देहरी आलोट में आज से पंच दिवसीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

*************************
सुरेश सिंह परमार
डेहरी (आलोट)।गांव में भगवान श्री राम की कृपा से श्री राम मंदिर के दिव्य दर्शन एवं प्राण प्रतिष्ठा प्रबुद्ध संतों एवं प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों के संरक्षण एवं सानिध्य में पंच दिवसीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 25 मई 2023 को कलश यात्रा मंडप पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ के साथ प्रारंभ होकर 29 मई 2023 को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूर्णाहुति भंडारे का आयोजन पंडित बंसी लाल जी शर्मा के द्वारा यज्ञाचार्यो एवं विद्वत जनों ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न करवाया जाएगा।
गांव के प्रकाश पटेल नेपाल सिंह सोलंकी गोवर्धन सिंह मोती सिंह नंदगीर ने बताया कि गांव में सभी सुखी एवं समृद्ध बने स्वस्थ रहे और निरंतर भगवान श्री राम हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहे इसको लेकर ग्राम वासियों के सहयोग से एवं भगवान श्री राम की कृपा से श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पांच दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें 25 मई से कलश यात्रा मंडप पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ होगा साथ ही 29 मई को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सब परिवार सादर आमंत्रित हैं।