सुवासरामंदसौर जिला

नगर परिषद के सफाई कर्मचारीयो का अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा, आठ महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज 

****************************

सुवासरा – नगर परिषद के सफाई कर्मचारीयो का अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। सोमवार को कर्मचारियों की हड़ताल के चलते परिषद ने नगर में सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी। क्योंकि नगर में सोमवार को एक सामाजिक कार्यक्रम का जुलूस निकलने वाला था। जिसके तहत सुबह 10 बजे गणेश चोक पर दो महिलाएं सफाई कार्य कर रही थी। कुछ समय बाद परिषद के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाए गणेश चोक पर पहुंच गई और सफाई कर रही महिलाओं से झाडू छीनकर धक्का मुक्की करने लगी। विवाद बड़ने पर एसडीओपी निकिता सिंह और थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय मौके पर पहुंचे। और सफाई कर्मचारी महिलाओं को समझाया जिसके बाद महिलाए वहां से हटी। और चौराहे पर जमा गंदगी और कचरे को साफ किया।इस दौरान सफाई कर्मचारी महिलाओं ने अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम परिहार को अपशब्द भी कहे।

इससे पहले सुबह मंत्री हरदीप सिंह डंग से भी कर्मचारी मिलने पहुंचे थे। लेकिन नाराज मंत्री ने सफाई कर्मचारियों से कहा की यह सब ठीक नही है हड़ताल खत्म करो और काम पर लौटो। लेकिन कर्मचारी वापस सभा चोक पर धरने पर बैठ गए।

उधर सी एम ओ संजय सिंह राठौर ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में परिषद की आठ महिला सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया। तीन दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगर में गंदगी और मच्छरों से आमजन परेशान है। लेकिन परिषद के जिम्मेदार अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए।

इन महिलाओं के खिलाफ हुआ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज- 1) मुन्ना बाई पति जीवन लोठ 2) राधा बाई पति महेश पथरोड , 3) रेखा बाई पति पप्पूलाल पथरोड , 4)संगीता बाई पति रामप्रसाद लोठ , 5)सोहन बाई पति मोहनलाल पथरोड , 6) अन्नू बाई पति लालूराम पथरोड , 7) राजी बाई पति नन्दलाल पथरोड , 8) तारा बाई पति प्रभुलाल पथरोड

इनका कहना-

वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आगे की कार्यवाई की जावेगी

संजयसिंह राठौर सीएमओ नगर परिषद सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
23:20