रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 25 मई 2023

रोजगार दिवस पर शासकीय योजनाओं से एक हजार से अधिक हितग्राहियों को 1114 लाख रुपए के लाभ वितरित किए गए

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत

जिले के 35 उद्यमियों के खाते में साढे चार करोड से अधिक अनुदान राशि अंतरित की गई

रतलाम 24 मई 2023/ रोजगार दिवस आयोजन रतलाम में भी बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखासुना गया। रतलाम में रोजगार दिवस में 1139 हितग्राहियों को 1114.66 लाख रुपए के लाभ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदान किए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप मकवानाश्री राजेंद्रसिंह लुनेराकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीमहाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्माजिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया तथा हितग्राही उपस्थित थे।

इस दौरान जिला उद्योग केंद्र अंत्यावसाई विभागएनयूएलएमएनआरएलएमजनजाति कार्य विभागपशुपालन विभागमत्स्य आदि विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को प्रदान किए गए जो अतिथियों के हाथों हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता के साथ प्राप्त किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के 35 उद्यमियों के बैंक खातों में साढे चार करोड से अधिक की अनुदान राशि अंतरित की गई।

विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार दिवस जैसे अभिनव आयोजन किए जाकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक उत्थान की राह पर प्रशस्त कर दिया गया है। आज जिले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न युवा पृथक-पृथक व्यवसाय करके अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैंउनका परिवार प्रसन्न है। युवा तरक्की की राह में आगे बढ़ चुके हैं। आपने आग्रह किया कि सभी शासन की हितग्राहीमूलक योजना का लाभ उठाएं।

श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत-संकल्पित है। इस दिशा में रोजगार दिवसों का आयोजन शासन की उल्लेखनीय पहल है। हर बार रोजगार दिवस के आयोजन में हजारों हितग्राही फायदा उठा रहे हैं। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में ऋण तथा अनुदान सहायता बेरोजगार युवाओं के जीवन में वरदान साबित हो रही है। युवा मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दे रहे है।

रतलाम में आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 70 हितग्राहियों को 77 लाख रुपए प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 56 लाख तथा उल्लेखनीय रूप से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 33 हितग्राहियों को 194 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 10 हजार रुपए की योजना में 171 हितग्राही20 हजार रुपए वाली योजना में 395 हितग्राही तथा 50 हजार रुपए वाली योजना में 82 हितग्राही लाभान्वित किए गए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 73 स्वयं सहायता समूह को 111 लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया। जनजाति कार्य विभाग की टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में एक हितग्राही को 1 लाख रुपए तथा बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 4 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की योजना में किसानों को केसीसी लाभ प्रदान किया गया। आचार्य विद्यासागर योजना में 6 हितग्राहियों को 6 लाख 50 हजार रुपए का लाभ प्रदान किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 7 किसानों को केसीसी प्रदान किए गए। उद्यानिकी सावधि ऋण में 2 किसानों को 50 हजार रुपए के लाभ प्रदान किए गए।

========================

जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

12 वाहन जप्त किए

रतलाम 24 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है । जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि जारी सप्ताह में विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए  खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 12 वाहनों को जप्त करके पुलिस थानों एवं चौकियों की अभिरक्षा में रखवाया गया  हैं। इनमें अवैध रेत परिवहन में संलग्न तीन तथा गिट्टी एवं गिट्टी चोरी के अवैध परिवहन में संलग्न 9 वाहन सम्मिलित हैं । इनमें ट्रैक्टर तथा डंपर सम्मिलित हैं । सुश्री पटेल ने बताया कि खनिज विभाग ने थाना शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दो वाहन, धामनोद तथा धामेंड़ी में एक-एक वाहन, नामली, बड़ावदा में एक-एक जावरा में तीन तथा सूखेड़ा में दो वाहन जप्त किए हैं । जप्त वाहनों को सैलाना, सुखेड़ा, नामली, बड़ावदा, जावरा पुलिस थानों अथवा चौकियों की अभिरक्षा में रखवाया गया है ।

=========================

हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए विकासखंडवार कैंप आयोजन

रतलाम 24 मई 2023/ शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों के साथ समन्वय कर विकासखंडवार कैंप आयोजन किए गए हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार 30 तथा 31 मई को जावरा में, 1 तथा 2 जून को पिपलोदा में, 6 तथा 7 जून को आलोट में, 8 जून को बाजना तथा 9 जून को सैलाना में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि हितग्राहीमूलक योजना के फील्ड ऑफिसर के माध्यम से हितग्राहियों को बैंकों में आमंत्रित कर बैंक समन्वय से प्रकरण तैयार कर स्वीकृति लेते हुए वितरण की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने गत वर्ष के लंबित एवं स्वीकृत प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

=========================

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत

निक्षय मित्र बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया

रतलाम 24 मई 2023/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को उपस्थितजनों द्वारा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की प्रेरणा से साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान दी गई लिंक के माध्यम से लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा निक्षय मित्र बनने की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने तथा भारत में टीबी को समाप्त करने की दिशा में समुदाय की प्रभावी भागीदारी से टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र लागू किया गया है।

टीबी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान कर 2025 तक टीबी मुक्त भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने में निक्षय मित्र बनकर अपने क्षेत्र के टीबी रोगियों को फूड बास्केट वितरण कर महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए निम्न लिंक https://reports.nikshay.in/FormIO/DonorRegistration पर जाकर कार्रवाई की जा सकती है।

==========================

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिक्स दूध का नमूना संग्रहित

रतलाम 24 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा रतलाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

आलोट में स्थित महाकालेश्वर मिल्क चिलिंग सेंटर जहां पर आसपास के किसानों के यहा से दूध को इकठ्ठा कर ठंडा कर गुजरात भेजा जाता है, मौके पर लगभग 20 हजार लीटर मिक्स दूध का संग्रहण पाया गया, मिक्स दूध का नमूना लिया। पुरोहित मिल्क चिलिंग सेंटर वहा पर भी आसपास के किसानों के यहां से दूध को इकठ्ठा कर ठंडा कर इंदौर भेजा जाता है। मौके पर लगभग 9 हजार लीटर दूध संग्रहित पाया गया, यहां से भी मिक्स दूध का नमूना लिया गया।

इसी प्रकार ग्राम धामनोद में स्थित हिंदुस्तान मिनरल वाटर प्लांट जहा पर फ्लेवर्ड वाटर एक लीटर की बॉटल में पैकिंग की जाती है वहां से ओसिन ब्लू फ्लेवर्ड वाटर का नमूना लिया गया। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये, जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

========================

जनसुनवाई हुई सार्थक

आवेदक को उसकी भूमि का कब्जा दिलवाया गया

रतलाम 24 मई 2023/ रतलाम जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष ज्योति नगर रतलाम निवासी गौरीशंकर माली द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी भूमि पर अब तक सीमांकन नहीं किया गया है तथा अन्य व्यक्ति विवाद एवं बाधा उत्पन्न करते हैं, उसको अपनी भूमि का कब्जा नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार शहर को निर्देशित किया कि आवेदक को उसकी भूमि का कब्जा दिलाया जाए।

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों का दल गठित किया जाकर मौके पर भेजा गया, जहां दल द्वारा गौरीशंकर की 2 बीघा जमीन की नपती की जाकर हाथों-हाथ कब्जा भी दे दिया गया। प्रसन्न गौरीशंकर ने सुशासन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}