
डग: थाना क्षेत्र के देवगढ़ जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,परिजनों ने थाने के सामने लगाया जाम

डग:-थाना क्षेत्र के देवगढ़ ग्राम के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटकी हुई लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
डग थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि लक्ष्मण लाल पिता रामलाल मेघवाल उम्र 22 वर्ष के लगभग की देवगढ़ के जंगल में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है।जो करीब आठ दिन पुरानी लग रही है।थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि 28 मार्च को डग थाने में लक्ष्मण लाल मेघवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी,जिसकी तहकीकात भी जारी थी। किंतु आज सुबह देवगढ़ ग्रामवासी ने थाने पर दूरभाष पर बताया कि जंगल में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंच तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया की मौजूदगी में ग्रामीणों की सहायता से लाश को नीचे उतार कर परिजन से पहचान करवाई गई जिसको परिजन समाज के लोगों के साथ लाश को ट्रैक्टर में रख कर थाने के सामने खड़ा कर दिया व आसपास के समाज के लोगों ने जांच की मांग की एवं परिजन को आर्थिक सहायता करने के लिए चक्का जाम कर दिया।
ट्रैफिक लगभग आधा घंटे तक जाम रहा धरने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया ने थाने पहुंच पांच व्यक्तियों को बुलाकर समझाइश करवा कर जाम खुलवाया। परिजन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मृतक लक्ष्मण मेघवाल देवगढ़ निवासी दिलीप सिंह के यहां हाली का कार्य करता था एवं उनका हिसाब भी चूकता हो गया था।किंतु एक दिन के लिए ओर वह काम करने गया,उसके बाद नहीं लौटा और आज मृत अवस्था में मिला,इस मामले में परिजन ने निष्पक्षता के साथ जांच करते हुए मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता की मांग की गई।जिस पर तहसीलदार ने आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।