बासाखेड़ी, लदूसा,गांधीग्राम गुर्जर बढ़िया,बर्डिया खेड़ी,बरखेड़ी, डोराना, नालछा, नयाखेड़ा, सोनगरी,निर्धारि, राजाखेडी, सेजपुरिया, अमलावाद लदूसा,गांधीग्राम,गुर्जर बढ़िया,बर्डिया खेड़ी,बासाखेडी भालोट प्रखंड खंड व ग्राम समितियों में संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा ने किया व आभार ग्राम भालोट प्रखंड की ग्राम समितियांे ने माना।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा भारत माता व राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्पमाला समर्पित कर अतिथि परिचय के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ग्राम लदूसा में मालवा प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हमारे 33 कोटी देवी देवताओं के हाथ में अस्त्र शास्त्र अपनी आत्मरक्षा एवं परिवार रक्षा हेतु है । विभाग संयोजक लक्की बड़ोलिया ने बताया की शस्त्र पूजन हमारी परंपरा है युगों युगों से चलती आ रही हैं। दुर्गा वाहिनी की जिला शक्ति साधना प्रमुख बहन वन्दना ने कहा धर्म संस्कृति और राष्ट्र को बचाने के लिए शस्त्र उठाना भी जरूरी है समय समय पर जब कभी अधर्मी लोग समाज में पैदा हुए उनका विनाश करने के लिए महापुरुष एवम् दुर्गा शक्ति जन्मी है दुष्टों का विनाश करने के लिए भगवान राम, श्री कृष्ण, हनुमान व नव दुर्गा का आव्हान हुआ आज की बहनों को मातृशक्ति को हमारे धर्म संस्कृति परिवार को बचाने के लिए दुर्गा वाहिनी से जुड़ना चाहिए।
धारिया खेड़ी व रेवास देवड़ा में जिला सत्संग प्रमुख कन्हैया भाई धनगर द्वारा शास्त्र कला और शास्त्र ज्ञान के विषय पर सभी कार्यकर्ताओं को चिंतन करवाया गया। आपने कहा कि शास्त्र कला से हम हमारे परिवार एवं हमारी रक्षा कर सकते हैं वैसे ही शास्त्र का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है आज हिंदू समाज के युवाओं से पूछ लो की रामजी के दादाजी का क्या नाम था तो वह नहीं बता पाते हैं जिसका फायदा कुछ विधर्मी उठाकर हमारे युवाओं को भटकाते हैं जैसे आपने करेला स्टोरी में देखा है वह हकीकत है सभी युवाओं को अपने मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए और शास्त्र का अध्ययन भी करना चाहिए । ऐसे अनेकों बिंदुओं पर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मालवा प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, मंदसौर विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया, मंदसौर विभाग मठ मंदिर प्रमुख सत्नारायण राठौर, मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, शक्ति साधना केंद्र जिला प्रमुख वंदना सेन के साथ ही भालोट प्रखंड के अन्य पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजक महेश प्रजापत, प्रखंड सहामंत्री महेश लोहार, प्रखंड सहसंयोजक पंकज व्यास, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमंत धनगर, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुखदेव विश्वकर्मा, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश धनगर, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रकांड प्रचार प्रसार प्रमुख यशपाल धनगर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश राव,प्रखंड सह प्रचार-प्रसार प्रमुख पंकज माली, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड सहसंयोजक पवन मीणा उपस्थित थे।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम इन ग्राम समितियांे में- शस्त्र पूजन ग्राम जमालपुर,भालोट,अचेरा,खजुरी बादाखेड़ी,खजूरी बडायला,डोराना,मिर्जापुरा गलियाखेड़ी,दिलवरा,दावतखेड़ी बुगलिया,धारिया खेड़ी,रेवास देवड़ा,नौगांवा, करोली, भड़ावद, कोचवी,बासाखेड़ी, लदूसा,गांधीग्राम गुर्जर बढ़िया,बर्डिया खेड़ी,बरखेड़ी, डोराना, नालछा, नयाखेड़ा, सोनगरी,निर्धारि, राजाखेडी, सेजपुरिया, अमलावाद लदूसा,गांधीग्राम,गुर्जर बढ़िया,बर्डिया खेड़ी,बासाखेडी भालोट प्रखंड खंड व ग्राम समितियों में संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा ने किया व आभार ग्राम भालोट प्रखंड की ग्राम समितियांे ने माना।