
==============================
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुरा, में राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुई l कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता जिला एंबेसेडर प्रो. मुकेश मालवीय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर महाविद्यालय विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जनभागीदारी समिति सदस्य, कॉलेज प्रभारी प्राचार्य श्री बोहरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभारी श्री भरत धनगर एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।