समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 24 मई 2023

जिला सेन समाज की बैठक सम्पन्न, नवीन पदाधिकारियों की हुई घोषणा
मंदसौर पंचायत के अध्यक्ष श्री मारोठिया व सचिव श्री चौहान सर्वानुमति से बनाये गये
मन्दसौर। जिला सेन समाज श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार, श्री मेवाड़ साथ मन्दसौर की बैठक सत्यनारायण की बगीची 23 मई, मंगलवार को समाज के वरिष्ठजनों के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें सर्वानुमति से मंदसौर जिला चोकरा के अध्यक्ष फकीरचन्द परिहार, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया व सदस्य नन्दकिशोर राठौर, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, महेश चौहान एवं मंदसौर पंचायत के अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, उपाध्यक्ष महेश परिहार, दशरथ पारस फुहार, सचिव राजेश चौहान, कोषाध्यक्ष नागेश्वर चौहान एवं सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार को बनाया गया।
बैठक का प्रारंभ सेनजी महाराज, नारायणी माता सहित भगवान के श्रीविग्रहों का पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर गेहलोद, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, राकेश मारोठिया, पियुष सकवाया, संजय सकवाया, दिनेश गेहलोद, कुणाल पंवार, आदित्यसेन मारोठिया, अंकुश मारोठिया, अनिकेत मारोठिया, शुभम मारोठिया आदि उपस्थित रहे।
ब्रजेश सेन मारोठिया
================================
नेत्र चिकित्सा सहायकों को अपनी स्किल अपडेट रखना चाहिए
श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में आप्टोमेट्री मीट ‘दृष्टि लाभ’ का आयोजन हुआ
मंदसौर । जैन दिवाकर श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में मालवा मेवाड़ आप्टोमेट्री मीट ‘‘दृष्टि लाभ’’ का आयोजन हुआ। जिसमें इन्दौर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आदित्य अग्रवाल मुख्य अतिथि और डॉ. अमित सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आरंभ में उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण किया फिर समाधि दर्शन कर मंचासीन हुए। इस अवसर पर श्री लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.आदित्य अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन में चिकित्सा सहयोगियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्हें हमेशा अपने ज्ञान और स्किल को अपडेट रखना चाहिए। लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर ही नहीं पूरे मालवांचल में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मिसाल है यहां न्यूनतम दरों पर सर्वहारा वर्ग के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है साथ ही निशुल्क नेत्र उपचार शिविर का भी लाभ यहां हजारों लोग लेते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यहां के शिविरों का लाभ जनता को मिलता है। उन्होंने विस्तार से नेत्र चिकित्सा सहायकों को चिकित्सा संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की।
विशेष अतिथि डॉ अमित सोलंकी कहा कि नेत्र चिकित्सा हो या किसी भी क्षेत्र में चिकित्सकीय प्रयोजन हो मशीनें केवल काम कर सकती है लेकिन मनुष्य ही इन मशीनों को चला सकता है । हमें सिर्फ दृष्टि ही नहीं दृष्टिकोण भी बदलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण जागरूकता के मिशन की अभी भी व्यापक आवश्यकता है। हम सब मिलकर अंधत्व के खिलाफ लड़ें। प्रसन्नता की बात है कि लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय ने इस दिशा में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई है। डॉ.अशोक सोलंकी ने भी संबोधित किया। श्री जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सागरमल जैन ने लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय की स्थापना से लेकर अब तक की यहां की पूरी गतिविधियों से अवगत कराया। यहां के चिकित्सकीय संसाधन और चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी और स्वागत उद्बोधन दिया।
इस आयोजन में सर्वश्री कमलेश सेठिया, श्रीपद दीक्षित, इमरान खान, जितेंद्र पाटीदार, शिवपालसिंह सिसोदिया आदि नेत्र चिकित्सा सहायकों ने भी अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से महत्वपूर्ण जानकारी दी और वरिष्ठ अनुभवी नेत्र चिकित्सकों के समक्ष अपनी जिज्ञासा रखी जिसका समाधान अतिथियों द्वारा किया गया।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सागरमल जैन, ट्रस्टीगण प्रदीप कीमती, आनंदीलाल दुग्गड़, रमेश पोरवाल, पंकज मुरडिया, नरेंद्र पामेचा, संस्था उपाध्यक्ष नीतीश जैन, समीर जैन आदि ने किया। पंकज मुरडिया ने नवकार मंत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यहां के नेत्र चिकित्सक डॉ निलेश गुप्ता, वरिष्ठ प्रशासक सुरेश परवाल, प्रशासक अश्विन बैरागी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश जोशी व नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया व आभार श्री राजेश सिंघवी ने माना।
========================
हिन्दी साहित्य भारती, मंदसौर के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर व्याख्यान व काव्य गोष्ठी का ‘‘भारत की शौर्य गाथा‘‘ विषय पर हुवा आयोजन
मन्दसौर। हिन्दी साहित्य भारती, जिला मंदसौर के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सर्व शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सांखला के निवास पर ‘‘भारत की शौर्य गाथा’’ विषय पर व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दी साहित्य भारती के रतलाम जिले के अध्यक्ष, कवि, लेखक डॉ. कारूलाल जमरा, मंदसौर जिले के जिलाध्यक्ष डा. रवीन्द्र कुमार सोहनी, विशेष अतिथि सर्व शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक श्री रामकृष्ण नवाल द्वारा किया गया। अतिथि परिचय सचिव जयेश नागर ने दिया।
इस अवसर पर दशपुर जागृति संगठन के श्री सत्येन्द्र सिंह सोम ने कहा शुरवीर महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की अस्मिता, अस्तित्व, स्वाभिमान व स्वतंत्रता के लिये संघर्ष किया। उनका जीवन वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिये अमृतमय संदेश है। पूर्व नगरपालिका अधिकारी श्री हरिशंकर शर्मा ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में साहस, कुटनीतिक चातुर्य, युद्ध कौशल का परिचय दिया। ऐसा उनके दृढ़ चारित्रीक गुणों के कारण सम्पन्न हो सका। महाराणा प्रताप का दिव्य एवं भव्य व्यक्तित्व इतिहास की अमर धरोहर हैं। श्री संजय महाराणा ने कहा महाराणा प्रताप स्वाभिमानी, स्वतंत्रता के पूजारी एवं उदार व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी दृढ़ता, आत्मविश्वास भारत के इतिहास में अनुकरणीय रहेगी। श्री नवाल ने कहा राष्ट्र की रक्षा का इतिहास साहस की स्याही और समर्पण की कलम से लिखा जाता है। मातृभूमि की आन बान शान के लिये स्वयं का बलिदान करने वाला राष्ट्र का अमर सपूत होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जमरा ने ‘‘मॉ’’, वह बजाती ढोल, मंजिल मेरी मुट्ठी में’’ पर काव्यपाठ, श्रीमती डॉ. निशा महाराणा ने ‘बेटी’ पर पर काव्य रचना का पाठ किया। अतिथि परिचय श्री दिलीप सांखला ने दिया। आभार संस्था सचिव जयेश नागर ने माना।जयेश नागर
सचिव
=========================
कपिल भण्डारी जैन सोश्यल ग्रुप के झोन कोर्डिनेटर मनोनीत
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन फेडरेशन म.प्र. रिजन अध्यक्ष प्रितेश गादिया द्वारा म.प्र. रिजन सचिव मुकेश धोखा, म.प्र. रिजन सहसचिव कमलेश कटारिया, म.प्र. रिजन गुरूकुल वर्कशाप कमेटी चेयरमेन प्रेमेन्द्र चौरड़िया, जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के संयोजक संजय लोढ़ा एवं समस्त पदाधिकारियों की सहमति से मन्दसौर झोन के झोन कार्डिनेटर पद पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष कपिल भण्डारी को दो वर्ष के लिये मनोनीत किया गया।
श्री भण्डारी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है। वर्तमान में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं नगरपालिका मंदसौर में सांसद प्रतिनिधि भी है।
श्री भण्डारी के मनोनयन पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता), जेएसजी ग्रेटर अध्यक्ष अशोक झेलावत, जेएसजी मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष श्रीमती रेखा निर्विकार रातड़िया एवं संगिनी अध्यक्ष , जेएसजी मेन पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, राकेश जैन, सुरेन्द्र रांका, कमल विनायका, विजय दुग्गड़, सतीष लोढ़ा, कनक पंचोली, शरद गांधंी, मुकेश खिमेसरा, उज्जवल मेहता, अजय पोरवाल आदि इष्ट मित्रों द्वारा श्री भण्डारी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
संजय जैन श्वेता
=======================
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस के तत्वाधान में सेक्टर धुंधडका का ध्यान योग प्राणायाम हुआ संपन्न
मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हैदराबाद कान्हा शांति वनम के सहयोग से सेक्टर धुंधड़का में आने वाले 30 गांव में उदयपुर से पधारे हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक नंदकिशोर सक्सेना एवं साथ में पधारे पुष्पा सक्सेना के माध्यम से गांव गांव जाकर गांव में ध्यान योग प्रणाम शिविर लगाकर किस प्रकार से हम ध्यान के माध्यम से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कर सकते हैं एवं ईश्वर से दिल से किस प्रकार से हम जुड़े तनाव से किस प्रकार से हम मुक्ति पाएं क्रोध पर किस प्रकार से हम काबू पाए इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही ध्यान से बताया गया।
आज सेक्टर धुंधड़का के अंतिम 2 गांव लसुड़ावन और भाटरेवास में ध्यान योग शिविर का समापन हुआ इस दौरान गोपाल गुजरिया के द्वारा उदयपुर से पधारे प्रशिक्षकों का स्वागत किया गया इस दौरान लसुड़ावन के पूर्व सरपंच ईश्वरलाल धनगर भाटरेवास के वर्तमान सरपंच साहब एवं प्रस्फुटन के सचिव धर्मेंद्र सिंह जी वह सेक्टर की नवअंकुर के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर और सचिव शिवराज सिंह राठौर एवं गांव के समाजजन समापन के दौरान उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर सेक्टर समन्वयक रघुवीर सिंह राठौड़ ने उदयपुर से पधारे दोनों प्रशिक्षक एवं गांव से पधारे सभी व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रघुवीरसिंह राठौर
=======================
सैकड़ों बच्चों एवं अभिभावकों ने धर्म के साथ लाइफ मैनेजमेंट व नई व पुरानी पीढ़ी में सामंजस्य बनाना सिखा
जेएसजी मेन के दो दिवसीय जैनत्व धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन हुआ
दो दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर के प्रथम दिवस परम पूज्य साध्वी श्री स्नेहझरा श्री जी म.सा. की निश्रा में 6 से 16 साल तक के लगभग 70 से 80 बच्चों ने भाग लिया महाराज श्री ने धर्म के साथ जैनत्व जीवन कैसे जिए इस पर बच्चों को जानकारी दी गई। दूसरे दिन बच्चों के (अभिभावकों) बड़े जनों (महिलाएं एवं पुरुष) के लिए धर्म के साथ लाइफ मैनेजमेंट-घर व समाज में नई व पुरानी पीढ़ी में कैसे सामंजस्य बिठाया जाए विषय पर परम पूज्य साध्वी स्नेहझराश्री जी म.सा.ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से शिविर में उपस्थित लगभग 280 से 300 महिलाएं एवं पुरुषों को समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, रूपचांद आराधना भवन प्रमुख दिलीप डांगी व ग्रुप परिवार से स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर रूपचांद आराधना भवन के प्रमुख दिलीप डांगी द्वारा अपने उद्बोधन में जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा इस दो दिवसीय संस्कार शिविर आयोजन की प्रशंसा की गई एवं आम जनों से यह अपील की गई कि इस प्रकार के शिविर आयोजन से बच्चों में धर्म के प्रति जानकारियां प्राप्त होती हैं बच्चे संस्कारित होते हैं समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित होते रहना चाहिए।
जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर अध्यक्ष अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने अपने उद्बोधन में बताया कि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्य प्रदेश रीजन द्वारा मई माह में पूरे प्रदेश में जैन धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है रीजन के इसी निर्देश का पालन करते हुए जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा दो दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में साध्वी स्नेहझरा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त हुआ। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर परिवार की तरफ से साध्वी श्री महाराज साहब के चरणों में कोटि वंदन करता हूं एवं रूप चांद आराधना भवन श्री संघ का धन्यवाद करता हूं कि आपने हमें यह शिविर आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की हमें अपने ग्रुप के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठजनों का भरपूर सहयोग मिला।
शिविर समापन के अवसर पर ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कॉर्डिनेटर कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष उज्जवल मेहता, उपाध्यक्ष कमलेश मारू सह सचिव गौरव सुराणा कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, वीरेंद्र कुदार, संजय दोशी, दिलीप डांगी, संजय चौधरी, प्रमोद जैन, सुनील जैन, आदि कई ग्रुप परिवार एवं समाज जन उपस्थित थे। आभार ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी ने व्यक्त किया। अंत में बच्चों को गिफ्ट व बड़ों को प्रभावना वितरित किया गए।
संजय जैन श्वेता
शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत एनडी वैष्णव जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल भीरमा, मदन लाल गुप्ता ,बोलिया,कैलाश चंद्र मेरोठा आदि ने उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया ।
वही शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव,जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पंड्या ,जिला सचिव कमल कुमार राठौर ,महेश कुमार भंडारी आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह एवं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संरक्षक संस्थापक पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा से पुरानी पेंशन योजना नियुक्ति दिनांक से वेतनमान अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की l जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि 5 सूत्रीय फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस चुनाव में जाएगी और उसमें पांचवा सूत्र पुरानी पेंशन का ही है । कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली ही मीटिंग में पुरानी पेंशन लागू करने के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे इनके साथ ही नियुक्ति दिनांक से मूल वेतन । सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को मेडिकल सहायता राशि एवं 500 में महिलाओं की तरह तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी गैस सिलेंडर प्रदान किए जाए । इन सभी बिंदुओं को विस्तृत चर्चा कर वजन पत्र में इन मांगों को सम्मिलित यह जाने का वचन दिया ।
सिंगल यूज प्लास्टिक के अंदर जो रसायन होते हैं, उनका इंसान और पर्यावरण के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। प्लास्टिक की वजह से मिट्टी का कटाव काफी होता है। इसके अंदर का केमिकल बारिश के पानी के साथ जलाशयों में जाता है, जो काफी खतरनाक है।
प्रोफेसर तोसिफ नागौरी अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को यह बताया कि Single use plastic का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए बहुत हानिकारक है। जल निकायों में समुद्री जलीय जंतु अपने भोजन के साथ प्लास्टिक के कणों का सेवन करते हैं। प्लास्टिक को पचाया नहीं जा सकता है और इस तरह यह उनकी आंत में फंस जाता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
ऐसे प्लास्टिक आमतौर पर मिट्टी के भीतर जाकर दफन हो जाते हैं। कई सालों बाद ये छोटे छोटे कणों में विघटित होने लगते हैं। इस दौरान प्लास्टिक काफी जहरीले रसायन छोड़ते हैं। इस कारण ये पानी और भोजन की आपूर्ति के साथ हमारे शरीर के अंदर आ जाते हैं। कैंसर जैसी भयानक बीमारी उनके द्वारा हो सकती है
एनएसएस जिला संगठन प्रभारी डॉ. के. एल. सूर्यवंशी अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक विश्वव्यापी समस्या है जिसका समाधान हम सबको मिलकर ही करना पड़ेगा और इसका किसी प्रकार से उपयोग ना करके इस समस्या को हल किया जा सकता है!
डॉ. अनिल आर्य द्वारा विद्यार्थियों को यह बताया गया कि देश में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की चीजों को बनाने, बेचने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लग गई है। इस पाबंदी का मतलब इन चीजों को बनाना, आयात करना, जमा करना, डिस्ट्रिब्यूशन, सेल, इस्तेमाल करने पर रोक है। प्रो. रितु शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रो.खुशबू मंडोवरा, प्रो संतोष कुमार शर्मा सहित प्राणिकी विभाग बायोटेक एवं माइक्रोबायोलॉजी के निम्न प्राध्यापक प्रो.गौतम मेघवाल, डॉ. शिखा ओझा, प्रो.रितु शर्मा,प्रो. ज्योति पवार, प्रो. हिमांशी राय गौड़, प्रो. प्रकाश दास,प्रो. चीना मिंडा, प्रो कुंदन माली, श्रीमती मनीषा कोठारी, श्री अशोक नागौरे समेत महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें ।
जनसुनवाईं में आज 74 आवेदन आयें
मंदसौर 23 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 74 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
सभी विभाग जनसेवा निराकरण का प्रस्ताव भेजें : कलेक्टर
जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 में प्राप्त होने वाली शिकायतों, उनके समाधान के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित समाधान करें। ऐसे विभाग जिनके पास सबसे अधिक लंबित शिकायत हैं तथा लंबे समय से निराकरण नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा। वेतन काटने के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी को भी निर्देशित किया।
===========================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में 1 हजार 658 आवेदनों का निराकरण किया गया
मंदसौर 23 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 22 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 15 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 1 हजार 630 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 66 हजार 643 आवेदन प्राप्त हुए एवं 60 हजार 608 आवेदनों का निराकरण किया गया। 22 मई को सभी शिविरों में देर शाम तक 1 हजार 658 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
===========================
नारायणगढ मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 23 मई 23/ नारायणगढ़ नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 गांधी चौराहे के पास किया गया। जिसमें शासकीय विभागों मे आम नागरिको को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनका शत प्रतिशत निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अभियान के दौरान नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाकर फीडबैक लिया गया। गिला एवं सूखा कचरा घर पर ही अलग अलग करके कचरा वाहन मे डाले। बाजार जाते समय कपड़े की थैली साथ लेकर जाए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करे।
============================
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
इंदौर से शिरडी हवाई जहाज से जा रहे तीर्थ दर्शन यात्रियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीं शुभकामनाएं
मंदसौर 23 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई जहाज द्वारा इंदौर से शिर्डी जा रहे आगर मालवा के 32 तीर्थ यात्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई जहाज द्वारा श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करवाने वाला मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है। इंदौर से शिरडी हवाई जहाज द्वारा जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया था। अब मध्य प्रदेश सरकार ने योजना में नए आयाम जोड़े हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का मानना है कि चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन की एक बड़ी इच्छा होती है तीर्थ दर्शन। भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक है। मध्य प्रदेश सरकार रेल यात्रा द्वारा तीर्थ दर्शन करवाती थी। अब हवाई जहाज से यात्री विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर तीर्थयात्रियों के रवाना होने के अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
==============================
31 दिसम्बर 2022 तक की सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
गरीब रहवासियों से नहीं लिया जायेगा विकास शुल्क
अब अवैध कॉलोनी कटी तो जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी
मुख्यमंत्री ने अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण एवं अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम में की घोषणा
मंदसौर 23 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 दिसंबर 2022 तक निर्मित सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध की जायेंगी। इन कॉलोनियों में विकास के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। अधो-संरचना से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ की जाएंगी। पानी और बिजली के साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेंगी। इन कॉलोनियों के गरीब रहवासियों से विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा। जो मकान जिस रूप में बने हैं उन्हें उसी रूप में स्वीकार कर अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब अगर अवैध कॉलोनी कटी तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें। अवैध कॉलोनी बननी ही नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणाएँ मुख्यमंत्री निवास में अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण और नागरिक अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम में की। कार्यक्रम कन्या-पूजन के साथ शुरू हुआ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी आसान बनाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए आवश्यक निर्देश नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिए। अब वैध की गई कॉलोनियों के नागरिकों को बैंक ऋण मिल सकेगा। विकास के लिए विधायक एवं सांसद निधि की राशि दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में रहवासी संघ भी बनाए जाएँ। कॉलोनियाँ स्वच्छता में पीछे न रहें, इस मंशा के साथ जन अभियान प्रारंभ होना चाहिए। मकान बन जाने के बाद संपूर्ण वातावरण स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है। स्वच्छता और सफाई पर सभी नागरिक ध्यान रखें।
नगरीय निकाय रहवासी संघ को आवश्यक सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। यहाँ रहवासी संघों को सभी नगरीय निकाय आवश्यक सहयोग करें। कॉलोनियों को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर सबसे सुंदर होता है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि जीवन में अपना एक मकान जरूर हो। रोटी, कपड़ा और मकान जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। मकान के बिना जिंदगी नहीं काटी जा सकती। मकान ईंट-गारे का भवन नहीं, एक पवित्र मंदिर होता है। मकान हमारे बच्चों के लिए सपनों का घर होता है। भारतीय संस्कृति में यह माना जाता है कि अपनी संतान के लिए मकान बनाना आवश्यक है। शहरों में निम्न मध्यमवर्गीय परिवार, कामकाज के लिए और बच्चों की पढ़ाई के लिए आने वाले लोग रहते हैं। उनका अपना मकान हो, ऐसी इच्छा होती है। जिंदगी भर की पूँजी मकान में पाई-पाई जोड़ कर लगाई जाती है। कई बार ऐसे भू-खंड ले लेते हैं जो अनाधिकृत होते हैं। उस पर मकान निर्मित हो जाने के बाद उसके अवैध होने की जानकारी मिलती है। यह नागरिकों के साथ न्याय नहीं है। अनाधिकृत होने के कलंक को मिटाना है। अपना आशियाना बनाना अवैध नहीं है। राज्य सरकार ग्रामों में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना संचालित कर रही है। शहरों में भी वर्षों पुराने पट्टाधारियों को मालिक बनाया जा रहा है। इसी तरह जीवन भर परिश्रम से अपनी अर्जित कमाई लगा कर मकान बनाने वालों को अनाधिकृत नहीं मान सकते। कॉलोनाइजर गड़बड़ न करें, इस पर भी नियंत्रण आवश्यक है।
शहरों में गरीबों को मिलेगा 5 रूपये में भोजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काम-काज के लिए शहर आने वाले गरीबों को दीनदयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाये। प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये लेकिन इसमें संतुलन रखें। ठेले वालों की रोजी-रोटी पर संकट नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ नागरिकों को प्रतीक स्वरूप अनुज्ञा प्रमाण-पत्र प्रदान किए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी 31 दिसम्बर 2016 तक की 6077 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अगर 31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय लिया जाये तो अतिरिक्त रूप से 2500 कॉलोनियों के रहवासी लाभांवित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में बने ऐसे मकान जो कंपाउंडिंग की सीमा में आ रहे हैं, उनके नक्शे पास किये जाये। श्री सिंह ने कहा कि गरीब रहवासियों से विकास शुल्क लेने का प्रावधान समाप्त किया जाये तो इससे लाखों गरीब लाभान्वित होंगे। इन कॉलोनियों के नक्शे पास करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाये, तो सुविधा होगी। श्री सिंह ने कहा कि अब रहवासियों को समस्त भवन अनुज्ञा, अनुमतियाँ एवं बैंक लोन की पात्रता भी मिल सकेगी। नियमित योजनाओं जैसे अमृत योजना, अधो-संरचना मद तथा सांसद एवं विधायक निधि आदि से विकास कार्य हो सकेंगे। पेयजल, सीवर और विद्युत के वैध कनेक्शन दिये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज का कार्यक्रम लगभग 20 लाख परिवारों को रोशनी और सम्मान देने का है। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें अब सभी जरूरी सुविधाएँ मिलेगी।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने कहा है कि 6 हजार 77 पात्र कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। इनमें से 1662 कॉलोनियों के अभिन्यास का प्रारंभिक प्रकाशन, 1336 कॉलोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन और 1122 कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा देने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। आज 500 भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। सभी पात्र कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जायेगी। सभी जिलों में कार्यक्रम किये गये। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगरीय निकायों में किया गया। नगर पालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, पार्षद, जन-प्रतिनिधि, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास श्री भरत यादव एवं वैध हुई कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित थे।
==============================
31 दिसम्बर 2022 तक की सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
गरीब रहवासियों से नहीं लिया जायेगा विकास शुल्क
अब अवैध कॉलोनी कटी तो जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी
मुख्यमंत्री ने अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण एवं अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम में की घोषणा
मंदसौर 23 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 दिसंबर 2022 तक निर्मित सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध की जायेंगी। इन कॉलोनियों में विकास के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। अधो-संरचना से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ की जाएंगी। पानी और बिजली के साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेंगी। इन कॉलोनियों के गरीब रहवासियों से विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा। जो मकान जिस रूप में बने हैं उन्हें उसी रूप में स्वीकार कर अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब अगर अवैध कॉलोनी कटी तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें। अवैध कॉलोनी बननी ही नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणाएँ मुख्यमंत्री निवास में अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण और नागरिक अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम में की। कार्यक्रम कन्या-पूजन के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी आसान बनाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए आवश्यक निर्देश नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिए। अब वैध की गई कॉलोनियों के नागरिकों को बैंक ऋण मिल सकेगा। विकास के लिए विधायक एवं सांसद निधि की राशि दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में रहवासी संघ भी बनाए जाएँ। कॉलोनियाँ स्वच्छता में पीछे न रहें, इस मंशा के साथ जन अभियान प्रारंभ होना चाहिए। मकान बन जाने के बाद संपूर्ण वातावरण स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है। स्वच्छता और सफाई पर सभी नागरिक ध्यान रखें।
नगरीय निकाय रहवासी संघ को आवश्यक सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। यहाँ रहवासी संघों को सभी नगरीय निकाय आवश्यक सहयोग करें। कॉलोनियों को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर सबसे सुंदर होता है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि जीवन में अपना एक मकान जरूर हो। रोटी, कपड़ा और मकान जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। मकान के बिना जिंदगी नहीं काटी जा सकती। मकान ईंट-गारे का भवन नहीं, एक पवित्र मंदिर होता है। मकान हमारे बच्चों के लिए सपनों का घर होता है। भारतीय संस्कृति में यह माना जाता है कि अपनी संतान के लिए मकान बनाना आवश्यक है। शहरों में निम्न मध्यमवर्गीय परिवार, कामकाज के लिए और बच्चों की पढ़ाई के लिए आने वाले लोग रहते हैं। उनका अपना मकान हो, ऐसी इच्छा होती है। जिंदगी भर की पूँजी मकान में पाई-पाई जोड़ कर लगाई जाती है। कई बार ऐसे भू-खंड ले लेते हैं जो अनाधिकृत होते हैं। उस पर मकान निर्मित हो जाने के बाद उसके अवैध होने की जानकारी मिलती है। यह नागरिकों के साथ न्याय नहीं है। अनाधिकृत होने के कलंक को मिटाना है। अपना आशियाना बनाना अवैध नहीं है। राज्य सरकार ग्रामों में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना संचालित कर रही है। शहरों में भी वर्षों पुराने पट्टाधारियों को मालिक बनाया जा रहा है। इसी तरह जीवन भर परिश्रम से अपनी अर्जित कमाई लगा कर मकान बनाने वालों को अनाधिकृत नहीं मान सकते। कॉलोनाइजर गड़बड़ न करें, इस पर भी नियंत्रण आवश्यक है।
शहरों में गरीबों को मिलेगा 5 रूपये में भोजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काम-काज के लिए शहर आने वाले गरीबों को दीनदयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाये। प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये लेकिन इसमें संतुलन रखें। ठेले वालों की रोजी-रोटी पर संकट नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ नागरिकों को प्रतीक स्वरूप अनुज्ञा प्रमाण-पत्र प्रदान किए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी 31 दिसम्बर 2016 तक की 6077 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अगर 31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय लिया जाये तो अतिरिक्त रूप से 2500 कॉलोनियों के रहवासी लाभांवित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में बने ऐसे मकान जो कंपाउंडिंग की सीमा में आ रहे हैं, उनके नक्शे पास किये जाये। श्री सिंह ने कहा कि गरीब रहवासियों से विकास शुल्क लेने का प्रावधान समाप्त किया जाये तो इससे लाखों गरीब लाभान्वित होंगे। इन कॉलोनियों के नक्शे पास करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाये, तो सुविधा होगी। श्री सिंह ने कहा कि अब रहवासियों को समस्त भवन अनुज्ञा, अनुमतियाँ एवं बैंक लोन की पात्रता भी मिल सकेगी। नियमित योजनाओं जैसे अमृत योजना, अधो-संरचना मद तथा सांसद एवं विधायक निधि आदि से विकास कार्य हो सकेंगे। पेयजल, सीवर और विद्युत के वैध कनेक्शन दिये जायेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज का कार्यक्रम लगभग 20 लाख परिवारों को रोशनी और सम्मान देने का है। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें अब सभी जरूरी सुविधाएँ मिलेगी।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने कहा है कि 6 हजार 77 पात्र कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। इनमें से 1662 कॉलोनियों के अभिन्यास का प्रारंभिक प्रकाशन, 1336 कॉलोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन और 1122 कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा देने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। आज 500 भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। सभी पात्र कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जायेगी। सभी जिलों में कार्यक्रम किये गये। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगरीय निकायों में किया गया। नगर पालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, पार्षद, जन-प्रतिनिधि, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास श्री भरत यादव एवं वैध हुई कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित थे।
=========================
वित्तमंत्री देवड़ा की विधानसभा में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित !