कर्म अगर अच्छे होंगे तो फल भी अच्छा ही मिलेगा-पंडित श्री शर्मा

अच्छे कर्म व धर्म करने से ही जीवन मे सफलता प्राप्त होती है

बाज खेड़ी- ग्राम शक्कर खेड़ी जागीर मे कथा के प्रथम दिवस की कथा मे प्रातः काल से ही पूर्ण तैयारियो के साथ चम्बल नदी के तट से भव्य भविष्य शोभा यात्रा नगर भृमन् पर निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों के होते हुए श्रीमद् भागवत मैया की व कलश यात्रा धूमधाम से नगर मे निकाली गयी जो नगर मे गुमते हुवे कथा पंडाल पहुची जहा श्रीमद् भागवत मैया की पूजा अर्चना कर कथा का वाचन किया गया कथा के दोरान व्यास पीठ के माध्यम से पंडित श्री शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से भगवान की भक्ति करने से धर्म का लाभ होता है गोविंद से मिलने का एक तार है जो भगवान् से जोड़ने का कार्य करता है मनुष्य जीवन में अगर धर्म करना उनका सम्मान करें गुरु ने बताया आने वाली नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देवे उन्हें भागवत कथा सुनना चाहिए भजनों का ज्ञान देना चाहिए ईश्वर को प्राप्त करने के लिए भक्ति करना जरूरी है!