मंदसौरमध्यप्रदेश

 12वीं बोर्ड में छात्राओं ने बाजी मारी ,दसवीं में भी छात्राएं आगे,प्रदेश में 12 वीं बोर्ड में जिले का 12 स्थान है तो दसवीं बोर्ड में 17 वा स्थान रहा

*****************************

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन के स्कुली शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा 25 मई 2023 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं।10वीं का परीक्षा परिणाम 63.29 प्रतिशत रहा है। छात्रों में 60.26 प्रतिशत रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 प्रतिशत रहा है। वहीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.28 प्रतिशत रहा। लड़के 52प्रतिशत सफल रहा। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्ति प्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं। जबकि तीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं। एमपी बोर्ड 12वीं कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया है। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है।

मंत्री इंदरसिंह परमार ने पास हुए छात्रों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं वे चिंता न करें। सभी को एक मौका और मिलेगा। कम अंक की वजह से ऐसा हुआ है। मंत्री ने कहा कि रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें।

मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने बताया कि प्रदेश में 12 वीं बोर्ड में जिले का 12स्थान है तो दसवीं बोर्ड में 17 वा स्थान रहा।बारहवीं कक्षा का परिणाम 67 प्रतिशत रहा तो दसवीं का 58 प्रतिशत रहा। वही प्रदेश की टॉप 10 की सूची में 12वीं में तीन छात्राएं दसवीं में दो छात्राएं और एक छात्र ने स्थान प्राप्त किया l कुल मिलाकर छात्राओं ने अपना दम दिखाया कि हम किसी से कम नहीं। प्रदेश स्तरीय सूची में कक्षा 10 वीं में 3 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है जिसमें महिमा माहेश्वरी शासकीय कन्या हाई स्कूल बूढ़ा छठवें स्थान पर ,हिमानी पाटीदार इंडियन पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ और वैदिक वेद पब्लिक स्कूल गरोठ दसवें स्थान पर है, वही जिले में टॉप 3 में नितेश प्रधान गोपाल प्रधान गरोठ ,प्रियांशी पाटीदार इंडियन पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ और तनीषा आंजना सीतामऊ पब्लिक स्कूल प्रथम 3 में अपना स्थान बनायाl कुल दर्ज संख्या 14139 जिसमें 14041 सम्मिलित हुए।इनमें से कुल 9404 उत्तीर्ण हुए और 3107 फेल हो गए इस प्रकार 66 .97 शिक्षा परिणाम रहा। इसी प्रकार 12वीं की सूची में तीन छात्राओं ने अपना स्थान बनाया जिसमें अंजली गुप्ता एन एस इंग्लिश स्कूल मंदसौर , मिष्ठी सोनी सीतामऊ पब्लिक स्कूल एवं नंदिनी बैरागी पिता मुकेश बैरागी दिगंबर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर इसमें दसवे स्थान पर रही lवही जिले की टॉप 3सूची में मनोज कुमार अनिल कुमार शासकीय उमावि सेमलिया हीरा, दिव्या दशरथ टॉक उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर एवं तीसरे स्थान पर संदीप पाटीदार पिता ईश्वर पाटीदार सक्सेस स्कूल शामगढ़ रहेl

12वीं में कुल दर्ज परीक्षार्थी14269 जिसमें से 13953 सम्मिलित हुए और इनमें से 8084 उत्तीर्ण हुए वहीं 3917 अनुत्तीर्ण रहे कुल 57.93 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}