
कोटा- भवानीमंडी में मंगलवार को एक बाइक बंद रेलवे फाटक से टकरा गई , घटना के बाद आरपीएफ ने बाइक चालक रमेश चंद पुत्र सत्यनारायण कुंडला प्रताप थाना सुनेल को गिरफ्तार कर लिया_
आरपीएफ ने बताया कि रमेश बंद फाटक के दौरान भी बूम के नीचे से जबरन अपनी बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था , इस कोशिश में बाइक बूम से टकरा गई , इस टक्कर से बूम क्षतिग्रस्त हो गया , बूम क्षतिग्रस्त होने पर सिग्नल आने बंद हो गए , इसके चलते मौके पर पहुंची ट्रेन लाल सिग्नल देखकर खड़ी हो गई
बाद में बूम को सही करने पर सिग्नल व्यवस्था ठीक हुई , इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ , सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक जप्त कर रमेश को गिरफ्तार कर लिया