
*हेल्प फ्राम हार्ट कि अनूठी पहल अटल बस्ती मे जाकर बच्चो को चप्पल वितरीत की*
समरथ सेन
*नीमच!* तपती गर्मी मे जहा तापमान 48° पहुच गया है, घर के कूलर और पंखे भी गर्म हवा देने लग गये है, एसी गर्मी मे शहर मे निवासरत अटल बस्ती के बच्चे नंगे पाव सडक पर चलते आए दिन दिखाए देते है, लेकिन दान दाताओ कि नगरी कहे जाने वाले नीमच मे किसी का भी ध्यान उनके पैरो कि तरफ नही जाता, तथा घर से सक्षम नही होने के कारण उनके पालक भी उन्हे चप्पल दिलाने मे असमर्थ होते है, जैसे हि हेल्प फ्राम हार्ट श्योशल आॕर्गनाईजेशन के हेमन्त रावल (जमुनिया कलाॕ) द्वारा बच्चो को एसे नंगे पाव चलते हुए देखा तो उन्होने आॕर्गनाईजेशन कि मुख्य संचालिका भानुप्रिया जी बैरागी को अवगत कराया, उसके बाद मैडम उक्त दिवस ही अपने टिम के सदस्यो को साथ लेकर अटल बस्ती पहुच कर सभी बच्चो को चप्पल वितरीत कि और अपने हाथो से पहनाई, जिनका बस्ती के सभी नागरीको ने प्रशंसा कि और धन्यवाद अर्पित किया, उनके उक्त कार्य मे श्री हेमन्त रावल जमुनिया कलाॕ (समाजसेवी), राकेश जी माली, सत्यनारायण जी रावत, सुनिल जी नागदा तथा हेमलता नागदा आदि का समर्थन और सहयोग सराहनीय रहा!