रक्त सेवा हिंदुस्तान का 66 वां रक्तदान शिविर मुंडला फौजी मे हुआ संपन्न
Blood Service India's 66th blood donation..

**********************************
राजनगर। संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के तत्वावधान मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडला फौजी मे 66 वां रक्तदान शिविर रखा गया जिसमे युवाओ ने बड़ चड कर हिस्सा लिया व रक्तदान किया। शिविर मे सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर मे रक्तदान करने वाले रक्तविरो के नाम कमल राठोर,प्रदीप राठोर,दुर्गेश सिंह चौहान,हेमंत राठोर, जिवन प्रजापत, कालु सिंह राठोर, रवि प्रकाश लोहार,राहुल धनगर,भगतसिंह राठोर,गौरव मेहता,सुनिल सिंह चौहान, दिपक खिंची, कारुपुरि गौस्वामी,दशरथ देवड़ा,दिपक राठोर निवासी मुंडला फौजी किशोर सिंह निवासी दुधिया आदी ने शिविर मे रक्तदान किया।शिविर मे संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार निवासी शिवगढ़़ व शिविर आयोजन कर्ता हेमंत राठोर निवासी मुंडला फौजी, व उनकी टीम आदी उपस्थित रहे। रक्तदान करने वाले सभी रक्त विरो को ब्लड बैंक की टीम द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मंदसौर ने किया।उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा ने दी।