दलौदामंदसौर जिला
मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान की अपील की

नंदावता ।आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने गांव में वृद्ध जन एवं विकलांग जनों तथा गांव के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर मतदान जागरूकता अभियान चलाया नुक्कड़ चौराहा पर जाकर स्काउट गाइड विद्यार्थियों के साथ चुनावी पाठशाला के अंतर्गत लोगों को मतदान करने एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के बारे में चर्चाएं की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य से दुर्गा लाल सेन वरिष्ठ शिक्षक श्री राम रतन कुमावत श्री शंभू सिंह खरवर श्री सुरेश कुमार माली सुश्री सलमा शाह श्री सूरत राम जी राठौड़ श्री हरीश जी चावड़ा श्री राहुल श्री देवी लाल कुमावत श्रीमती प्रेरणा उपाध्याय श्रीमती प्रीति शर्मा श्रीमती पिंकी कुमावत श्री गायत्री प्रसाद शर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्यालय के स्काउट गाइड सदस्य आदि उपस्थित थे